ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान, वाहनों की लगी लंबी कतार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 जनवरी। कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागमोरी घाट में लोहा लेकर जा रहे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे देखकर चालक और कंडक्टर दोनों ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई है। घाट में आगजनी से रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में आवागमन बाधित हो गया है। जिससे सडक़ में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया जा रहा है कि रविवार रात्रि लगभग 11 बजे ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था, ट्रक चिल्फी घाट में आधा घाट पार कर चुका था, तभी अचानक ट्रक के केबिन से आग की लपटे निकलने लगी। चालक ट्रक को सडक़ किनारे करने का प्रयास किया ,लेकिन आग इतना तेजी से फैली कि ड्राइवर-कंडक्टर को ट्रक छोडक़र भागना पड़ा। घाट में आगजनी के कारण रास्ता बंद हो गया हो, पुलिस दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया है, ताकि कोई अनहोनी ना हो, जिसके कारण सडक़ मे वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
आगजनी की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर और उनकी टीम घटनास्थल पहुंचे और फायरब्रिगेड को सूचना दी, घटना स्थल सडक़ सकरा होने के कारण अन्य वाहनों में भी आग फैलने का खतरा को देख कर सभी वाहनों को रोक दिया गया है, और आग घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई।
उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को वितरित की स्कूटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 जनवरी। कबीरधाम जिले में दिव्यांगजनों के जीवन को नई दिशा देने की एक अभूतपूर्व पहल करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 40 दिव्यांगजनों को स्कूटी का वितरण किया। यह वितरण सीएसआर मद से किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को सरल, सुलभ और आत्मनिर्भर बनाना है। उपमुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनो के हाथों में पेट्रोल चलित स्कूटी की चाबियां सौंपी।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए सतत प्रयासरत है। यह स्कूटी न केवल उनकी भौतिक कठिनाइयों को कम करेगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति को भी बढ़ावा देगी।
श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार दिव्यांगजनो के कल्याण के लिए और भी कई योजनाओं पर काम कर रही है, ताकि उन्हें बेहतर जीवन और समाज में समान अधिकार मिले। समाज में दिव्यांगजनो के प्रति यह संवेदनशील पहल न केवल उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करती है, बल्कि यह पूरे समाज में समानता और समावेशिता का संदेश भी फैलाती है।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से दिव्यांगजनो को न केवल शारीरिक मदद मिलती है, बल्कि यह उनकी मानसिक स्थिति को भी सशक्त बनाता है। दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार हमेशा यह सुनिश्चित करेगी कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिलें और उन्हें कोई भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस पहल ने न केवल 40 दिव्यांगजनों की जिंदगी को नया मोड़ दिया, बल्कि समाज में समानता और समावेशिता का संदेश भी दिया है।
इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 73 दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदान कर चुके हैं। इससे पहले भी उन्होंने 33 दिव्यांगजनो को इसी तरह की सहायता प्रदान की थी। उनका उद्देश्य है कि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनें और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिले।
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, जनपद उपाध्यक्ष डॉ. बीरेन्द्र साहू, सतविंदर पाहुजा, सहित जन प्रतिनिधि समस्त पत्रकार गण उपस्थित थे।
कवर्धा, 11 जनवरी। पंडरिया विधानसभा के मोहगांव के पंच कुंडीय महायज्ञ एवं 11 दिवसीय भागवत कथा में पूर्व प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी सम्मिलित हुए। साथ में पूर्व जनपद सदस्य राजू चंद्रवंशी जीतू जायसवाल मोचन चंद्रवंशी दुर्गेश चंद्रवंशी सुखदेव चंद्रवंशी एवं भारी संख्या में समस्त ग्रामवासी एवं श्रोतागण उपस्थित थे। यज्ञ आचार्य भोलेश्वर महाराज सेे नीलू चंद्रवंशी ने आशीर्वाद लिया। नीलू चंद्रवंशी ने कहा -आपके ग्राम मोहगांव में पंच कुंडीय महायज्ञ एवं 11 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। महायज्ञ और भागवत कथा से निश्चित रूप से मोहँगाव समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी को यज्ञ का लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र को सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होगी, क्षेत्र में शुद्धता का वातावरण बनेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 जनवरी। कबीरधाम जिले में 108 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी किया जा रहा है। जहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
बताया जाता है कि कुछ केंद्रों पर किसानों के धान में खुलकर कांटा मारी किया जा रहा है, कहीं पर जगह के अभाव के चलते खरीदी करने में उपार्जन केंद्र प्रभारी को भारी दिक्कत भी हो रहा हैं । इन सभी समस्याओं के बावजूद सत्तर- पचहत्तर फीसदी खरीदी पूर्ण हो गई है लेकिन उठाव की स्थिति बेहद खराब है, जिसके चलते किसान और प्रभारी दोनों परेशान हैं।
कबीरधाम जिले में किसानों के धान को खरीदने के लिए 108 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर किसान प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल धान बेचने जाते हंै। किसान खरीदी केंद्र में कोई दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखते हुए अपने घर से प्लाटिक बोरी में 41 किलो तौल कर ले जाते हैं, जो जूट के बारदाना में 41 किलो 200- 300 ग्राम आता है जबकि नियमानुसार 40 किलो 700 ग्राम की तौल होना चाहिए। बताया जाता है कि किसानों के मना करने पर उपार्जन केंद्र प्रभारी धान को रिजेक्ट कर देते है या फिर उनसे वजन में और बढ़ा लेते हैं।
