कोण्डागांव

ग्रामीणों, महिलाओं व युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
11-Nov-2022 3:58 PM
ग्रामीणों, महिलाओं व युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

कोण्डागांव, 11 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में लोककल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही छत्तीसगढिय़ा सरकार व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के शामपुर इलाके के शामपुर, बवई, सिवनी, करमरी, पखनाबेड़ा ग्राम के 50 से अधिक ग्रामीणों महिलाओं व युवाओं ने विधायक कार्यालय पहुंच मोहन मरकाम के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।

पीसीसी अध्यक्ष सह कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने सभी का स्वागत किया। कांग्रेसी गमछा पहनाकर मिठाई खिलाकर कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश कराया। नवप्रवेशी कांग्रेसियों ने कहा कि मोहन मरकाम नेता नहीं जनसेवक हैं, चाहे विधानसभा का कोई भी गांव हो कोई भी मोहल्ला हो उनके विकास की बयार से अछूता नहीं रहा है।


अन्य पोस्ट