जशपुर

दोकड़ा रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 28 जून। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांसाबेल विकासखंड ग्राम दोकड़ा में भव्य रथयात्रा में अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने सभी को रथयात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के पूर्व 1942 में दोकड़ा में सुदर्शन सतपथी एवं सुशीला सतपथी द्वारा रथयात्रा की शुरुआत हुई थी। 1968 में मंदिर का भी निर्माण हुआ था। बचपन में हम इस मंदिर में बगिया से पैदल चलकर रथ यात्रा देखने आया करते थे। समय के साथ यह मंदिर जीर्ण अवस्था में आ गया था, जिसका यहां के भक्तों की सहायता से पुन: निर्माण कर भव्य मंदिर बनाया गया है। मंदिर के पुन: निर्माण के बाद यह पहली बार है, जब रथ यात्रा का आयोजन हुआ है। जिसमें शामिल होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं आभारी हूँ।
उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ के पुरी धाम एवं रथ यात्रा की महिमा सभी को बताते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि आज भी यहां के गरियाबंद जिले के देवभोग में उत्पादित चावल से ही पुरी में श्री जगन्नाथ भगवान को महाप्रसाद के रूप में भोग लगाया जाता है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भगवान जगन्नाथ की कृपा से शासन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गए वादों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सरकार बनने के साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवासहीनों को आवास प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर से 3 लाख लोगों को गृह प्रवेश कराया गया था। आवास निर्माण की गति इतनी तीव्र है कि बाजार में घर बनाने वाले मिस्त्रियों एवं सेंट्रिग प्लेट का समय समय पर आभाव हो जाता है। उन्होंने कहा कि आवास 2.0 प्लस सर्वे के तहत अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पात्रता में छूट प्रदान की जा रही है जिसमें 5 एकड़ असिंचित एवं 2.5 एकड़ सिंचित भूमि धारकों को भी अब आवास हेतु पात्र किया गया है।
शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले लोगों के लिए चरण पादुका योजना पुन: प्रारम्भ की है जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। राज्य में महानदी एवं इंद्रावती नदियों को जोडक़र किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था हेतु परियोजना निर्माण किया जा रहा है। बस्तर में नक्सलवाद के विरुद्ध अभियान तीव्र कर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया गया है। राज्य के 14 सौ से अधिक ग्रामों में सभी सुविधाएं एक स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए अटल सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है इस योजना को एक वर्ष में सभी ग्रामों में लागू कर लोगों को डिजिटल भुगतान से लेकर सभी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य में डेयरी विकास को बढ़ावा देने के लिए एनडीडीबी की सहायता से दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए उत्तम किस्म के दुधारू पशु वितरण की का कार्य प्रारम्भ किया गया है। रेलवे लाइनों के विस्तार के लिए भी शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जशपुर के युवाओं को बेहतर उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए जिले में मेडिकल, फिजियोथैरेपी, नर्सिंग, उद्यानिकी, कृषि महाविद्यालय जिले में खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती कौशल्या ने सभी को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी और सभी को धर्म कर्म से जुडक़र लोगों की भलाई के लिए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अच्छा कर्म का अच्छा फल मिलता है कर्म करते जाएं फल की चिंता न करें उन्होंने दोकड़ा ग्रामवासियों को भव्य रथयात्रा के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कृष्ण कुमार राय, भरत साय ,आकाश गुप्ता, टंकेश्वर यादव ,सुनील गुप्ता, पुरूषोत्तम सिंह ठाकुर, रोहित कुमार साय , सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा कलेक्टर श्री रोहित व्यास एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह आम नागरिक बड़ी संख्या उपस्थित थे।