बलौदा बाजार

खबर का असर: एक ही दिन में पीएचसी भवन के अधूरे काम पूरे, शाम को ओपीडी खोलकर मरीजों का इलाज
29-Dec-2024 6:13 PM
खबर का असर: एक ही दिन में पीएचसी भवन के अधूरे काम पूरे, शाम को ओपीडी खोलकर मरीजों का इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 दिसंबर। बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के संडी के अधूरे अस्पताल भवन के लोकार्पण की ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। कलेक्टर दीपक सोनी ने इससे संबंधित प्रकाशित खबर को संज्ञान लेते नए अस्पताल भवन में शाम तक ओपीडी सेवा शुरू करने की डेटलाइन दे दी। जिसके बाद पूरे विभाग में हडक़ंप मच गया।

शाम तक अस्पताल भवन को दुरुस्त करने और सामान शिफ्ट कर ओपीडी प्रारंभ करने के कलेक्टर के आदेश के बाद आदेश अधीनस्थ अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और सुबह से ही दर्जनों वाहनों में अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार संडी के नए भवन पहुंचे, जहां पर नये तहसीलदार पंकज बघेल ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो भवन की स्थिति देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए और तुरंत लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार के ठेकेदार सभी इंजीनियर और बीएमओ को भवन की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद करीब दो दर्जन मजदूरों ने अस्पताल को दुरुस्त करने में दिनभर जुटे रहे। अस्पताल में पर्याप्त पानी नहीं होने से लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार ने देर रात तक अस्पताल के नए बोर खनन कराया, जिसमें पानी निकालने की पुष्टि की गई है।

कमरों में नेम प्लेट लगाई गई

वहीं स्वास्थ्य विभाग को बिल्डिंग हैंडओवर होते ही कमरों में नेम प्लेट लगाई गई और अस्पताल को शिफ्ट कर दवाई वितरण चैंबर ओपीडी वेटिंग रूम आदि कमरों में नामपट्टी लगाई गई।

सीमेंट बोरियां जब्त

नायब तहसीलदार पंकज बघेल ने सुबह पहुंचते ही पीएचसी के अंदर रखे 208 बोरी सीमेंट को जब्त किया और पंचायत के सुपुर्द कर दिया। वहीं अस्पताल की खिड़कियों के टूटे शीशे, खुले चैंबर और परिसर में पड़े कूड़े ईंट गिट्टी को हटावाया। खुले बोरवेल में नया पंप डालकर पानी की आपूर्ति शुरू की गई और पूरे अस्पताल की सफाई कराई गई। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर ही ईई लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार और जिला चिकित्सालय अधिकारी भी संडी पहुंचे और सुबह से शाम तक रुक-रुक कर भवन की कमियों को दूर करने में लग रहे।

कलेक्टर को दे रहे रिपोर्ट-नायब तहसीलदार

वहीं नायब तहसीलदार पंकज बघेल ने बताया कि अस्पताल भवन को दुरुस्त कर स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है। शाम को नए भवन में ओपीडी भी शुरू हो गई है। उक्त मामले में रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को भेजी जा रही है।

शाम को मरीजों का इलाज

कलेक्टर दीपक सोनी के कड़े निर्देश के बाद त्वरित कार्यवाही के चलते देर शाम तक अस्पताल का सारा सामान नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद ओपीडी सेवाएं भी शुरू कर दी गई, जहां डॉक्टर बीएस ध्रुव ने शाम को आधा दर्जन से अधिक मरीजों का उपचार भी किया गया, वहीं इस पूरे मामले की कलेक्टर को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है।

स्वास्थ्य विभाग को नहीं थी लोकार्पण की जानकारी

चौंकाने वाली बात यह रही कि स्वास्थ्य विभाग को भवन लोकार्पण की जानकारी ही नहीं थी। अस्पताल पहुंचे  सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि भवन का लोकार्पण किया गया है।

लापरवाही उजागर

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार की लापरवाही के कारण भवन में कमियां थीं, वहीं अस्पताल के अंदर सीमेंट बोरियों पड़ी थी। खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे, बोर में पंप नहीं था, अस्पताल में पानी की सप्लाई नहीं थी।

परिसर में कूड़ा फैला हुआ था, सारे चेंबर के ढक्कन गायब थे जिससे अस्पताल भवन काम और कबाड़ ज्यादा लग रहा था।


अन्य पोस्ट