‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 दिसम्बर। धान का उठाव और कस्टम मिलिंग में उदासीनता पर तीन राइस मिलों में प्रशासन ने छापा मारा।
कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार जिले में धान उठाव और कस्टम मिलिंग की समीक्षा में जो राइस मिलर्स धान उठाव और कस्टम मिलिंग में रूचि नहीं ले रहे, उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन एक्ट 2016 के तहत कल श्री नारायण राइस इंडस्ट्री बसना,श्रीवास्तव राइस इंडस्ट्री बसना एवं लक्ष्मी राइस मिल बागबाहरा पर छापामार कार्रवाई की गई है। जिसके तहत संबंधित राइस मिल के धान चावल स्टॉक को सील किया गया एवं विद्युत कनेक्शन को भी काटा गया। कलेक्टर ने कहा कि जो राइस मिलर्स धान उठाव और कस्टम मिलिंग में उदासीनता बरतेंगे उनके खिलाफ भविष्य में ऐसे ही कारवाई जारी रहेगी।
राजनांदगांव, 3 दिसंबर। एक नाबालिग युवती से प्रेम करता हूं कहकर जबर्दस्ती छेड़छाड़ व परेशान करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 मई 2024 को सुबह करीब 9.30 बजे बरबसपुर निवासी गुलशन वर्मा (19) प्रार्थिया के घर चला गया, जहां उसके माता-पिता काम पर गए थे। घर पर कोई नहीं था, तब गुलशन द्वारा नाबालिग को गंदा काम करने प्रेरित करने लगा। मना करने पर आरोपी गुलशन वर्मा द्वारा जबर्दस्ती प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ किया। आरोपी द्वारा प्रार्थिया को मानसिक तनाव देता था। लगातार आरोपी गुलशन वर्मा द्वारा अलग-अलग नंबरों से प्रार्थिया के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परेशान करता थ। लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध घुमका थाना द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। घुमका थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार बघेल के नेतृत्व में तत्काल घुमका पुलिस द्वारा आरोपी को ग्राम बरबसपुर से 2 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष रिमांड के लिए पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 नवंबर। ग्राम पंचायत तेंदूकोना के साईं नगर स्थित एक सूने मकान में सोमवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने आलमारी का लाकर तोडक़र उसमें रखे करीब 2 लाख नकदी समेत 5 लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ली। बदमाश आधी रात 12 बजे पहुंचे थे। 5 नकाबपोश बदमाश पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में घर के पास से जाते दिखाई दे रहे हैं।
तेंदुकोना थाना प्रभारी रामभजन सिन्हा ने बताया कि साईं नगर निवासी दीनानाथ सेन रविवार को दोपहर 12 बजे अपने परिवार को लाने के लिए अपने गांव कुटजुना गए हुए थे। जहां रात रुक गए। दूसरे दिन सोमवार को सुबह करीब 6.30 बजे जब घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर आलमारी में रखे नकदी 2 लाख रुपए और एक सेट रानी हार, 1 सेट नेकलेस, सोने का चैन समेत सोने चांदी के जेवरात गायब हैं। दीनानाथ किराए की मकान में रहता है।
पुलिस को पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 5 नकाबपोश जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके पहले बदमाशों ने तीन घरों का ताला तोड़ा है। सभी तीन घरों में रुपए व गहने नहीं मिलने पर वहां से भाग निकले। प्रार्थी दीनानाथ ने तत्काल तेंदूथाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके पहले पड़ोस के तीन घरों का ताला भी टूटा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक चोर के संबंध में कोर्ट सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस के अनुसार घटना दिनांक को लगभग 4 बजे तिजोरी को लॉक कर धीरेन्द्र प्रधान के सेन्ट्रल बैंक स्टेटमेंट लेने चले गए थे। बैंक में ऑफिस बॉय रिकेश कलेत और कुमार बोगी रुके थे। जिस घर में चोरी हुई उसके मालिक दीनानाथ सेन तेंदूकोना में ही मेडिकल स्टोर्स चलाते है। रिहाइशी इलाके में चोरी की घटना से लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। घटना के बाद सुबह करीब 8 बजे डॉग स्क्वायड की टीम भी यहां पहुंची थी। महज आधा किमी दूर जाने के बाद डॉग वापस लौट गया।
साइबर की टीम के साथ फिंगर एक्सपर्ट की टीम ने आलमारी के लॉकर व दरवाजे का फिंगर प्रिंट लिया है। जिसे जांच के लिए भेजा दिया गया है। कहा जा रहा है कि बीते 6 महीने से तेंदूकोना थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। पुलिस अधिकारी स्टॉफ की कमी बता रहे हैं। इसके चलते रात में पुलिस की गश्त व पेट्रोलिंग टीम शहर में कभी कभार घूमती नजर आती है। विगत दिनों तेंदुकोना नगर में ही थाना के बाजू वाले घर से बाइक और एक मकान में अज्ञात लोगों के द्वारा सोने की चोरी हुई थी। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। तेंदुकोना क्षेत्र में फेरी वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिनका मुसाफिरी रिकॉर्ड भी थाने में दर्ज नहीं है। इस इलाके में फेरीवाले कई तरह की सामग्री बेचने पहुंच रहे हैं। ये दिन में गांवों व शहरों के गलियों में घूमकर रेकी करते हैं। इसके बाद सूनसान होने पर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवम्बर। बसना थाना अंतर्गत ग्राम रेमड़ा टुकड़ा लक्ष्मीपुर में कल 21 नवंबर को एक 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया। खेत से काम कर जब उसके माता-पिता शाम को घर वापस आये तब उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे 1 किमी दूर खाट में उठाकर एंबुलेंस तक लाया गया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
