बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 21 अगस्त। भटगॉव अन्र्तगत ग्राम धोबनीडीह के पुराना तालाब पार में जुआ खेलने वाले 8 आरोपियों को भटगांव पुलिस व सायबरसेल बलौदबाज़ार की संयुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से नगदी 69340/ रुपए एवं तास पत्ती जब्त किया गया। थाना भटगांव पुलिस एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबिर की सूचना पर ग्राम धोबनीडीह के पुराना तालाब पार में दबिश दी। यहां जुआ खेल रहे बलराम कश्यप बिर्रा थाना बिर्रा, महावीर साहू टाड़ापारा थाना बिलाईगढ़, राजेंद्र कुमार कुर्रे, जोगेसरा थाना सरसीवा, बजरंग साहू बिर्रा थाना बिर्रा, सुनील यादव सरसीवा थाना सरसीवा, दिलचंद साहू पंडरीपानी थाना बिलाईगढ़, कुंदन साहू सरसीवां थाना सरसीवा, सुरेंद्र कश्यप बिर्रा पकड़ाए। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 69340/रुपए व ताश पत्ती को मौके पर जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151 सीआरपीसी के तहत् की गई है।