उठाव नहीं होने से खरीदी में परेशानी
कबीरधाम जिला के लगभग 80 प्रतिशत उपार्जन केंद्रों में लिमिट से अधिक धान का भंडारण है जिसका उठाव नहीं हो रहा है जिसके चलते धान खरीदी के लिए जगह की दिक्कत बनी हुई है। किसान और उपार्जन केंद्र प्रभारी दोनों परेशान हैं । उठाव के लिए डीओ तो जारी कर दिया गया है जो ऊट के मुंह में जीरा के बराबर है।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 जनवरी। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कवर्धा विकासखण्ड के दशरंगपुर और बिरकोना के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक टिप्स दिए और कहा कि गहन अध्ययन और विषय की सही समझ ही बेहतर प्रदर्शन का आधार है। दशरंगपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय के छात्रों से कलेक्टर ने अब तक हुई पढ़ाई की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बिरकोना हायर सेकेंडरी स्कूल में कला संकाय के अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के साथ मुद्रास्फीति, जीडीपी, बहुलक और औसत ज्ञात करने की विधियों पर गहन चर्चा की। कलेक्टर श्री वर्मा ने इन विषयों को सरल तरीके से समझाते हुए कहा कि विषयों को रटने के बजाय उनकी गहराई में जाकर समझना आवश्यक है, जिससे परीक्षा में प्रभावी उत्तर लिखे जा सकें। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी वाय डी साहू, सहायक संचालक एमके गुप्ता परियोजना अधिकारी कृतिका सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर ने दौरान दशरंगपुर के आगनबी क्रमांक एक का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने बिरकोना के पूर्व माध्यमिक स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की। यहां बताया गया कि आज अर्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली और परीक्षा की रणनीतियों पर उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि आत्मविश्वास और शांत मन से परीक्षा देना सफलता की कुंजी है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों से भी संवाद किया। उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया कि पढ़ाई को सरल और व्यावहारिक बनाने पर जोर दें, जिससे छात्रों को विषय आसानी से समझ आए। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षण पद्धतियां ऐसी होनी चाहिए जो छात्रों को न केवल परीक्षा में बल्कि जीवन में भी सफलता दिला सकें।
परीक्षा की तैयारी में कलेक्टर की सलाह
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए गहराई से विषय को समझना बेहद जरूरी है। रटने की बजाय विषयों की मूल अवधारणाओं को समझने पर जोर देना चाहिए। नियमित अध्ययन और समय-समय पर पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति करना भी बेहतर तैयारी की कुंजी है। कलेक्टर ने बताया कि आत्मविश्वास और शांत चित्त से परीक्षा देना सफलता का सबसे बड़ा आधार है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी और अपनी शंकाओं का समाधान जरूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि अध्ययन के दौरान स्मार्ट तकनीकों का उपयोग करना, जैसे कि महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट करना और समय प्रबंधन पर ध्यान देना, परीक्षा की सफलता में सहायक होता है।
शिक्षकों के लिए कलेक्टर के सुझाव
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई को अधिक रोचक और व्यावहारिक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपका अध्यापन ऐसी होनी चाहिए जो न केवल छात्रों की परीक्षा में मदद करें, बल्कि उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने में सहायक हों। कलेक्टर ने शिक्षकों को सलाह दी कि छात्रों को विषयों को समझने में मदद करें, न कि केवल रटने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि छात्रों को हर विषय का व्यावहारिक उपयोग समझाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अधिक गहराई से विषय को समझ सकेंगे। शिक्षकों को बच्चों की समस्याओं को ध्यान से सुनने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
जपं कवर्धा अजा (महिला), बोड़ला अनारक्षित (महिला), सहसपुर लोहारा अजजा (महिला), पंडरिया अनारक्षित (मुक्त)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 जनवरी। जिला पंचायत कबीरधाम के 14 निर्वाचन क्षेत्रों और जनपद पंचायत कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा तथा पंडरिया के अध्यक्ष पदों के लिए क्षेत्रवार आरक्षण प्रक्रिया जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। यह प्रक्रिया अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) मोनिका कौड़ो की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त, उपसंचालक पंचायत राज तिवारी, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग एम.के. गुप्ता, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, स्कूली छात्राएं और जिला पंचायत के अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।
आरक्षण प्रक्रिया के तहत जिला पंचायत के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में क्षेत्र क्रमांक 01 अनुसूचित जनजाति (महिला), क्षेत्र क्रमांक 02 अनारक्षित (महिला), क्षेत्र क्रमांक 03 अनुसूचित जाति (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक 04 अनुसूचित जाति (महिला), क्षेत्र क्रमांक 05 अनारक्षित (महिला), क्षेत्र क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति (महिला), क्षेत्र क्रमांक 07 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), क्षेत्र क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक 09 अनारक्षित (महिला), क्षेत्र क्रमांक 10 अनारक्षित (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक 12 अनारक्षित (मुक्त), क्षेत्र क्रमांक 13 अनारक्षित (महिला) और क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित (मुक्त) के रूप में आरक्षित किए गए हैं।