मृत युवक सम्पत बरिहा के पिता हेमलाल बरिहा ने बताया कि उनके पुत्र को जहर सेवन करने पर गंभीर हालत में संजीवनी 108 एंबुलेंस से बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था। संपत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि सम्पत की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी गर्भवती है। कल ही अपनी पत्नी को उसके मायके नवाडीह बम्हनी छोडक़र आया है। युवक ने किस कारण जहर सेवन किया पता नहीं चल पाया। घर में युवक अकेला था। खेत से काम कर घर लौटने पर खांसते हुए उल्टी कर रहा था। उसके मुंह से निकल रहे झाग एवं दुर्गंध का अनुमान लगाकर संजीवनी 108 एंबुलेंस को फोन पर सूचना दी गई। लक्ष्मीपुर रेमड़ा टुकड़ा जहां 9 परिवार के लोग रहते हैं, वहां तक एंबुलेंस नहीं पहुंचता। लिहाजा 1 किमी दूर खड़ी एंबुलेंस तक युवक को खाट में उठाकर लाया गया। एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा, राज्य के सभी शहरों में दिए जाएंगे जरूरतमंदों को पक्के घऱ, आवेदन करें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 16 नवंबर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के प्रदेशव्यापी हितग्राही सर्वेक्षण कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा।
उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम क दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘आज राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस, गुरु नानक जयंती, देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा का दिन है। इस ऐतिहासिक दिन पर प्रदेश में आवास से वंचित लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का पहला चरण शुरू किया गया है। यह योजना गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने का माध्यम बनेगी।
उन्होंने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक बताया और कहा कि जब एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है, तो वह गरीबों की जरूरतों को समझता है।
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में हितग्राहियों के सर्वेक्षण कार्य को गंभीरतापूर्वक पूरा किया जाए। उन्होंने हितग्राहियों से भी अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। साथ ही जनजातीय गौरव दिवस के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता स्कूली विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
साव ने बताया कि राज्य के सभी 189 नगरीय निकायों में लागू इस योजना के तहत सर्वेक्षण तीन चरणों में किया जाएगा। नवीन आवासों के लिए हितग्राही ऑनलाइन पोर्टल या क्यूआर कोड लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 31 अगस्त 2024 तक नगरीय क्षेत्र में निवासरत लोग पात्र होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 4 अक्टूबर। जिले के बुधवारा क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई, और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं अब 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थी नरेन्द्र पाटले ने सिटी कोतवाली मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता तोरन पाटले ने पहले ही पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर दिया था और 10 एकड़ जमीन अपने नाम पर रखी थी। इसी जमीन को लेकर प्रार्थी के सात भाइयों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। 25 अगस्त 2024 को प्रार्थी के बड़े भाई भागबली पाटले, वकील पाटले, और कौशल पाटले अपने खेतों में काम करने गए थे, जहां मेढ़ की मिट्टी गिरने की बात को लेकर दूसरे भाइयों के साथ झड़प हो गई।
काम से लौटते समय भागबली, वकील और कौशल पाटले के साथ उनकी भाभी संतोषी भी थीं, तभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में भागबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील, कौशल और संतोषी को गंभीर चोटें आईं। घायल वकील पाटले को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े की टीम ने लगातार प्रयास जारी रखे। रायपुर के सांकरा क्षेत्र में छिपे तीन आरोपियों- तोरन पाटले, रामबली पाटले, और माखन पाटले को नाकोडा सरिया फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपी लल्ला उर्फ जागेंद्र कुर्रे को नवागढ़ के खपरी गांव से पकड़ा गया। सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और घटना में इस्तेमाल किए गए बांस-डंडे भी बरामद किए गए।
राजनांदगांव, 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर रायपुर से मान्यता प्राप्त जिला दवा विक्रेता संघ राजनांदगांव का त्रि-वार्षिक चुनाव 29 सितंबर को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित किया गया है। इस त्रिवार्षिक चुनाव में तीन पद हेतु चुनाव होने हैं। अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष इन तीन पदो के लिए निर्वाचन होना है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 21 व 22 सितंबर को नामांकन पत्र वितरण एवं नामंकन दाखिल किया गया है । 23 सितंबर को वैध प्रत्याशियों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया गया। कल 26 सितंबर को नाम वापसी और 27 सितंबर को वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया एवं आवश्यकता होने पर 29 सितंबर को मतदान पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में संपन्न किया जायेगा। उक्त जानकारी जिला दवा विक्रेता संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमाकांत भारद्वाज ने दी।
महासमुंद,16 सितंबर। रविवार को ओणम पर्व पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग शहर में निवासरत मलियाली समाजजनों के घरों पर पर्व की बधाई देने के लिए पहुंची। कहा कि महासमुंद के नवनिर्माण में मलियाली समाज के लोगों का अभूतपूर्व योगदान रहा है और हमेशा रहेगा।
