मुंगेली

जमीन विवाद में दो भाइयों की हत्या, 4 और आरोपी गिरफ्तार
04-Oct-2024 1:26 PM
जमीन विवाद में दो भाइयों की हत्या, 4 और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मुंगेली, 4 अक्टूबर। जिले के बुधवारा क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई, और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं अब 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रार्थी नरेन्द्र पाटले ने सिटी कोतवाली मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता तोरन पाटले ने पहले ही पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर दिया था और 10 एकड़ जमीन अपने नाम पर रखी थी। इसी जमीन को लेकर प्रार्थी के सात भाइयों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। 25 अगस्त 2024 को प्रार्थी के बड़े भाई भागबली पाटले, वकील पाटले, और कौशल पाटले अपने खेतों में काम करने गए थे, जहां मेढ़ की मिट्टी गिरने की बात को लेकर दूसरे भाइयों के साथ झड़प हो गई।

काम से लौटते समय भागबली, वकील और कौशल पाटले के साथ उनकी भाभी संतोषी भी थीं, तभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में भागबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील, कौशल और संतोषी को गंभीर चोटें आईं। घायल वकील पाटले को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े की टीम ने लगातार प्रयास जारी रखे। रायपुर के सांकरा क्षेत्र में छिपे तीन आरोपियों- तोरन पाटले, रामबली पाटले, और माखन पाटले को नाकोडा सरिया फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपी लल्ला उर्फ जागेंद्र कुर्रे को नवागढ़ के खपरी गांव से पकड़ा गया। सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और घटना में इस्तेमाल किए गए बांस-डंडे भी बरामद किए गए।


अन्य पोस्ट