इसी प्रकार जनपद पंचायत कवर्धा का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (महिला), बोड़ला का अध्यक्ष पद अनारक्षित (महिला), सहसपुर लोहारा का अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति (महिला) और पंडरिया का अध्यक्ष पद अनारक्षित (मुक्त) के लिए आरक्षित किया गया है।
यह आरक्षण जिले की जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनारक्षित एवं महिलाओं के लिए निर्धारित किया गया है। 14 में से 07 क्षेत्र अनारक्षित हैं, जिनमें 04 महिलाओं और 03 मुक्त क्षेत्र शामिल हैं। अनुसूचित जाति के लिए 02 क्षेत्र (01 महिला, 01 मुक्त), अनुसूचित जनजाति के लिए 03 क्षेत्र (02 महिला, 01 मुक्त) और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 02 क्षेत्र (01 महिला, 01 मुक्त) आरक्षित किए गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 जनवरी। पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास एवं जनता की सुविधाओं के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहें हैं। सौन्दर्यीकरण से लेकर जनता की सुविधाओं हेतु सडक़, नाली,पुल-पुलिया निर्माण, प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट जैसे विकास कार्यों के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने सोमवार को इंदौरी नगर पंचायत में अधोसंरचना मद के अंतर्गत 1 करोड़ 78 लाख 70 हजार की लागत से होने वाले कुल 12 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मंगलवार को उन्होंने नगर पंचायत पांडातराई में हाई मास्ट लाइट एवं शेड निर्माण हेतु 34 लाख 5 हजार तथा नगर पालिका परिषद् पंडरिया में कुल 49 लाख 37 हजार की लागत से शेड व आहता निर्माण तथा सांस्कृतिक कला मंच एवं प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस तरह कुल 2 करोड़ 62 लाख 12 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक भावना बोहरा द्वारा किया गया।
इस दौरान भावना बोहरा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हमारे पंडरिया विधानसभा में भी पांच वर्षों तक कांग्रेस के शासनकाल में जो विकास कार्य ठप्प पड़े थे वह अब तीव्र गति से हो रहें हैं। सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है तो जनता की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी उनकी आकाँक्षाओं के अनुरूप किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास से लेकर सौन्दर्यीकरण व प्रकाश व्यवस्था की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
वहीं हमारे शहरी क्षेत्रों में भी व्यावसायिक गतिविधियों को गति देने के लिए अधोसंरचना विकास व सौन्दर्यीकरण, चौक-चौराहों का निर्माण तथा सुगम आवागमन के लिए सडक़ों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, सौन्दर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यों की सौगात जनता को लगातार मिल रही है। इस सौगात के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी का आभार व्यक्त करती हूँ।
भावना बोहरा ने बताया कि इसके पूर्व भी हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में निवासरत जनजातीय समाज के परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पीएम जनमन योजना के तहत 25 करोड़ से अधिक के कुल 10 सडक़ों के निर्माण तथा मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 1 करोड़ 45 लाख की लागत से सडक़ों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता के विश्वास से ही आज पंडरिया विधानसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में निरंतर विकास कार्य हो रहें हैं। मोदी की गारंटी में किये वादों को पूरा करने माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वहीं कल्याणकारी योजनाओं से जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज हर क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है इससे क्षेत्र के विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को भी गति मिल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष निर्देश और मार्गदर्शन में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत गन्ना किसानों को अब तक कुल 19.19 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर गोपाल वर्मा के सतत मार्गदर्शन में कारखाना प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों को समयबद्ध तरीके से भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 5 दिसंबर 2024 तक गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को 5.05 करोड़ रुपए का भुगतान 315.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किया गया है।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा के प्रबंध संचालक जीएस शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत अब तक 1,66,215 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की जा चुकी है, जिससे 1,44,735 क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ है। यह उपलब्धि गन्ना उत्पादक किसानों के सहयोग, उनकी मेहनत और कारखाना प्रबंधन के कुशल संचालन का परिणाम है।
उल्लेखनीय है कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना क्षेत्र के गन्ना किसानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य शासन की गन्ना नीति के तहत कारखाना प्रबंधन किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कर उनकी आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। समय पर भुगतान मिलने से किसानों का विश्वास भी कारखाने और शासन-प्रशासन पर लगातार बढ़ रहा है।