उन्होंने कहा कि ओणम पर्व शहर के समृद्धि का प्रतीक है। श्रीमती महिलांग ने एम आर विश्वनाथन, जेम्स जॉन, शाजी नायर, सुषमा पाणिकर और शोभा मोहन के घर पहुंच उन्हें ओणम की बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,4 सितंबर। महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिंगरौद में ट्यूबवेल चलाने के लिए लगाया सोलर प्लेट आंधी तूफान में टूट गया है। इसके कारण बोर नहीं चल पा रहा है। ये स्थिति बीते एक साल से बनी हुई है। बावजूद इसको सुधारा नहीं गया है। बोर नहीं चलने से लोगों को पीने के लिए भटकना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार एक साल पहले गांव में पानी की समुचित व्यवस्था हो सके, इसके लिए राजिम जाने वाले मार्ग में सोलर प्लेट लगाया गया था। लगाने के कुछ महीने बाद आंधी तूफान से सोलर प्लेट उखड़ गया। जो अब अनुपयोगी हो रहा है। देखरेख के अभाव में प्लेट कीचड़ में पड़ा हुआ है। बावजूद ग्राम पंचायत के द्वारा इसकी अब तक मरम्मत नहीं कराया गया है।
सोलर प्लेट के पास ही ट्यूबवेल लगाया गया था, जो बंद पड़ा हुआ है। सोलर प्लेट से कनेक्शन कट जाने से अब ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण लोगों को दूसरे मोहल्ले में पीने के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सोलर प्लेट के उखडऩे की सूचना ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच को दी गई। उनके द्वारा सुधारने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक सुधारना तो दूर सोलर प्लेट को देखने तक कोई नहीं पहुंचा है।
गांव वालों का कहना है कि अब पीने के पानी के लिए दूसरे बस्ती की ओर जाना पड़ता है। वहां भी भीड़ के कारण इंतजार करना पड़ता है। इससे घर का काम प्रभावित होता है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कतें गर्मी के दिनों में होती है। गांव के अधिकांश बोर सूख जाते हैं। इससे सोलर पंप से ही एकमात्र पानी मिल पाता है। उसे भी ठीक नहीं कराने से गर्मी के दिनों में जलसंकट की समस्या निर्मित होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह ट्यूबवेल की खुदाई की गई है, वहां बोर में जंग लग गया है। आसपास कटीली झाडिय़ां उग आई है। देखरेख व साफ. सफाई नहीं होने से गली का गंदा पानी ट्यूबवेल के पास जमा रहता है।
पहले यहां साफ .सफाई थी। अब कीचड़ हो जाने के कारण आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। गली का पानी हमेशा बहता रहता है। सरपंच सचिव को बोलने के बाद मुरुम डालकर समतल नहीं कराया गया है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
सभी से एक पेड़ लगाने का किया आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,31अगस्त। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सामुदायिक सहभागिता पर जोर देते हुए पर्यावरण संवर्धन के लिए सभी से एक पेड़ लगाने का आह्वान किया है। राज्यपाल श्री डेका ने शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उक्त आशय के विचार व्यक्त किया। राज्यपाल ने जिले में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के अलावा सामाजिक हितों के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।
राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाता है। कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से इसका लाभ जन-जन तक पहुंचता है। उन्होंने अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की भावना से करने कहा। राज्यपाल श्री डेका ने अधिकारियों से एजेण्डावार 20 विषयों पर विचार.विमर्श किया। साथ ही इस पर प्रशासनिक अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किया।
बैठक में राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि जल संवर्धन और संरक्षण के लिए सभी शासकीय कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए कार्य किया जाए। यह सुनिश्चित करें कि वर्षा का जल संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शासकीय अधिकारी और कर्मचारी मानवीय संवेदना को ऊपर रखकर कार्य करें। केन्द्र और राज्य सरकार के सभी फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए। योजनाएं तभी कारगर है जब इसका लाभ आम जनता को मिले।
उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम पर आह्वान को घर-घर पहुंचाना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि प्रत्येक घरों में एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं। राज्यपाल ने कहा कि वन विभाग पीपल, गुलमोहर जैसे अन्य छायादार और फलदार पौधें उपलब्ध कराएं। इन्हें सुरक्षित रखते हुए सामुदायिक सहभागिता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने औषधीय पौधे लगाने के निर्देश भी दिए।
राज्यपाल ने अधिकारियों को नियमित तौर पर फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए हैं। टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि हमें यह विश्वास दिलाना होगा कि टीबी जैसे बीमारी को अब जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसके लिए मितानिन और आशा दीदीयों का सहयोग लिया जाए।
उन्हांने सहकारिता के माध्यम से किसानों को जोडऩे और समिति का संचालन करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों को इसमें जोडक़र क्रियाशील करना आवश्यक है।
इस अवसर पर जिले की 10 बिहान महिला समूहों की लखपति दीदीयों ने हस्तनिर्मित सामग्री राज्यपाल को भेंट किया। राज्यपाल श्री डेका ने महिला समूहों के कार्यां की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में उनके कार्यां का अवलोकन करने जरूर पहुंचेंगे।
बैठक में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले में जल संरक्षण एवं जागरूकता, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, स्वच्छता एवं जीवनशैली, बेहतर जीवन के लिए योग, टीबी उन्मूलन, लिंग अनुपात एवं बालिका शिक्षा, अनाथ बाल श्रम शिक्षा, एकीकृत पुस्तकालय, सामाजिक एवं नैतिक विकास, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विरासत, असहाय एवं परित्यक्त वरिष्ठ नागरिक, भिखारियों का पुनर्वास, एसएचजी आजीविका, नशा.मुक्ति एवं दुरुपयोग मुक्त नशा, सहकारिता संवर्धन, रेड क्रॉस सोसायटी की उपलब्धियों के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महामहिम को अवगत कराया।
