‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकूल केन्द्र दहिकोंगा अन्तर्गत आने वाले पांच प्राथमिक शाला, दो माध्यमिक शाला एवं एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में दहिकोंगा सरपंच सनाय नेताम, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे, बुदरू राम सेठिया, भागेश्वरी मानिकपुरी, प्रीति सेन, ग्राम पुजारी फरसराम बघेल, प्रबंधन समिति सदस्य पनेश्वरी पटेल, समली मरावी, संकुल प्राचार्य टी. पी. जोशी, संकुल समन्वयक अश्वन दीवान, व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह सहित संकुल केंद्र के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। प्रवेश उत्सव के दौरान मालती ध्रुव एवं देशवती कौशिक के मार्गदर्शन में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्वागत नृत्य आदि विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सरपंच दहिकोंगा सनाय नेताम ने कहा कि जब बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे, इसलिए पढ़ाई अत्यंत आवश्यक है।
जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है, हम सभी पालकों को अपने बच्चों के प्रति सजगता रखते हुए शिक्षा के प्रति उन्हें प्रेरित करना चाहिए।
संकुल प्राचार्य टी पी जोशी ने कहा कि शासन के द्वारा संकुल केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है जिससे संकुल केंद्र दहिकोंगा अंतर्गत सीमित संख्या में विद्यालय सम्मिलित की गई है । जिससे शिक्षा की गुणवत्ता एवं शालाओं की सतत निगरानी की जा सके।
प्रवेश उत्सव के दौरान कक्षा पहली, छठवीं में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश तथा कक्षा नवमीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम संचालन देववती कौशिक एवं आभार प्रदर्शन ऋषिदेव सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित संकूल केन्द्र के शिक्षक आसमान सोरी, श्रीमती आशा नेताम, सुश्री मालती ध्रुव, अमलेश बारले, कमलेश्वर कुमेटी, योगेश्वर सिन्हा, ज्योति देवांगन, हेमलाल देशमुख, रश्मि गिरी गोस्वामी, दशरथ लाल ध्रुव, देशवती कौशिक, ऋतु वर्मा, भारती शर्मा, ऋषिदेव सिंह, गीता नेताम, किरण वर्मा, ओमप्रकाश सेठिया, रविंद्र नेताम, ज्योति ध्रुव, वत्सला सलामे, चेतना पटेल, जब्बर सिंह डहरिया, गेंद लाल नायक, हेमलता सोरी, राजूराम पोयम, दिनेश्वरी पटेल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।