कारखाना प्रबंधन ने गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे कारखाने में परिपक्व, साफ-सुथरा, बिना अगवा और बिना जड़ वाला गन्ना आपूर्ति करें। इससे न केवल शक्कर की रिकवरी दर में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों को भी बेहतर लाभ प्राप्त होगा। गन्ने की गुणवत्ता बढऩे से उत्पादन क्षमता में सुधार होगा और इसका सकारात्मक असर किसानों की आय पर भी पड़ेगा।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, गन्ना किसानों के आर्थिक विकास के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कारखाना प्रबंधन का उद्देश्य किसानों के हितों को प्राथमिकता देना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 जनवरी। जिला मुख्यालय 100 बिस्तर अस्पताल के बहुचर्चित मेडिकल फर्जीवाड़ा मामले में मेडिकल बोर्ड के शाखा प्रभारी लिपिक दीपक सिंह ठाकुर को मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निलंबित किया है। निलंबन अवधि में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलदली मुख्यालय दिया गया है। निलंबन में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
ये है मामला-वर्ष 2021 में आरक्षक मेडिकल बोर्ड में फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने जिला अस्पताल आए थे। दो नव आरक्षक डेविड लहरे और खेमराज कलर ब्लाइंड से अनफिट थे उन्हें झूठी नेत्र जांच रिपोर्ट लिखकर नेत्र सहायक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके मेडिकल बोर्ड शाखा से फिट मेडिकल प्रमाण पत्र दिया गया। नेत्र सहायक अधिकारी के शिकायत पर दोनों आरक्षकों का राजनांदगांव से दुबारा जांच करवाया गया वहाँ भी कलर ब्लाइंड से अनफिट मिलने पर दोनों आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने प्रकरण का प्रारंभिक जांच करवाया था जिसमें दीपक सिंह ठाकुर को प्रथम दृष्टया दोषी ठहराया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 जनवरी। बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं10 बांधा टोला में एक गंभीर हादसा टलते-टलते बचा। शनिवार सुबह 8 बजे के करीब एक तेज रफ्तार दाल भरे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे चालक में परिचालक बाल बाल बचे, वही ट्रक के चपेट में आने पर एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची बोड़ला थाना पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी हुई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौगांव छतरपुर मध्य प्रदेश से मटर दाल लेकर उड़ीसा जा रही ट्रक क्रमांक यू पी 75 968 9 जबलपुर की ओर से आ रही थी इस दौरान बांधा टोला में शनि मंदिर के ठीक पहले हिंदू संगम जाने वाले रास्ते में मवेशी को बचाने के फेर में दाल से भरा ट्रक पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई थी।
बाल बाल बचे लोग
घटना सवेरे 8 बजे की है, उस दौरान लोग ठंडी बढऩे के कारण सडक़ के किनारे धूप का आनंद ले रहे थे। इस दौरान अचानक तेज गति से आ रहा ट्रक मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गया। चालक गोवर्धन छतरपुर ने बताया कि अचानक मवेशी सडक़ की ओर भागने लगे और सडक़ की दूसरी ओर कुछ आदमी खड़े उन्हें बचाने के लिए एका एक ब्रेक लगाया जिससे गाड़ी पलट गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,5 जनवरी। विकासखंड तहसील क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र के दौरे पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कई महत्वपूर्ण कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से सडक़ निर्माण व दलदली में बिजली की परियोजना का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम से वापस लौटते वक्त शाम को तहसील ऑफिस के पास नगर के प्रमुख अरतु चाय दुकान पर चाय पर चर्चा करते हुए जनता से मेल मुलाकात किया।
उन्होंने स्थानीय लोगों से बात भी किया, साथ ही लोगों व अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ पल चाय दुकान में गुजारे, उनके साथ नितेश अग्रवाल काशीराम उईके सुनील मानिकपुरी संतराम धुर्वे लव निर्मलकर अमित वर्मा संत वर्मा चंदन मानिकपुरी लष्मीचंद गुप्ता मंजू गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
बोड़ला, 5 जनवरी।कबीरधाम जिला कलेक्टर सी एम एच ओ तथा बीएमओ के निर्देशानुसार बोड़ला नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड के ब्लॉक समन्वयक श्रीवास ने बताया की उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में नगर पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाकर स्मार्ट कार्ड बनाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, इसलिए पूरी टीम के साथ प्रशिक्षक प्रेमा पटेल, मितानिन-टिकैतीन, हीरामती, विद्या विश्कर्मा नगर पंचायत बोड़ला वार्ड क्रमांक 4 में , छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु शिविर आयोजित कर निर्धारित समय में उपस्थित होकर कार्य किया जा रहा है।
शिविर में30 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड सफलता पूर्वक बनाया गया।
12 लाख नगद, 92 ब्लैंक चेक, और अन्य संपत्तियां जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा / बोड़ला, 5 जनवरी। कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में आरोपी की संपत्तियों और अवैध दस्तावेजों को जब्त कर सूदखोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया।
पुलिस के अनुसार कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के कुचक्र में फंसे पीडि़तों को न्याय दिलाने और समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने की दिशा में सशक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने सूदखोरी के मामलों में संलिप्त एक आरोपी भागवत साहू मजगांव थाना कवर्धा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 12 लाख नगद, 92 ब्लैंक चेक (पीडि़तों के हस्ताक्षरित), 12 मोटरसाइकिलें, 1 कार और 1 ट्रैक्टर (ट्रॉली सहित),गाडिय़ों के पंजीयन दस्तावेज और अन्य संपत्ति कागजात जब्त किया। आरोपी ने कर्ज न चुकाने पर पीडि़तों की संपत्तियां गिरवी रखवा ली थीं।
