बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त। ग्राम पंचायत गिंदोला से तिल्दा मार्ग में जोगी डबरी के पास बनी पुलिया पांच दिनों की बारिश में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे लोगों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
2020 में भी इसी तरह आई बाढ़ की वजह से उक्त पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी। तत्कालीन कलेक्टर सुनील जैन को गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल व ग्रामीणों ने आवेदन दिया था जिस पर कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग ने उक्त स्थान का मरम्मत की थी व पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया गया था।
लोक निर्माण विभाग को भी पुलिया निर्माण के लिए पंचायत द्वारा आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक पुलिया निर्माण नहीं किया गया है। उक्त स्थान पर दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। गिंदोला तिल्दा मार्ग में बने पुलिया से ग्राम गिंदोला कारी तिल्दा तीनों गांवों के बरसात का पानी पास होता है। पुलिया छोटे होने के कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता परिणाम स्वरूप बाढ़ का पानी रोड के ऊपर से बहती है। जिसके चलते रोड क्षतिग्रस्त हो गई है।
वर्तमान में गिंदोला तिल्दा मार्ग जोगी डबरी के पास बने पुलिया के आस पास से सडक़ पूरी तरह से बह गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं जिसको लेकर गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल ने 16 अगस्त को लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार को आवेदन दिया है और तत्काल उक्त स्थान की मरम्मत व बरसात के बाद नए पुलिया (गोड़ा वाला) निर्माण की मांग की है।