जशपुर

मां-दो मासूम की हत्या, बच्चों को रेत में दफना, मां को झाडिय़ों में छिपाया
24-Jun-2025 3:40 PM
मां-दो मासूम की हत्या, बच्चों को रेत में दफना, मां को झाडिय़ों में छिपाया

नशे में धुत आरोपी ने ग्रामीणों के सामने हत्या कबूली, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 जून।
जशपुर जिले में मां और दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है। जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार गांव में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने बच्चों के शव को नदी किनारे रेत में दफन कर दिया, जबकि महिला की लाश झाडिय़ों में छिपाकर फरार हो गया। 

इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश उस वक्त हुआ, जब गांव का ही एक व्यक्ति प्रमोद गिद्धी, शराब के नशे में चूर होकर गांव में लोगों से खुद यह कहने लगा कि उसने तीनों की हत्या कर दी है।

पुलिस के अनुसार घटना पकरा पुलिस को 23 जून को सूचना मिली कि प्रमोद गिद्धी शराब के नशे में ग्रामीणों को बोल रहा था कि थाना तपकरा क्षेत्र के साजबहार (उतियाल नदी) में एक महिला और दो बच्चों को मारकर नदी के किनारे दफना दिया है।

इस सूचना पर पुलिस तत्काल साजबहार (उतियाल नदी) में तस्दीक करने मौके पर गई एवं उभार वाले रेत को हटाकर देखने पर एक लडक़ा बच्चा (उम्र लगभग 6 साल) एवं एक बच्ची (उम्र लगभग 11 साल) का शव मिला एवं कुछ दूर आगे जंगल में एक महिला का शव मिला, जिसका पहचान परिजनों एवं साजबहार के ग्रामवासियों द्वारा की गई है। 

मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, मामले में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के हर पहलुओं की बारीकी से विवेचना की जा रही है।   
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, चूंकि संदेही प्रमोद गिद्धी ने ग्रामीणों के समक्ष हत्या करने की बात बोला है एवं वह घटना के बाद से फरार है। अत: मुख्य संदेही प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना के सारे संभावित बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, अंतिम निष्कर्ष जांच के बाद ही प्राप्त होगा।


अन्य पोस्ट