कलेक्टर श्री लंगेह ने राज्य सरकार द्वारा सामाजिक हितों पर किए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ जिले की विकासात्मक गतिविधियों से भी अवगत कराया। बैठक में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह,वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे
इसके पहले राज्यपाल श्री डेका सर्किट हाउस महासमुंद पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नागरिक एवं कलेक्टर विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने राज्यपाल श्री डेका से सौजन्य भेंट की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 17 अगस्त। सरगांव थाना क्षेत्र में एक पान ठेले के पास हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दौलत पात्रे की हत्या कर दी गई। मुंगेली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पेशे से ड्राइवर पिंटू पात्रे बिलासपुर से अपने गांव चिरौटी लौट रहा था। बारिश के कारण वह धरदेई चौक पर रुक गया और वहां दौलत पात्रे से मुलाकात हुई। दोनों गोलू के पान ठेले के पास बैठे थे। इसी दौरान, दौलत ने पास की ऑटो पार्ट्स दुकान के मालिक मनोज से शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। दुकान पर मौजूद प्रीतम, जिसने दौलत के साथ पुरानी दुश्मनी पाल रखी थी, ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया, जिससे विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ता गया, और प्रीतम ने अपने रिश्तेदार निक्कु उर्फ सूर्यकांत बरगाह, लिखेश बरगाह, और प्रवीण बरगाह को बुला लिया। सभी आरोपी लाठी, डंडा और कुदाली लेकर दौलत पर टूट पड़े। शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच, धरदेई चौक पर दौलत की हत्या कर दी गई और आरोपी वहां से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। 6 विशेष टीमों ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की और इलेक्ट्रॉनिक साधनों एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया। अंतत:, 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रीतम (18 वर्ष), खिलेश बरगाह (28 वर्ष), प्रवीण बरगाह (21 वर्ष), और निक्कु उर्फ सूर्यकांत बरगाह (30 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी धरदेई गांव के निवासी हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मृतक दौलत पात्रे और आरोपी निक्कु के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों और मृतक के बीच भी पुरानी रंजिश थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई। बसना नगर के टिकरापारा में बड़े भाई ने डंडे से छोटे भाई के साथ मारपीट की। मारपीट से उसके सिर में चोट आयी है।
टिकरापारा निवासी बीनू ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह फेरी वाले का काम करता है। 24 जुलाई शाम को उसका बड़ा भाई संतोष ठाकुर घर आया और खाना बन गया करके पूछा। तब बीनू ने थोड़ी देर में खाना बन जायेगा कहा। पश्चात वह घर से बाहर कहीं चला गया। रात्रि 11 बजे शराब के नशे में धुत होकर घर आया और ऊंची आवाज में खाना बन गया क्या बोला। बीनू ठाकुर ने हां कहा तो वह खाना निकालकर खाने लगा। तब बीनू ठाकुर भी खाना निकालकर बाजू में बैठकर खा रहा था। तभी संतोष ने गाली गलौज करते हुए काम धाम कुछ करता नहीं है दिन भर ईंधर.उधर घुमते रहता है कहने लगा। बीनू ने गाली गलौच करने से मना किया और खाना छोडक़र घर के बाहर आकर बैठ गया। उसके बाद संतोष ने बीनू को गाली गलौच कर जान से मार दूंगा कहकर डण्डे से सिर में मार दिया। जिससे बीनू के सिर में चोट लगी है। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी संतोष ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 मई। जिले के बसना थानांतर्गत ग्राम खेमड़ा में चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक़र 5 लाख रुपए के जेवरों की चोरी कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीकांत साहू खेमड़ा पीएचसी भंवरपुर में आरएमओ है। 22 मई को अपरान्ह 11 बजे घर में ताला लगाकर ड्यूटी चले गए, जबकि उसके घर के बाकी सदस्य झगरेनडीह रिश्तेदार के घर गए हुए थे।
उसी शाम लगभग 6 बजे श्रीकांत साहू घर वापस आया और बाहर स्टील गेट दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और ताला जमीन पर पड़ा है। इसके बाद श्रीकांत जब घर अंदर जाकर देखा तो उसके घर की बेडरूम की आलमारी का लॉक टूटा हुआ है और आलमारी के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ है। चेक करने पर आलमारी में रखा 1 सोने का रानी हार कीमती करीबन 2.74 लाख, 1 सोने का हार कीमती 1.30 लाख, 3 जोड़ी सोने के कान का टॉप्स कीमती 40 हजार, 3 जोड़ी चांदी की पायल कीमती 14 हजार, 5 नग सोने का लॉकेट कीमती 30 हजार तथा चांदी की कटोरी व चम्मच कीमती 2 हजार कुल 4 लाख 90 हजार रुपए के जेवर नहीं थे। जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी किया गया है।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के में तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
हीप हॉप जुम्बा, साधु बॉयस, इंडियन सावन और हवाएं द बैंड की शानदार प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अप्रैल। जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने अनोखी पहल फूड फेस्टिवल के माध्यम से मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने का अनोखा आयोजन कल समाप्त हुआ। जिला प्रशासन ने मतदाताओं के बीच जाकर मेरा वोट, मेरी पहचान, शत प्रतिशत करना है मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाने स्थानीय बीटीआई रोड स्थित चौपाटी में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल 19 से 21 अप्रैल संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया गया। कल तीसरे दिन फूड फेस्टिवल में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठाने लाइन में खड़े होकर भीतर प्रवेश करते रहे।
