जशपुर

शाला प्रवेश उत्सव: बच्चों का तिलक और फूलों से स्वागत
17-Jun-2025 8:47 PM
शाला प्रवेश उत्सव: बच्चों का तिलक और फूलों से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 17 जून। सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांति भवन में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं फूल गुच्छा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक फादर फुलजेन्स एक्का, प्रिंसिपल फादर अलेक्स लकड़ा, फादर अजय केरकेट्टा, स्टाफ कोऑर्डिनेटर, समस्त शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य, स्वागत गीत एवं रिमिक्स डांस ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। इसके पश्चात प्रबंधक फादर फुलजेन्स एक्का ने हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,शिक्षा केवल डिग्री अर्जित करने का माध्यम नहीं, बल्कि एक संस्कार निर्माण की प्रक्रिया है जिसमें आध्यात्मिकता की भूमिका अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और हर छात्र का सर्वांगीण विकास हो। यह आयोजन केवल विद्यार्थियों के लिए नहीं, बल्कि अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर इस शैक्षणिक यात्रा का स्वागत करते नजर आए। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही शिक्षा, संस्कृति और समाज को जोडऩे की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।


अन्य पोस्ट