आरोपी भागवत साहू वर्षों से पीडि़तों को मोटे ब्याज पर कर्ज देकर उनके साथ आर्थिक शोषण करता था। कर्ज न चुकाने पर वह पीडि़तों की मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर, और अन्य कीमती संपत्तियां जबरन गिरवी रखवाकर उनका विक्रय इकरारनामा करवा लेता था इस प्रकार से उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताडि़त करता था। उसकी गतिविधियों से दर्जनों परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस सिद्धार्थ चौहान, थाना कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा, थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने की।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, कबीरधाम पुलिस किसी भी प्रकार के शोषण या अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से उनके साथ खड़ी है। सूदखोरों का नेटवर्क कितना भी गहरा क्यों न हो, हमारी कार्रवाई से इसे पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
इस कार्रवाई ने उन पीडि़तों में आशा का संचार किया है, जो अब तक चुपचाप इस जाल में फंसे हुए थे। पुलिस ने इन पीडि़तों को विश्वास दिलाया है कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
कबीरधाम पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि यदि आप सूदखोरी का शिकार हैं या ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी रखते हैं, तो बेझिझक पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इसके अलावा, नागरिकों को शासन द्वारा उपलब्ध आर्थिक सहायता /लोन योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी जाती है।
यह कार्रवाई कबीरधाम पुलिस की जनता के प्रति प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। सूदखोरी और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।
पुलिस की कोशिश है कि समाज को इन शोषणकारी कुप्रथाओं से मुक्त कर एक सुरक्षित और समतामूलक वातावरण तैयार किया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 जनवरी। प्रदेश के कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में विकास की गूंज सुनाई देने लगी है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख 54 हजार रुपए की लागत से दो महत्वपूर्ण सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए बड़ी सौगात दी है।
यह सडक़ों का निर्माण न केवल इस क्षेत्र को यातायात सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि वनांचल के नागरिकों के लिए विकास की नई राहें खोलेगा। लंबे समय से सडक़ संपर्क के अभाव में परेशान ग्रामीणों के जीवन में अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। बेहतर सडक़ों के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य, और व्यापार के नए अवसर साकार होंगे।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख 54 हजार रूपए की लागत से दो सडक़ों के निर्माण कार्य का वनांचल क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इन निर्माण कार्यों में दो प्रमुख सडक़ों का समावेश है। पहला सडक़ निर्माण कार्य दलदली मेन रोड खरिया मांदीभाटाखुर्द से अगरी तक 3.60 किलोमीटर लंबाई में होगा, जिसकी लागत 2 करोड़ 78 लाख 61 हजार रूपए है। दूसरा निर्माण कार्य खऱौदा से साजाटोला तक 3.50 किमी लंबाई में होगा, जिसकी लागत 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार रूपए निर्धारित की गई है। सडक़ों के निर्माण से ग्राम साजाटोला और अगरी बी के 350 से अधिक नागरिकों को लाभ होगा, जो अब बेहतर सडक़ नेटवर्क की सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह सडक़ निर्माण वनांचल क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात है। इन सडक़ों के निर्माण से न केवल इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि यह आर्थिक विकास और सामाजिक समृद्धि की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, नितेश अग्रवाल, काशीराम उइके, मोहन धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
वनांचल क्षेत्र के ग्राम साजाटोला और अगरी में पिछले कई वर्षों से बेहतर सडक़ नेटवर्क की कमी के कारण नागरिकों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ता था। इस क्षेत्र के लोग अक्सर खराब सडक़ों की स्थिति से परेशान रहते थे, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित होता था। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख 54 हजार रूपए की लागत से सडक़ निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसका आज भूमिपूजन किया गया। उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आज हम एक बड़ी पहल की शुरुआत कर रहे हैं। इस सडक़ के निर्माण से वनांचल क्षेत्र के नागरिकों को न केवल बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, बल्कि यह विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
श्री शर्मा ने कहा कि यह सडक़ वनांचल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत वनांचल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आज की इस सडक़ परियोजना से न केवल यातायात की समस्या दूर होगी, बल्कि क्षेत्र के नागरिकों को रोजमर्रा की जिंदगी में भी कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सडक़ों के बनने से क्षेत्र के दूर-दराज के इलाकों को जोडऩे में मदद मिलेगी, जिससे नागरिकों को न केवल बेहतर यातायात व्यवस्था मिलेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और अन्य सरकारी सेवाओं तक पहुंच भी सुगम होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सडक़ निर्माण स्थानीय आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायक होगा, क्योंकि बेहतर सडक़ संपर्क से स्थानीय उत्पादों और सेवाओं की आवाजाही को भी बढ़ावा मिलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा/बोड़ला, 3 जनवरी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कल अपने दलदली क्षेत्र दौरे के दौरान 3000 से अधिक बैगा आदिवासियों को कंबल का वितरण किया।
यह आयोजन विशेष रूप से ठंड के मौसम में आदिवासी समुदाय के जीवन में राहत देने के उद्देश्य से किया गया था। बैगा आदिवासी समुदाय प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में मुख्य रूप से निवास करता है और इन इलाकों में सर्दियों के दौरान ठंड बहुत अधिक बढ़ जाती है, जिससे इन आदिवासियों को खासे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समुदाय की भलाई और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक की भलाई और विकास है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां तक विकास की योजनाएं समय से नहीं पहुंच पाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य इन समुदायों को न केवल मौलिक सुविधाएं मुहैया कराना है, बल्कि उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी काम करना है।
श्री शर्मा ने इस दौरान आदिवासी समुदाय के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी। इस वितरण समारोह में बड़ी संख्या में आदिवासी लोग उपस्थित थे, जिन्होंने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का धन्यवाद किया और उनके इस प्रयास को सराहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 जनवरी। नए साल के पहले दिन कबीरधाम जिले की चिल्फी पुलिस ने गांजे की खेप पकड़ी। पुलिस ने 34.320 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया।पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से राजस्थान गांजा की तस्करी के लिए दो लोग एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार में आ रहे हैं। इन तस्करों के पास भारी मात्रा में गांजा होने की सूचना थी, और ये गांजा ओडिशा से राजस्थान की ओर ले जा रहे थे।
सूचना पर थाना चिल्फी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन को रोका और उसकी गहन तलाशी शुरू की। पुलिस की सावधानी और तत्परता के चलते तस्करों की एक हाई-टेक साजिश का पर्दाफाश हुआ।
तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि कार की पिछली सीट के नीचे एक अत्यंत सटीक और खास डिजाइन किया हुआ सीक्रेट चैंबर छिपा हुआ था। यह चैंबर इस प्रकार वेल्डिंग किया गया था कि सामान्य जांच में इसका पता लगाना संभव नहीं था। चैंबर को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि उसमें गांजा आसानी से छिपाया जा सके, और चैंबर का खुलासा करना बेहद कठिन था। फिर भी, चिल्फी पुलिस की मुस्तैदी और विशेषज्ञता ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। कार के इस सीक्रेट चैंबर से 34.320 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 6,70,000 है। इसके साथ ही पुलिस ने दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक मारुति सुजुकी कार भी जब्त की, जिसकी कीमत 5,00,000 है।
श्रवण कुमार बिसनोई राजस्थान, रामचंद्र जाट दोनों निवासी राजस्थान की गिरफ्तारी हुई है और उनसे जब्त सामग्री में 34.320 किलोग्राम गांजा (कीमत 6,70,000)एक मारुति सुजुकी कार (कीमत 5,00,000), दो एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत 20,000)कुल कीमत: 11,90,000 आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।
भरेवापारा पंचायत सचिव पर कार्रवाई के बजाय वसूली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 जनवरी। कबीरधाम जिला पंचायत के अधीनस्थ जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत भरेवापारा में ग्राम पंचायत विकास की राशि लगभग आठ लाख रुपए को जिम्मेदारों ने फर्जी हस्ताक्षर करके आहरण कर गबन कर लिया गया था। जिसकी नियमानुसार टीम गठित कर जांच की गई थी, तब उजागर हुआ।
जिला पंचायत द्वारा तत्कालीन सचिव और अन्य दोषियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया गया, लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं किया, बल्कि उन्हें पनाह देते हुए प्रतिमाह सचिव के वेतन से दस हजार रुपए की वसूली की जा रही है।
कार्रवाई के लिए हुआ था आदेश
कार्यालय जिला-पंचायत, कबीरधाम क्रमांक / 1520 / पंचा. स्था./2022 कबीरधाम, दिनांक 16.11.2022 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत-पंडरिया जिला-कबीरधाम को ग्राम पंचायत भरेवापारा में हुए अनियमितता की जांच के संबंध में पत्र जारी हुआ था, जिसमें संदर्भ आपका पत्र कमांक 264 दिनांक 02.11.2022 विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से आपके द्वारा ग्राम पंचायत भरेवापारा जनपद पंचायत पंडरिया के सचिव ललीत बंधे द्वारा फर्जी तरीके से विभिन्न निर्माण कार्यों की राशि 7,93,000 रूपये आहरण कर गबन करने संबंधी शिकायत का जांच प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।
जांच प्रतिवेदन में सरपंच एवं उसके पति के हस्ताक्षर को हस्ताक्षर विशेषज्ञ से जांच कराने का लेख किया गया है साथ ही सामाग्री आपूर्तिकर्ता अगरावन बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित किया गया है।
उक्त प्रकरण में कूटरचना होने के कारण पुलिस कार्यवाही किया जाना उचित प्रतीत होता है। अत: आप उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण जांच पुलिस से कराकर, जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई करे तथा कृत कार्रवाई से इस कार्यालय को अवगत कराए।
जांच में सचिव को ही माना गया दोषी
कार्यालय जिला-पंचायत, कबीरधाम (छ.ग.) द्वारा आदेश दिनांक 30/12/2022 क्रमांक/1917/पंचा./स्था. / 2022:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पंडरिया के पत्र क्रमांक 264 दिनांक 02.11.2022 द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार सचिव ललीत बंधे द्वारा ग्राम पंचायत भरेवापारा जनपद पंचायत पंडरिया में फर्जी तरीके से विभिन्न निर्माण कार्यो की राशि 7,93,000.00 रूपये आहरण कर गबन करने संबंधी शिकायत का जांच में पुष्टि होने के फलस्वरूप गबन राशि सात लाख तिरानबे हजार रूपये संबंधित सचिव ललीत बंधे, तत्कालीन ग्राम पंचायत भरेवापारा, जनपद पंचायत पंडरिया से छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत् वसूली हेतु आदेशित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा जारी किया है ।
सचिव से वसूली के बजाए दिया जा रहा है पनाह
ग्राम पंचायत भरेवापारा के सचिव ललित बंधे के द्वारा सात लाख तिरानबे हजार रुपए का गबन किया गया है जो जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा जारी आदेश से साबित होता है। उनसे एकमुश्त वसूली कर राशि से पंचायत का विकास कार्य कराना चाहिए था, लेकिन उन्हें पनाह देते हुए सचिव को मोहलत दे दी गई है। मिली जानकारी अनुसार उनसे प्रतिमाह दस हजार रुपए की वसूली की जा रही है।
