बलौदा बाजार

सद्भभावन फुटबॉल मैच: प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 4-1 से हराया
16-Aug-2022 3:54 PM
सद्भभावन फुटबॉल मैच: प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 4-1 से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  जिला प्रशासन द्वारा आज सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें प्रशासन इलेवन की टीम ने पत्रकार इलेवन की टीम को 4 -1 से पराजित कर दिया।

प्रशासन इलेवन टीम की अगवाई कलेक्टर रजत बंसल जबकि पत्रकार इलेवन की टीम अगवाई वरिष्ठ पत्रकार नीरज वाजपेयी कर रहे थे। मैच में पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर मैदान लिया, पर कलेक्टर रजत बंसल की कुशल रणनीति ने पत्रकारों के रक्षा कवच को तोड़ दी। उनके खिलाड़ी एडिशनल एसपी पिताम्बर पटेल ने शॉट ने पत्रकारों को खूब छकाया।

इस दौरान डीएसपी सिदार्थ बघेल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर सब का दिल जीता। बरसते पानी के बीच बेहद खुशनुमा मौहाल में हंसी-मजाक के साथ मैच का आयोजन किया गया। दर्शकों ने खूब मैच का आनंद लिया। बरसते पानी के बीच सभी खिलाड़ी कीचड़ से लथपथ थे। कलेक्टर रजत बंसल ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देतें हुए आपसी भाई चारे का संदेश दिया।

इस दौरान दोनों टीम को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत भी किया गया। उक्त मैच में प्रशासन इलेवन की तरफ से अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,डीएसपी  सिदार्थ बघेल,एसडीएम बजरंग दुबे तहसीलदार बलराम तंबोली,प्रति बंछोर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी गण उसी तरह पत्रकार इलेवन से कैलाश जायसवाल,अरविंद मिश्रा,आनंद वाकड़े,ओम जायसवाल, योगेश यादव, मुकेश, दिलीप महेश्वरी, प्रदीप महेश्वरी,चतुरमूर्ति वर्मा,चरण भारती,मुकेश कुर्रे सहित अन्य गणमान्य पत्रकार साथी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट