‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 जनवरी। जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरसाबहार क्षेत्र से 10 गौ-वंश को ओडिशा की ओर तस्करी करने के लिए लिया जा रहा है। पुलिस ने 10 गौवंश समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद अभियान चलाया है। जिसमें आज भी तस्करों से मुक्त कराया 10 गौ-वंश, ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के कुल 61 प्रकरणों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 704 गौ-वंश तस्करी से बचाया गया है। गौ-तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के कुल 35 वाहन कीमती लगभग 3.50 करोड़ को जब्त किया जा चुका है। गौ-तस्करी में प्रयुक्त 16 वाहनों को राजसात कराया जा चुका है, शेष प्रक्रियाधीन है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ऑपरेशन शंखनाद चलाकर माह जनवरी 2024 से अब तक गौ तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 61 प्रकरणों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 704 नग गौवंश को तस्करी होने से बचाया गया है।
मंगलवार की सुबह में मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति ग्राम अम्बाकछार के पास 10 गौ-वंश को मारते-पीटते ओडिशा की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक भगत के नेतृत्व में टीम गठित कर आगामी कार्रवाई हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर गौ-तस्करी करते पप्पू यादव एवं प्रकाश यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 गौ-वंश को जब्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। आरोपियों का कृत्य पशु क्रूरता अधि. का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
जशपुर पुलिस द्वारा पूर्व में ऑपरेशन शंखनाद के प्रथम चरण में पशु तस्करी के लिये कुख्यात ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर ऑपरेशन चलाते हुये लगभग 125 अधि./कर्मचारियों द्वारा एक साथ प्रात: में गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया, पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई थी। दबिश देने के दौरान पुलिस टीम द्वारा 04 अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया, साथ ही गौ-तस्करी में संलिप्त कुल 10 तस्करों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त 09 पिकअप वाहन, 03 कार, 01 स्कार्पियो, 05 मोटर सायकल जब्त किया गया। तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। गिरफ्तार हुये आरोपियों के विरूद्ध अनेकों न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था।
ऑपरेशन शंखनाद के दूसरे चरण में 6 सितंबर 2024 की रात्रि में जशपुर पुलिस के लगभग 45 अधि./कर्मचारियों की टीम द्वारा जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम डडग़ांव में वृहद स्तर पर गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया, दबिश देने के दौरान पुलिस टीम को 15 गौ-वंश मिलने पर उन्हें सुरक्षार्थ रखवाया गया है, एवं आरोपी अकिल कुरैषी निवासी डडग़ांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त कार टाटा नेक्सन क्र.सी.जी. 14 एम.आर. 9868 को जब्त किया गया है।
गौ तस्करों द्वारा तस्करी करने में अधिकतर पिकअप वाहन एवं ट्रक का प्रयोग करते हैं, इस वर्ष पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर तस्करों से लगभग 03 करोड़ 50 लाख रू. के कुल 35 वाहन जिसमें पिकअप-28, छोटा पिकअप-02, ट्रक-02, कार 01 नग एवं 02 बाईक को जब्त किया गया गया है। गौ तस्करी में प्रयुक्त अधिकतर वाहन का रजिस्ट्रेशन झारखंड राज्य में हुआ है।
पुलिस द्वारा गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को लगातार जब्त करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने पर उन्हें निश्चित ही बड़ी आर्थिक क्षति हो रही है, अब वे वाहनों में तस्करी करना कम कर दिये हैं। जशपुर पुलिस द्वारा निरंतर इनके सप्लाई चेन को निरंतर ध्वस्त किया जा रहा है। गिरफ्तार हुये गौ तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुडऩे हेतु कहा जा रहा है। कलेक्टर जशपुर की ओर गौ तस्करी में जब्त वाहनों की राजसात करने की प्रक्रिया हेतु भेजा गया है। जशपुर पुलिस की निरंतर कार्रवाई से गौ-तस्कर अब पैदल रास्ते में तस्करी करने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जशपुर पुलिस द्वारा पूरे वर्षभर ऑपरेशन शंखनाद चलाया गया है, इस ऑपरेशन के तहत् गौ तस्करों पर निश्चित रूप से बड़ा आर्थिक चोंट पहुंचा है, जशपुर पुलिस का गौ-तस्करी का नेक्सस को पूरी तरह ध्वस्त करना उद्देश्य है। पशु तस्करों को तस्करी का धंधा छोडक़र अन्य दूसरे व्यवसाय से जुडक़र अच्छा सामाजिक जीवन जीने हेतु लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।