विकास में पीछे ढलेकेला गया भरेवापारा को
जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा जारी पत्र दिनांक 16.11.2022 का अध्ययन करने से पता चलता है कि सचिव ललित बंधे द्वारा फर्जी तरीके से सरपंच का हस्ताक्षर कर सात लाख तिरानबे हजार रुपए विभिन्न निर्माण कार्यों का राशि आहरण किए हैं । पत्र के मुताबिक उक्त राशि से कई निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता, जो अब तक अधूरा पड़ा हुआ है।
आज तक नहीं हुआ मामला दर्ज
जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा जारी पत्र में सामग्री आपूर्तिकर्ता अगरावन बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदित किया गया है का उल्लेख है, साथ ही प्रकरण की संपूर्ण जांच पुलिस से कराकर, जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करे तथा कृत कार्रवाई से इस कार्यालय मतलब जिला पंचायत को अवगत कराने का निर्देश है लेकिन आज तक पुलिस में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है जिससे प्रकरण की जांच पुलिस द्वारा किया जा सके।
मासिक वेतन में कटौती र वसूली -जनपद सीईओ
ग्राम विकास को लेकर संकल्पित सरपंच ने जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र के माध्यम से निवेदन करते हुए योजनावार गबन राशि से अवगत कराते हुए अवरुद्ध विकास को पूर्ण करने के लिए राशि की मांग की गई है।
जिस पर कार्यालय जनपद पंचायत पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छ.ग.) का ज्ञापन क्रमांक / 422 स्था. वि./ज.पं./2023-24 पण्डरिया, दिनांक 11/01/2024 ने सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत भरेवापारा , जनपद पंचायत पण्डरिया जारी किया जिसमें स्वीकृति निर्माण एवं विकास कार्यों को पूर्ण कराने के संबंध में, राशि 7.93 लाख रूपये उपलब्ध कराये जाने के संबंध में पत्र दिनांक 08.01.2024 उपरोक्त संदर्भित विषयांतर्गत लेख है कि आपके द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना/अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण योजना/15वें वित्त योजना मद के तहत् स्वीकृत निर्माण कार्यों के प्रथम किश्त आबंटन तत्कालिक सचिव ललित बंधे के द्वारा आहरित कर गबन कर ली गई राशि 7.93 लाख रूपये जनपद पंचायत की किसी अन्य योजना मद से भुगतान की मांग की गई है।
इस संबंध में अवगत होवें कि उपरोक्त मदों पद स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने वर्तमान में जनपद पंचायत पण्डरिया के अन्य योजना मद से पर्याप्त आबंटन उपलब्ध नहीं होने के कारण अग्रिम भुगतान किया जाना संभव नहीं है। संबंधित सचिव से गबन की गई राशि उनके मासिक वेतन से कटौती कर सामान्य किश्तों में वसूली की कार्यवाही जारी है। पर्याप्त/वांछित राशि जमा होने पर संबंधित निर्माण कार्यों को प्रारंभ कराने भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।
रिकॉर्ड उत्पादन की ओर कारखाना अब तक गन्ना पेराई- 1,50,380 मीट्रिक टन शक्कर उत्पादन- 129620 क्विंटल किसानों को भुगतान-14.13 करोड़ रुपए
कवर्धा, 2 जनवरी। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में पेराई जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी गोपाल वर्मा ने कारखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन में गन्ना किसानों को जारी पर्चियों और भुगतान प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कारखाना प्रबंधन को निर्देशित किया कि किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कारखाने का संचालन सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने गन्ना विक्रय के लिए पहुंचे किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने मिल सेक्शन, पावर जनरेशन सेक्शन, और प्रोसेसिंग सेक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने कारखाने के अधिकारियों और कर्मचारियों को पेराई सत्र 2024-25 के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने के प्रबंध संचालक जीएस शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि अब तक कारखाने द्वारा रिकॉर्ड डेढ़ लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई कर 1 लाख 29 हजार क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है।
14.13 करोड़ का भुगतान
एमडी श्री शर्मा ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में अब तक गन्ना किसानों को 14.13 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 30 नवंबर 2024 तक गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को 2.88 करोड़ रुपए का भुगतान 315.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार गन्ना किसानों को नियमित रूप से भुगतान किया जाएगा।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कवर्धा, 30 दिसंबर। वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के अमर बलिदान को समर्पित संगोष्ठी पर मात्स्यिकी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विषय वक्ता के रूप में कवर्धा जनपद की अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी शामिल हुईं।
इस मौके पर वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक जसविंदर बग्गा, दिनेश चंद्रवंशी,हर्ष खुराना, गोवर्धन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वीर साहिबजादों के बलिदान को रेखांकित करती हुई पोस्टर भी बनाए। महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने भी भाषण शैली में अपने विचार रखे।