तीसरे दिन भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने चौपाटी पहुंचकर मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी कलाई पर मतदाता जागरूकता बैंड भी पहना। साथ ही मंच पर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महासमुंद के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि इस लोकसभा चुनाव में घरों से निकलकर वोट करें। लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने नए और युवा वोटर्स से खास अपील की। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित जिला अधिकारी और कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
तीनों दिन खाने के शौकीनों के लिए अलग-अलग देशी और चायनीश फूड स्टाल लगाए गए जहां भारी भीड़ दिखी। यहां बच्चों के लिए खेल जोन बनाया गया था, जहां बच्चे खूब मौज करते रहे। संगीत प्रेमी सहित आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा संध्या 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक संगीतमय प्रस्तुति दी गई। कल अंतिम दिन 21 अप्रैल को समापन समारोह के अवसर पर एंकर तशीश, हीप हॉप जुम्बा, स्पेशल परफॉर्मेंस एवं इंडियन रोलर के कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
इसके अलावा शासकीय स्टाल लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, जिला पंचायत, बिहान, शिक्षा, नगरीय निकाय का स्टॉल लगाया गया। अंचल के स्थानीय खेल सांखली, कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि में महिलाओं ने समें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
फूड फेस्टिवल में पहुंचे कई लोगों ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता के लिए एक अनूठी पहल है। युवा वोटर्स को लुभाने यह शानदार कार्यक्रम है। ग्राम तमोरा के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति की महिला सदस्यों ने नृत्य शैली में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उनकी प्रतुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाएं।
दोनों के आय का जरिया कृषि-विधायक पेंशन
दोनों प्रत्याशियों का शपथ पत्र के मुताबिक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ चल-अचल संपतियों, लेन-देन और कर्ज, आय के साधन, शिक्षा का ब्यौरा शपथ पत्र में दिया है। तदनुसार कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू 1966 में दुर्ग से हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण हैं और उनकी आय का जरिया विधायक पेंशन और कृषि है। जबकि भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 1991 में सरायपाली से हाईस्कूल और 2015 में ओपन स्कूल रायपुर से हायर सेकेंडरी, 2021 में सरायपाली से बीए और 2023 में सरायपाली से एम ए राजनीति विज्ञान कर चुकी हैं। उनकी आय का जरिया कृषि एवं विधायक पेंशन है। यह एक अच्छी बात है कि दोनों प्रत्याशियों का शपथ पत्र के मुताबिक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
दिए गये वैट शपथ पत्र के मुताबिक श्रीमती चौधरी के रकम हाथ में नगद 4 लाख, 76 हजार 548 रुपए हैं तथा बैंक खातों में 56381 रुपए जमा है। उनके नाम पर कोई कार या अन्य वाहन नहीं है। जबकि उनके पास 25 तोला सोना कीमत 15 लाख, चांदी 2 किलो कीमत 1.50 लाख, कुल मूल्य 21 लाख, 82 हजार, 928 रुपए हैं। जबकि उनके पति के पास हाथ में नकद 5 लाक, 50 हजार, 392 रुपए, 2 बैंक खातों में 12782 रुपए जमा है। 2 लाख रूपये कीमत का एक ट्रैक्टर.ट्रॉली तथा 7 तोला सोना 8.20 लाख रुपए सकल कुल मूल्य 15 लाख,83 हजार 174 रुपए है।
कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज के हाथ में नकद 17760 रुपए तथा विभिन्न बैंकों के 5 खातों में 52 लाख, 95 हजार 214 रुपए जमा है। फर्म, व्यक्ति, कंपनी, न्यास आदि को दिये वैयक्तिक ऋण अग्रिम और उनके प्राप्त रकम के विवरण में 3 लोगों को 10 लाख, 83 हजार 920 रुपए का उल्लेख है। श्री साहू के पास एक वेगन आर कार है जिसकी कीमत 3 लाख, 53 हजार 722 रुपए बताई गई है। उनके पास 342.19 ग्राम सोना कीमत 1 करोड़ 04 लाख55 हजार 604 रुपए है। सकल कुल मूल्य 17038680 रुपए है। जबकि पत्नी कमला बाई के पास नकद 19859 रुपए है और विभिन्न बैंकों के 3 खातों में 2302569 रुपए जमा है। फ र्म, व्यक्ति, कंपनी, न्यास आदि को दिये गये वैयक्तिक प्राप्त रकम के विवरण में 7 लोगों को 3364160 रुपए का उल्लेख है। उनके पास 200 ग्राम सोना 6.50 लाख रुपए तथा 500 ग्राम चांदी 30 हजार रुपए है। कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू हायर सेकेंडरी तक शिक्षित हैं।
इसी तरह रूपकुमारी चौधरी के नाम अलग-अलग 4 गांवों में 16.16 एकड जमीन है। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 41.33 लाख तथा उनके पति ओमप्रकाश के नाम 5 गांवों में 24.01 एकड़ जमीन है। जिसमें से अरेकेल बसना की 1.22 एकड़ जमीन संयुक्त है। सभी जमीन की कुल कीम करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के नाम पाउवारा दुर्ग में 0.70 हेक्टेयर जमीन टुकड़ों में है।
जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए बताई गई है। उनकी पत्नी कमला साहू के नाम व्यक्तिगत व संयुक्त खाते में अलग-अलग स्थानों 12.261 हेक्टेयर जमीन है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 1 करोड़ 05 हजार रुपए बताई गई है।
