हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण महा अभियान के लिए लोगों में उत्साह, सुबह से टीकाकरण केंद्रों में लगी लंबी कतारें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण महा अभियान ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम की है। अभियान के तहत एक ही दिन में 1 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। लोग बुधवार को बड़े उत्साह एवं बाजे गाजे के साथ टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोविड का टीका लगाकर अपने सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाए। साथ ही अपने एव अपनों की सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिए।
टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह देखने लायक था। सुबह 7 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होना था पर लोगों में उत्साह इतना था कि सुबह 6.30 बजे ही ग्राम आमाकोनी निवासी गैन्दू राम साहू ने ग्राम रानी जरौद टीकाकरण पहुंचकर जिला का पहला टीका अपने दूसरे डोज के रूप में लगाया।
जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 8 बजे तक 1 लाख 6 हजार 10 लोगों ने टीका लगा लिया था। रिपोर्ट के अनुसार विकासखंड बलौदाबाजार में 14 हजार 577 भाटापारा 19 हजार 163, बिलाईगढ़ 15 हजार 947 पलारी 15 हजार 356 कसडोल 21 हजार 729 एवं सिमगा 19 हजार 238 में लोगों ने टीका लगवा लिया है, जो अंतिम रिपोर्ट आते तक और बढऩे की उम्मीद है। इसके साथ ही जिला प्रशासन अपने निर्धारित लक्ष्य को जनभागीदारी एवं जन आंदोलन से छू पाया।
एक ओर जहां मैदानी स्तर में लोग डटे हुए थे, दूसरी वही दूसरी ओर सुबह से सोशल मीडिया में भी बलौदाबाजार भाटापारा कोविड टीकाकरण महाअभियान छाया रहा। लोग बड़ी संख्या में अपने-अपने फोटो टीकाकरण का भेजते रहें।
ग्राम कटगी निवासी रूप राम पैंकरा ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसा आज कोई तिहार हो। गांव-गांव में मितानिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंच सरपंच पंचायत एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी भी घर-घर दस्तक देकर उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुंचा में मदद कर रहे थे। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर कोविड टीकाकरण के संबंध में जागरूकता चला रहें।
चुनाव की तरह टीकाकरण केंद्रों में लंबी लंबी लाइने सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। चुनाव की तरह जनप्रतिनिधियों ने अपने गोद लिए हुए गांवों एवं शहरों के टीकाकरण केंद्रों के बाहर डेरा जमाएं हुए नजर आए।
विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने गांव-गांव पहुंचकर टीकाकरण के प्रति उत्साह जगाया। उसी तरह जिला अधिकारियों ने भी दिन भर घूम-घूम कर सेंटरों का निरीक्षण करते रहे।
इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार नगर के सष्टि मंदिर टीकाकरण केंद्र, छुइहया, कुकुरदी, अर्जुनी भाटापारा में दतरेगी, माता देवालय वार्ड, गरीब दास टीकाकरण केंद्र पलारी नगर में सतनाम भवन, ग्राम धमनी, लवन, कसडोल अंतर्गत ग्राम छरछेद, पीसीद, कटगी, बरपाली का निरीक्षण कर जायजा एवं लोगों का उत्साह बढ़ाएं। इसी तरह अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ ने बिलाईगढ़ पंचायतों का जायजा लिया।
टीकाकरण के साथ स्वास्थ्य शिविर
पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धमनी में आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी मरीजों का ब्ल्डप्रेशर, ग्लूकोज लेवल की जांच कर दवाई वितरण किया गया। साथ ही सभी को काढ़ा भी पिलाया गया। इस मौके पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने स्वयं अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
टीका खत्म तो दूसरे सेंटर भेजकर करवाया टीका
टीकाकरण के दौरान कसडोल विकासखंड अन्तर्गत ग्राम बरपाली में 5 व्यक्तियों का टीका बचा था। जबकि अस्पताल में वैक्सिन खत्म हो गया है। इस पर मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा ने अपनी पायलेटिंग गाड़ी से 5 व्यक्तियों को गिधौरी पहुंचाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करवाया।
84 साल की महिला ने टीकाकरण केंद्र पहुंच कर लगवाया वैक्सीन
कोरोना महामारी के तीसरे लहर को देखते हुए बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने बुधवार को टीकाकरण महा अभियान कार्यक्रम कर पूरे जिले में हर घर दस्तक अभियान चलाकर लोंगों को टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर कर रहे है। जिसके चलते पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम संडी निवासी 84 वर्ष बुजुर्ग महिला सरोजनी अग्रवाल खुद चलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आकर कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई।
बुजुर्ग महिला के हौसले की सराहना करते हुए टीकाकरण केंद्र के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने बुजुर्ग महिला को श्रीफल और साल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही चौहान ने बुजुर्ग महिला के हौसला की सराहना करते हुए लोगों को अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। जिसमें हम सब लोग को बढ़चढ़ कर आज के इस टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाना है।
इस मौके पर ग्राम मुड़पार संडी के सरपंच मुरली साहू, सचिव राजेश साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.सतीश नायक, मनोज बंजारे, संदीप सुरतांगे, शैलेन्द्र मिश्रा एवं शिक्षक, मितानीन, नर्स स्टॉप आदि लोग उपस्थित रहें।