‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 जुलाई। कोंडागांव पुलिस ने सराफा दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को एफआईआर के 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है, वहीं 5 फरार है। ओडिशा के जयपुर से आए 6 आरोपियों ने चोरी की थी।
पुलिस के अनुसार 5 जुलाई के दरम्यानी रात्रि को अज्ञात चोरों ने सीटीओ कॉलोनी फरसगांव स्थित उत्सव ज्वेलर्स में 10,000 रुपये नगदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने दुकान का ताला तोडक़र चोरी कर ले जाने की प्रार्थी उदित कुमार सोनी की रिपार्ट पर थाना फरसगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरसगांव पुलिस द्वारा साइबर सेल कोंडागॉव, फॉरेन्सिक टीम कांकेर के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के निरीक्षण एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अवलोकन से जानकारी प्राप्त हुई कि 6 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा हथियारों से लैस होकर दुकान का ताला तोडक़र सोने चांदी व नगदी रुपये चोरी कर फरार हुए हंै।
मामले में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन पर एक से अधिक व्यक्ति के द्वारा हथियारों से लैस होकर घटना को अंजाम देना पाए जाने पर धारा 382, 34 जोड़ी जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी पतासाजी के लिए विशेष योजना तैयार कर अलग अलग टीम गठित कर आरोपीगण की पतासाजी की गई। इस दौरान जगदलपुर से लेकर फरसगांव एवं केशकाल तक राष्ट्रीय राजमार्ग में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक किया गया।
आरोपीगण के अन्य राज्य के होने के आधार पर पुलिस की विशेष टीम लगातार संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही थी। थाना फरसगांव पुलिस द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार में फरसगांव नगर एवं आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रही थी। तलाशी अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति फरसगांव नगर से लगे जंगल में छिपे हुए हालत में दिखाई दिया जिसे पुलिस स्टाफ के द्वारा पकडक़र पूछताछ किया गया, प्रारंभिक पूछताछ में उक्त संदिग्ध व्यक्ति की संलिप्तता घटना में प्रतीत हुई जिसे तत्काल अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई।
पूछताछ में संदिग्ध आरोपी अपना नाम टी. मणिकांता उम्र 23 वर्ष निवासी न्यू स्ट्रीट , फिफ्थ लेन, जयपुर सिटी, जयपुर, जिला कोरापुट , ओडिशा बताया। जो अपने अन्य 5 साथियों के साथ आवश्यक तैयारी और प्लानिंग करके जयपुर ओडिशा से 5 जुलाई को दोपहर में फरसगांव आये और रात होने का इंतजार किये फिर रात में अपने प्लानिंग के अनुसार तहसील कार्यालय फरसगांव के सामने स्थित उत्सव ज्वेलर्स में चोरी की घटना किये है।
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उक्त दुकान से सोने और चांदी के गहने और कुछ नगदी पैसे चोरी किये है। चोरी के बाद पुलिस में पकड़े जाने के डर से सभी लोग चोरी के सामान को आपस मे बांट लिये थे। और वापस भागने की तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी का सायरन सुनाई दिया तो सभी घबराकर अलग अलग भाग निकले। अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है। आरोपी टी. मणिकांता के कब्जे से चोरी किये गए संपत्ति में से 3 जोड़ी चांदी का पायल एवं 2000 रुपये नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ एवं विवेचना में प्राप्त अन्य साक्ष्य के आधार पर फरार आरोपीगण की पतलाश की जा रही है जल्द ही सभी आरोपीगण की गिरफ्तारी कर चोरी की गई संपत्ति बरामद कर ली जाएगी।