जशपुर

गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार, कट्टे की नोक पर लूट में 7 साल सजा काट चुका है
02-Jul-2025 9:05 PM
गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार, कट्टे की नोक पर लूट में 7 साल सजा काट चुका है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 2 जुलाई। कट्टे की नोक पर लूट कर चुका कुख्यात अपराधी एक बार फिर पुलिस के शिकंजे में है। इस बार वह गांजा तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को बोलेरो वाहन सहित दमेरा घाट में धर दबोचा है। आरोपी के पास से 5 किलो 93 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार एक जुलाई को मुखबिर से एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि जशपुरनगर का पुराना बदमाश अरूण कुमार नायडू अपने बोलेरो वाहन क्र. सीजी 13 यू 1260 से ओडिशा से गांजा लेकर दमेरा के शार्टकट रास्ता में जशपुरनगर की ओर आने वाला है। इस सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली से स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घेराबंदी के लिए दमेरा की ओर रवाना किया गया।

पुलिस टीम को कुछ देर इंतजार करने के बाद दमेरा में चरईडांड के रास्ते एक बोलेरो क्र. सी.जी. 13 यू 1260 आता दिखा, इसके चालक को रोककर उसका नाम पूछने पर अपना नाम अरूण कुमार नायडू बताया, इससे गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने के बाद उसके वाहन के पीछले सीट की तलाशी लेने पर 5 अलग-अलग प्लास्टिक के पन्नी में छिपाकर रखा कुल 5 किलो 93 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 75 हजार रू. का मिलने पर जब्त करते हुये आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।

 पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को ओडिशा के सबडेगा के पास से गांजा को रिसिव करना बताया एवं खपाने के लिये जशपुरनगर में ला रहा था। आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे एक जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी का अपराधिक रिकार्ड

वर्ष 2002 में ग्राम गुरुमहाकोना थाना बगीचा निवासी एक प्रार्थी ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी कमांडर से अपने पुत्र व गांव के ही रिश्तेदारों के साथ जशपुर से वापस अपने गांव की ओर लौट रहा था, उसी दौरान थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत बेंदो नाला पुलिया के पास सडक़ के बीच लकड़ी व पत्थर रखा हुआ देखने पर उनके द्वारा अपनी कमांडर जीप को रोक दिया गया, तभी सडक़ की तरफ से 03 लुटेरे आए व देशी कट्टा की नोक पर उनसे मारपीट करते हुए कुल रू. 42,000 हजार रुपए लूट कर ले गए थे।

उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में भा.द.वि. के धारा 394, 397 व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान घटना में सम्मिलित 03 आरोपी क्रमश: अरुण नायडू निवासी भागलपुर जशपुरनगर, नंदलाल निवासी बाकीटोली जशपुर व शोएब उर्फ सुहेल उर्फ गयासुद्दीन उस वक्त का पता गुडलु, बादूपारा बगीचा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देसी कट्टे, कारतूस, तथा लूट की रकम, को बरामद कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।


अन्य पोस्ट