बलौदा बाजार

शराब तस्कर कार सहित पकड़ाया
21-Aug-2022 6:15 PM
शराब तस्कर कार सहित पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त।
  पुलिस ने शराब तस्कर को कार समेत गिरफ्तार किया है। 
कोतवाली टी आई यदुमणी सिदार  के अनुसार गत दिवस मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जैन मंदिर के सामने रामसागरा तालाब पास में एक सफेद रंग के वैगन आर कार क्रमांक ष्टत्र 10 ्रङ्घ 2221 में भारी मात्रा में बिक्री हेतु अवैध शराब परिवहन कर ले जाने वाला है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया आरोपी कार क्र. ष्टत्र 10 ्रङ्घ 2221 जैन मंदिर के सामने रामसागरा तालाब पार में शराब लोड कर जाने वाला था की घेराबंदी का कार को रोका गया, कार के अंदर बैठे व्यक्ति को पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश कुमार टण्डन  उम्र 24 साल सा. दशरमा रोड वार्ड क्र. 11 बलौदाबाजार बाजार का होना बताया

पुलिस  ने कार को चेक करने पर कार के डिक्की में 1 नीले रंग का राजश्री लिखा बैग जिसमें 150 नग देशी प्लेन मंदिरा प्रत्येक में 180 रूरु भरी सीलबंद कुल 27 बल्क लीटर कीमत 12000 रूपये तथा एक मटमैला रंग का फिल्टर वाला बैग जिसमें 150 नग पाव देशी मंदिरा मशाला प्रत्येक में 180 रूरु भरी सीलबंद कुल 300 पौवा, 27 बल्क ली। 

कीमत 16500 रूपये कुल जुमला 54 बल्क लीटर जुमला किमती 28500 रूपये एवं एक नग वैगन आर क्र. ष्टत्र 10 ्रङ्घ 2221 को जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 


अन्य पोस्ट