‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 जुलाई। केशकाल विकासखंड अंतर्गत अड़ेंगा के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र नेताम शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नीरा ध्रुव, सतीश नाग, रोहित नाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम एवं शाला समिति के अध्यक्ष दुष्यंत राणा शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, पूजा अर्चना व राज्यगीत से हुआ, जहां मंचासीन सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप उद्बोधन भी दिया गया। तत्पश्चात विकासखंड के सभी नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर गणवेश, पाठ्य पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अनेक पौधे भी लगाए तथा पौधों की निगरानी हेतु छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारी दी गई। अंत में कक्षा नौवीं के नवप्रवेशी बालिकाओं को मुख्यमंत्री सरस्वती साइकल योजना अंतर्गत 32 साइकिल भी दिया गया।
इस दौरान सरपंचगण ओमप्रकाश माला सरपंच डोहलापारा, जागेश्वर मरकाम सरपंच एटेकोन्हाडी, धनराज नाग सरपंच ठाकुरपारा, उमेश मण्डावी सरपंच बांडापारा, हेमलाल नाग सरपंच निराछिंदली, बीइओ सी.एल मंडावी, एबीईओ मनोज दुबे, प्राचार्य नाथूराम मरापी, बीआरसी प्रकाश साहू, बीआरपी बलराम नाग, सीएसई भुनेश्वर यादव, राकेश सिवना, बंशीलाल कोर्राम समेत शिक्षा विभाग के अधिकारीगण संस्था के समस्त शिक्षकगण एवं स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।