जशपुर

पहाड़ी कोरवा बसाहटों में पहुंच ग्रामीणों से की चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह विगत दिनों अपने जशपुर प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यों का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में उन्होंने पीएम जनमन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना द्वारा स्वीकृत सडक़ों का निरीक्षण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव श्री सिंह एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण रायपुर के प्रमुख अभियंता श्री के.के कटारे द्वारा किया गया।
उन्होंने विकासखण्ड मनोरा के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के ग्रामों में पहुंचे। जहां योजनांतर्गत सडक टीआर-05 से बंधकोना बी एवं टीआर-05 से भंवरपाठ तक निर्मित सडक़ का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने सडक़ की गुणवत्ता की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्थल पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों से निर्मित सडक़ों से लोगो को हो रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। जिसमें लोगों ने बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे घर तक आने जाने के लिये जनमन योजना के तहत् सडक़ों का निर्माण कराया है।
जिससे हमें आने जाने के लिये अच्छी सडक़ें मिली है। हमें शहर एवं अस्पताल, स्कूल, बाजार आने जाने में काफी सुविधाएं हो रही है। पहले गांव में किसी की तबीयत खराब होने पर खाट में लेटाकर अस्पताल ले जाना पड़ता था, एंबुलेस को भी हम लोग नहीं जानते थे। लेकिन सडक़ बनने के बाद अब हमारे गांव तक एंबुलेंस पहुंच रहीं है जिससे मरीजों को लाने एवं ले जाने में सुविधा हो रही है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार, अधीक्षण अभियंता श्री सोहन चन्द्र, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।