श्रीमती चौधरी के पास गैर कृषि भूमि सरायपाली में 31937 वर्ग फीट कीमत 1.08 करोड़, सेरीखेड़ी रायपुर में 3000 स्क्वेयर फिट जमीन जमीन है जबकि उनके पति के नाम पर सरायपाली में 32076 वर्गफीट संयुक्तद्ध मजीन कीमत 1.10 करोड़, सरायपाली में ही 1720 वर्ग फीट कीमत 5.80 लाख रुपए है। श्रीमती चौधरी के नाम बसना में 8395 वर्ग फीट जमीन है। जिसकी कीमत करीब 90 लाख है। इसी जमीन के 3700 वर्ग फीट हिस्से में आवास है। जबकि श्री साहू के नाम पर वार्ड 4 सरायपाली में 5389 वर्ग फीट कीमत 9.50 लाख तथा 4344 वर्ग फीट पर निर्मित मकान है।
इस तरह श्रीमती चौधरी की उपरोक्त सम्पत्तियों की कुल चालू बाजार मूल्य 2 करोड़ 69 लाख, 161.58 रुपए तथा श्री चौधरी की उपरोक्त स्थावर आस्तियों का चालू बाजार मूल्य 2 करोड़ 32 लाख, 26 हजार 302 रुपए है। श्रीमती चौधरी के नाम पर 25 लाख का होम लोन है। इसमें से 21,16025 रुपए शेष है। श्रीराम डेवलपर्स ग्राम बोरसी दुर्ग, प्रो प्रा. कमला साहू के नाम पर ग्राम बोरसी दुर्ग में 1.8670 हेक्टेयर भूमि है। उनके नाम पर आवासीय भवन नहीं है। जबकि मीनाक्षी नगर बोरसी, ग्राम पाउवारा उतई में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा.2, ग्राम बोरसी शीतला नगर सभी दुर्ग जिला में कुल 16576 वर्ग फीट जमीन है। इनमें से कुल निर्मित 8360 वर्गफीट है। आवासीय भवन, कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन आदि का कुल चालू बाजार मूल्य 1 करोड़, 76 लाख, 87 हजार रुपए बताया गया है। इसी तरह ताम्रघ्वज श्री साहू के नाम पर 2 होम लोन 1477194 रुपए तथा 17 लाख, 92 हजार 341 रुपए है। श्री साहू पर दायित्वों का कुल योग 32 लाख, 69 हजार,535 रुपए तथा श्रीमती साहू पर 1 करोड़, 21 लाख, 37 हजार 433 रुपए बताया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 28 मार्च। अचानकमार जंगल में सारसडोल के जंगल में एक पेड़ पर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने वाले बैगा आदिवासी की लाश लटकती हुई मिली। जांच में पुलिस लगी हुई है।
खुडिय़ा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सारसडोल निवासी राकेश कुमार बैगा ने खुडिय़ा चौकी में सूचना दी कि उसके पिता की लाश वन क्षेत्र क्रमांक 144 में एक पेड़ में लटकती मिली है।
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पहुंचकर बैगा की लाश को नीचे उतर कर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता एक जंगली सुअर के हमले से दिव्यांग हो गए थे, इसके चलते वे बहुत परेशान थे। पुलिस को अंदेशा है कि उसी की वजह से ही पीडि़त ने फांसी लगाई है।
पुलिस ने लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा उसने आत्महत्या की है या किसी ने मार कर लटकाया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 20 मार्च। लोरमी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम गिरधारी लाल यादव वा पुलिस विभाग के अनुविभागी अधिकारी माधुरी घिरी लोरमी नगर के जनप्रतिनिधि वह पत्रकार शामिल हुए।
होली त्यौहार को देखते हुए शांति समिति में बात रखी गई कि किसी भी प्रकार की कोई शहर के अंदर हुल्लड़ व मारपीट जैसे घटना ना हो साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया गया कि वह होली त्यौहार में अपना सहयोग प्रदान करें।
एसडीएम लोरमी व पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि व पत्रकारों से सहयोग मांगा गया ताकि होली जैसे त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पत्रकार वह आम नागरिक शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 20 मार्च। करंट लगने से 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को मां ने देखा और बचाने की कोशिश की मगर बचा नहीं पाई।
लोरमी से लगे ग्राम महरपुर में प्रहलाद (20) की करंट से मौत हो गई। जब उसकी मां ने देखा कि उसके बेटे प्रहलाद को करंट लग गया है तो उसने भी अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाई, और मौके पर ही प्रहलाद की मौत हो गई, जबकि उसकी मां पूरी तरह से झुलस जाने की वजह से घायल हो गई, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बे मौसम बारिश की वजह से महरपुर में लगे बिजली खंभे पर 11000 केवी का तार टूटकर गिर गया था, जिसके चपेट में आने से प्रहलाद पिता तुलसीराम के मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि तार टूटने की जानकारी बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से प्रहलाद की मौत हुई है। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया है। पुलिस के पहुंचते ही मृतक को कब्जे में लेकर उसे पंचनामा कर 50 बिस्तर अस्पताल लोरमी भेजा गया जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया।
--------------
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 28 फरवरी। भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल को खुदकुशी के लिए उकसाने वाली आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला लोरमी नगर पंचायत का है, जहां पर 8 माह पूर्व नगर पंचायत के एल्डरमैन व भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल को पैसे के लिए ब्लैकमेल करके मानसिक रूप से परेशान करने वाली आरोपी सोनिया लकड़ा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि 15 जुलाई को भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल (44) की लाश एक खेत के बिजली खंभे में मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसके दुकान से कुछ सुसाइड नोट बरामद किए थे। पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास रायपुर भेजा गया था।
एक्सपर्ट राइटिंग की रिपोर्ट के आधार पर मुंगेली एसपी के मार्गदर्शन पर लोरमी पुलिस व अनुविभागीय अधिकारी के प्रयास सेआरपी सोनिया लकड़ा को उसके गांव जमुनाही थाना खुडिय़ा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मतांतरण के नाम पर परेशान करती थी
