जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 3 जुलाई। ग्राम उबका तेंदूपारा में मंगलवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 39 वर्षीय जॉन केरकेट्टा ने शराब के नशे में अपनी ही पत्नी पूजा उर्फ संपत्ति केरकेट्टा को डंडे से वार कर और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी जंगल भाग गया था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे पकड़ लिया और हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार एक जुलाई को प्रार्थी सावन विश्वकर्मा रतबा, थाना बगीचा जिला जशपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी बेटी पूजा उर्फ संपत्ति केरकेट्टा का प्रेम विवाह, ग्राम उबका , तेंदू पारा निवासी जॉन केरकेट्टा के साथ हुआ था, वे 20 वर्षों से पति पत्नी के रूप में रह रहे थे। उसके दो बच्चे हैं, 30 जून को प्रार्थी का नाती, प्रार्थी के घर आकर बताया कि उसकी मां मृतिका पूजा केरकेट्टा और उसके पिताजी आरोपी जॉन केरकेट्टा के मध्य वाद विवाद व मारपीट हुआ था, उसके पिताजी जॉन केरकेट्टा के द्वारा, उसकी मां मृतिका पूजा केरकेट्टा के सिर में डंडे से वार कर दिया गया था व उसकी मां मृतिका पूजा केरकेट्टा घर में मृत अवस्था में है। जिस पर प्रार्थी तत्काल अपने नाती के साथ अपनी बेटी पूजा केरकेट्टा व दामाद जॉन केरकेट्टा के उबका तेंदूपारा स्थित घर में जाकर देखा तो पाया कि उसकी बेटी पूजा केरकेट्टा घर में मृत अवस्था में है, व उसके सिर में चोट लगा है, जिससे खून बह रहा है।
रिपोर्ट पर थाना बगीचा में हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घटना स्थल रवाना होकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व शव का पंचनामा कर डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति जॉन केरकेट्टा (39 वर्ष) को उबका तेंदूपारा के जंगल से हिरासत में लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी जॉन केरकेट्टा ने बताया कि 30 जून को वह सुबह 8 बजे के लगभग धान ढोने गया था, व दोपहर करीब एक बजे वापस घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी घर में नहीं थी, जिससे नाराज होकर वह शराब पीने चले गया, फिर वहां से खाद लेने बगीचा आ गया।
बगीचा से करीब 4 बजे लौटा, तो देखा उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था, उसके दरवाजा खोलने के लिए बोलने पर, उसकी पत्नी पूजा केरकेट्टा, दरवाजा नहीं खोल रही थी, काफी देर के बाद वह दरवाजा खोली, वह शराब के नशे में थी, जिससे आरोपी जॉन केरकेट्टा, नाराज होकर फिर शराब पीने चला गया।
शाम लगभग 6 बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी पूजा केरकेट्टा, और भी अधिक शराब के नशे में हैं, उसके द्वारा जॉन केरकेट्टा से बिना पूछे, ही उसके रखे 1000रु में से 500 रु को ले जाकर शराब पी लिया गया था, इसी बात को लेकर आरोपी जॉन और मृतिका पूजा केरकेट्टा के मध्य वाद विवाद हो रहा है।
इसी दौरान आरोपी जॉन केरकेट्टा के द्वारा आवेश में आकर घर में पूजा केरकेट्टा को एक थप्पड़ मारा गया, जिससे नाराज हो कर पूजा केरकेट्टा, बाहर से एक डंडा लेकर आई, और उससे आरोपी जॉन केरकेट्टा के ऊपर हमला करने लगी, आरोपी जॉन केरकेट्टा के द्वारा, पूजा से डंडे को लूटकर, उसी डंडे से पूजा केरकेट्टा के सिर में हमला कर दिया गया, जिससे वह बेहोश जमीन पर गिर गई, तब आरोपी जॉन केरकेट्टा के द्वारा शराब के नशे में मृतिका पूजा केरकेट्टा के गले को दबाकर, उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस के द्वारा आरोपी जॉन केरकेट्टा के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के द्वार अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर पुलिस के द्वारा आरोपी जॉन केरकेट्टा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई थी, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।