जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 जून। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम भीतघरा में हुई वाहन चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई टाटा सूमो वाहन को भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी चोरी की गाडिय़ों का उपयोग गौ-वंश तस्करी के लिए किया करते थे, जिससे पकड़े जाने की स्थिति में वाहन को छोडक़र आसानी से फरार हो सकें।
पुलिस के अनुसार 11 जून को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत,ग्राम भीतघरा निवासी प्रार्थी अजय कुमार गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 जून को वह अपने टाटा सूमो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 9532 को अपने पड़ोसी अरविंद गुप्ता के घर के आंगन में खड़ा किया था, रात्रि करीब 11 बजे के लगभग दो चोर हरे रंग की स्कॉर्पियो में आए व टाटा सूमो वाहन को चुरा कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। पुलिस के द्वारा द्वारा चोरी हुई टाटा सूमो को ग्राम भीतघरा से आगे एक जंगल में लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया था।
पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से वाहन चोरी में संलिप्त दो आरोपियों अजहर खान व मनसुदुल हसन दोनों निवासी ग्राम साईं टांगर टोली थाना लोदाम, जशपुर को हिरासत में लिया है पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया वे गुमला निवासी बबलू खान से, स्कॉर्पियो को लेकर, अंबिकापुर गए थे, लौटते वक्त घटना दिनांक को रात्रि लगभग 11 बजे ग्राम भीतघरा में, एक घर के आंगन में खड़ी टाटा सूमो वाहन को चोरी कर जंगल के रास्ते जा रहे थे, इसी दौरान चोरी की टाटा सूमो गाड़ी में खराबी आ जाने से, गाड़ी बंद हो गई, जिस कारण वे गाड़ी को जंगल में ही छोड़ कर, स्कॉर्पियो से फरार हो गए।
आरोपियों से पूछताछ पर पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी, इस प्रकार वाहनों की चोरी कर, उसका इस्तेमाल गौ वंश तस्करी में करते थे, ताकि तस्करी में प्रयुक्त वाहन के पकड़े जाने पर, पुलिस को गुमराह करते हुए, पुलिस की गिरफ्त से बच सके। पुलिस को इस प्रकार की घटना में किसी बड़े सेंडिकेट के सम्मिलित होने की आशंका है, जिसके सम्बन्ध में जशपुर पुलिस की जांच जारी है।
यहां यह बताना आवश्यक है कि आरोपी अजहर खान एक आदतन पशु तस्कर है, थाना बागबहार के एक पशु तस्करी व चोरी के मामले में न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से ही आरोपी अजहर, फरार था, उसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया है।
आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, दोनों आरोपियों क्रमश: अजहर खान व मनसुदुल अंसारी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा क्षेत्र से वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को साईं टांगर टोली से गिरफ्तार किया गया है, इसमें एक आरोपी अजहर खान के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया है,उनके गौ वंश तस्करी में संलिप्ता के संबंध में भी पुलिस की जांच जारी है।