बताया जाता है कि सोनिया लकड़ा जब से शैलेंद्र जायसवाल के संपर्क में आई उसे पैसे व धर्म बदलने के नाम पर लगातार परेशान करती थी। इसकी जानकारी शैलेंद्र जायसवाल ने अपने सुसाइड नोट पर लिखा था। वहीं शैलेंद्र जायसवाल के छोटे भाई राजा जायसवाल ने बताया कि कुछ महीने से उसका भाई मानसिक रूप से परेशान हो गया था क्योंकि सोनिया लकड़ा ने लगातार उससे पैसे और धर्म बदलने के नाम पर परेशान करती थी, जिससे परेशान होकर उसके भाई शैलेंद्र जायसवाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 28 फरवरी। पूर्व भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन की लाश मुख्य मार्ग से कुछ दूरी की स्थिति एक खंभे पर लटकते हुए संदिग्ध अवस्था में मिली थी। पुलिस ने मामले की धारा के तहत जांच करते हुए उसके दुकान से कुछ सुसाइड नोट बरामद किए था।
जिसके आधार पर पुलिस ने सुसाइड नोट का जांच के लिए एवं हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास रायपुर भेजा गया था। सुसाइड नोट में किन परिस्थितियों में मौत हुई, पुलिस ने जांच किया और सुसाइड नोट के आधार पर मामला 306 के तहत दर्ज किया गया।
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर सोनिया लकड़ा जो मृतक के घर के पास ही निवास करती थी? उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 15 जुलाई को भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल (44) की लाश एक खेत के बिजली खंबे में मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर धारा 174 के तहत मामले कि विवेचना जुट गई। परिजनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर मामले में सूक्ष्म से जांच करने की मांग की थी।
27 फरवरी को पुलिस को मृतक के लिखे सुसाइड नोट हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से मिलान करने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई के सुभाष जायसवाल (28 वर्ष) की रिपोर्ट पर सोनिया लकड़ा के खिलाफ प्रताडऩा की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा प्रताडि़त करने से मृतक को आत्महत्या जैसे कदम उठाना विवशता सामने आई?
टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि मृतक का सुसाइड नोट एक्सपर्ट से मिलान होने के बाद सोनिया लकड़ा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 18 फरवरी। नगर में प्रतिवर्ष क्षेत्र का सर्वाधिक लोकप्रिय और गरिमामय कवि सम्मेलन संपन्न होता है । कवि सम्मेलन के श्रोता लोरमी कवि सम्मेलन की वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं । देश के विख्यात व लोकप्रिय कवि/कवयित्रियों का आगमन इस मंच पर होता है । इस कवि सम्मेलन को सुनने के लिए जिले के अतिरिक्त आसपास के जिले से भी श्रोता पहुंचते हैं। इस वर्ष कवि सम्मेलन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होना है।
इस साल कवि सम्मेलन में वीर रस के अंतरराष्ट्रीय कवि जगदीश सोलंकी, अपने व्यंग्य और संचालन से श्रोताओं को बांध लेने वाले कवि गोविंद राठी, अपने लाफ्टर से लोटपोट करा देने वाले सोनी टीवी लाफ्टर शो के विनर हिमांशु बवंडर, मधुर कंठ की कवयित्री मनिका दुबे और अपनी कविता से जिले का नाम रोशन करने वाले वीर रस के युवा कवि देवेंद्र परिहार अपनी कविता से समा बांधेंगे। यह कवि सम्मेलन 25 फरवरी को मानस मंच लोरमी में रात्रि 8 बजे से शुरू होना है।
इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आकाश केशरवानी, प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे, नरेंद्र खत्री, गेंदेश डडसेना सहित समस्त नगरवासी तन्मयता से जुटे हुए हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 17 फरवरी। जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर आज भालू ने हमला कर दिया। उसने भालू से लड़ाई लड़ी और अपनी जान बचाकर भागा। घायल ग्रामीण का अस्पताल में इलाज जारी है।
पूरा मामला पूरा मामला लोरमी से लगे परसवाड़ा जंगल का है, जहां पर नानु विश्वकर्मा हर रोज की भांति सुबह उठकर लकड़ी लेने गया था। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसने जैसे तैसे कर भालू से बराबर की लड़ाई लड़ी और अपनी जान बचाकर वहां से भागा।
भालू के हमले से नानू विश्वकर्मा बुरी तरीके से घायल हो गया, जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई है और शरीर में कई जगह गंभीर चोंट आई है।
वह इसी हालत पर जंगल से अपने घर तक पहुंचा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांव के सरपंच सलीम खान को दी। सरपंच और भाजपा के पार्षद सुरेश श्रीवास विनय साहू और ग्रामीणों ने मिलकर गाड़ी की व्यवस्था कर उसे 50 बिस्तर हॉस्पिटल में भेजा, जहां पर उनका इलाज जारी है।
हमले की पूरी जानकारी सरपंच के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया, उसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नानू को देखने के लिए नहीं पहुंचे। इलाज के दौरान तक विभाग के कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति वहां पर मौजूद नहीं था, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई मुंगेली के तत्वावधान में प्रदेश महामंत्री अभिजीत तिवारी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बंजारे, माया सिंह राजपूत व सदस्यों ने मिलकर उप मुख्यमंत्री अरूण साव से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कराया गया।
इस दौरान डिप्टी सीएम अरूण साव से शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। केंद्र के समान महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नति जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। जिस पर उप मुख्यमंत्री द्वारा अतिशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। पूर्व विधायक तोखन साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सभापति उमाशंकर साहू ,भाजपा नेता गुरुमीत सलूजा, रामेश्वर बंजारे ,विधि प्रकोष्ठ रवि शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में विमोचन किया गया।
विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप, जिला उपाध्यक्ष इंद्राज पाटले, जिला सचिव मनोज अंचल, ओम प्रकाश साहू मीडिया प्रभारी, निलेश दुबे ब्लाक अध्यक्ष,नरेंद्र राठौर कोषाध्यक्ष,सुनीता खुसरो उपाध्यक्ष, मनीषा जगत सचिव, मंजु उरांव, संतोष बघेल, सतीश राजपूत , संतोष राजपूत के साथ साथ दर्जनों सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 10 फरवरी। खुडिय़ा चौकी क्षेत्र में ग्राम दुल्लापुर वनक्षेत्र में एक संदिग्ध हालत में युवती की लाश मिलने से हडक़म्प मच गया। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच करने जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को ग्राम दुल्लापुर के सटे हुए वन क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की नग्न अवस्था में लाश मिलने की सूचना खुडिय़ा चौकी को मिली।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। आज सुबह घटनास्थल पर लाश की आवश्यक कार्यवाही पंचनामा कर फांरेसिक एक्सपर्ट टीम एवं डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है। फिलहाल पुलिस 174 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मौके पर एसडीओपी माधुरी धुरहि एवं पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां जुटाई गई।
लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर मौके पर डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली गई है एवं लाश पीएम रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 10 फरवरी। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की प्रथम समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन में कार्यों की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उनके द्वारा सभी क्षेत्रीय स्तर के मैदानी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहकर कार्यों के सतत् निरीक्षण के भी निर्देश दिये गये हैं।
उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के प्रथम प्रवास के दौरान उनके द्वारा ग्राम देवरहट विकासखंड लोरमी में क्रियान्वित हो रहे पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत 90 कि.ली. क्षमता एवं 12 मीटर स्टेजिंग के निर्माणाधीन उच्चस्तरीय टंकी का निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता घटिया स्तर हाने की शिकायत की गई है। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री को ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि, यह कार्य 8 से 10 माह से बंद है। टंकी निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किये जाने की शिकायत भी की गई।
श्री साव ने प्रमुख अभियंता को तत्काल उक्त कार्य के निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रमुख अभियंता ने 6 फरवरी को मुख्य अभियंता, बिलासपुर, कार्यपालन अभियंता, खंड मुंगेली, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मैदानी अमले की उपस्थिति में उक्त कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरपंच सावित्री पाठे से भी टंकी निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली गई। प्रमुख अभियंता ने निरीक्षण प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि उक्त निर्माण कार्य हेतु एजेंसी श्री राम कंस्ट्रक्शन कम्पनी, बिजुरी (अनुपपुर) है, जिसे खंड कार्यालय मुंगेली के द्वारा 5 दिसम्बर, 2021 को उक्त कार्य हेतु कार्यादेश दिया गया है तथा कार्य हेतु वर्षा ऋतु को मिलाकर 5 माह की समयावधि प्रदान की गई है। टंकी निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता का पालन नहीं किये जाने से यह टंकी जनहित में उपयोग के लायक नहीं है। इस कार्य में ठेकेदार के साथ-साथ विभागीय अभियंताओं की भी गंभीर लापरवाही परिलक्षित हुई है। उक्त कार्य हेतु थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी इंजीनियरिंग स्टॉफ कालेज ऑफ इंडिया कार्य में ठेकेदार के साथ-साथ विभागीय अभियंताओं की भी गंभीर लापरवाही परिलक्षित हुई है। उक्त कार्य हेतु थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी इंजीनियरिंग स्टॉफ कालेज ऑफ इंडिया, हैदराबाद की भूमिका अत्यंत असंतोषजनक पाई गई।
उल्लेखनीय है कि, उक्त कार्य की लागत रू. 144.90 लाख है जिसके विरूद्ध टंकी निर्माण हेतु अब तक रू. 6,58,368.00 का भुगतान कार्य एजेंसी को किया जा चुका है। टंकी निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्रमुख अभियंता द्वारा संबंधितों करने हेतु निर्देशत किये गये हैं।
विशेष निर्देश- गुणवत्ताहीन टंकी को तोडक़र गुणवत्तायुक्त नई पानी टंकी निर्धारित मापदण्ड अनुसार निर्मित करने के निर्देश दिये गये। पुरानी टंकी को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही के दौरान समुचित सावधानी बरतने हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया गया जिससे अप्रिय घटना की आशंका न रहे।
उक्त गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य से जल जीवन मिशन की छवि धूमिल हुई है। अत: भविष्य में उक्त ठेकेदार श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित किसी भी कार्य में भाग लेने से आगामी निर्देश तक प्रतिबंधित किया गया।
मुख्य अभियंता, बिलासपुर को संबंधित कार्यपालन अभियंता आई.पी. मंडावी, वाय. के. मेहरराज, सहायक अभियंता, प्रतीक पाटनी, उपअभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ सूचना एवं आरोप पत्र प्रारूप प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रमुख अभियंता के निरीक्षण उपरांत उपमुख्यमंत्री द्वारा टंकी ध्वस्त करने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित किये जाने के निर्देश के परिपालन में टंकी तोडऩे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।