महाविद्यालय सभागार में आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इंद्राणी चंद्रवंशी ने कहा कि आज का यह दिन हमारे इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय लेकर आया है। हम सभी यहां वीर बाल दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिवस हमें अपने देश के उन वीर बालकों की महान गाथाओं की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और अडिग निष्ठा से इतिहास में अमर स्थान बनाया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां विशेष रूप से साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करना चाहती हूं। ये दोनों बालक, गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र, जिनकी आयु मात्र 9 और 6 वर्ष थी, उन्होंने धर्म और आस्था की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, वह इतिहास में अनुपम और अद्वितीय है।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम संयोजक जसविंदर बग्गा ने विस्तृत विषय रखते हुए कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि इन नन्हे साहबजादों ने एक क्रूर और अन्यायपूर्ण सत्ता के सामने झुकने से इनकार कर दिया। उनकी दृढ़ता और साहस ने यह साबित कर दिया कि सच्चाई और धर्म की शक्ति के सामने कोई भी ताकत टिक नहीं सकती। उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया,लेकिन उनका साहस अडिग रहा। यह बलिदान हमें सिखाता है कि जब हमारी संस्कृति, हमारी आस्था और हमारे मूल्यों पर संकट आए, तो हमें किसी भी कीमत पर अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करना चाहिए। आज का दिन केवल इतिहास को याद करने का नहीं, बल्कि उससे प्रेरणा लेने का भी है। हमारे देश के लाखों बच्चे और युवा इन साहिबजादों की गाथाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में साहस, ईमानदारी और निष्ठा के मूल्यों को आत्मसात कर सकते हैं। वीर बाल दिवस मनाने का अर्थ केवल अतीत को याद करना नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि हम अपने बच्चों और युवाओं को ऐसी शिक्षा और संस्कार दें, जिससे वे साहस और सच्चाई के मार्ग पर चल सकें। यह दिवस हमें अपने आने वाली पीढिय़ों को बताने का अवसर देता है कि भारत का इतिहास केवल राजा- महाराजाओं का नहीं, बल्कि उन बालकों का भी है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे मूल्यों की रक्षा की।
कवर्धा, 30 दिसंबर। पंडरिया के पास ग्राम मंझोली में निर्मलकर परिवार के द्वारा भागवतकथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक रमेश शर्मा भागवत प्रवचन कर रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता नवल किशोर पाण्डेय, सोसायटी सेवा सहकारी समिति पंडरिया के अध्यक्ष भास्कर देवागंन, चंद्र कुमार सोनी सदस्य प्रदेश कार्य समिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा, रामप्रसाद चंन्द्ववंशी, बूथ अध्यक्ष, जितेन्द्र चंन्द्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं श्रोता ग्रामवासी कथा का रसपान किये तथा भागवत् भगवान से क्षेत्र में सुख-समृद्धि और विकास की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 दिसंबर। पंडरिया विधानसभा के नगर पंचायत इंदौरी में अधोसंरचना विकास के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 1 करोड़ 78 लाख 70 हजार रुपए के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति मिली है।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के लगातार प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं से लेकर सौन्दर्यीकरण, सडक़ निर्माण, पुल-पुलिया व चौक-चौराहों के निर्माण जैसे विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को मिल रही है।
नगर पंचायत इंदौरी में भी सीसी रोड, चौक निर्माण एवं हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइट जैसे विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात मिली है वहीं नगर पंचायत पांडातराई हेतु 34 लाख 4 हजार एवं नगर पालिका परिषद् पंडरिया हेतु 49 लाख 37 हजार रुपए की लागत से अधोसंरचना विकास हेतु स्वीकृति मिली है।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से विकास कार्यों और अधोसंरचना निर्माण के कार्य हेतु लगातार स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर है।
इन विकास कार्यों से जहाँ जनता को लाभ मिल रहा है तो वहीं अधोसंरचना विकास के कार्यों से जनता की सुरक्षा,सुविधा एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी हो रही है। आज नगर पंचायत इंदौरी में भी नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के तहत 1 करोड़ 78 लाख 70 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत सीसी रोड निर्माण, चौक-चौराहों का निर्माण सहित क्षेत्र के प्रमुख स्थानों व सडक़ो में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट व स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जाएगा।
हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, सौन्दर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रतिबद्धता के साथ एवं पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है, जिसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त करती हूँ।
भावना बोहरा ने बताया कि नगर पंचायत इंदौरी के साथ ही नगर पंचायत पांडातराई में भी अधोसंरचना विकास के कार्य तेजी से छाल रहें हैं। नगर पंचायत पांडातराई हेतु अधोसंरचना मद के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि में पूर्व में 1 करोड़ 11 लाख 9 हजार रुपए की लागत से होने वाले कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और आज सोलर हाई मास्ट लाईट, शेड निर्माण व अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कुल 6 कार्यों के लिए 34 लाख 4 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह नगर पालिका परिषद् पंडरिया हेतु अधोसंरचना मद के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत 3 करोड़ रुपए की अनुदान राशि में से 2 करोड़ 35 लाख 63 हजार रुपए की स्वीकृति पूर्व में प्रदान की जा चुकी थी और आज आहता निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक मंच जैसे 6 विकास कार्यों के लिए 49 लाख 37 हजार रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से एक वर्ष में ही पंडरिया विधानसभा एवं पूरे प्रदेश ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है। महिलाओं के सशक्तिकरण की बात हो या किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हो, युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर, आदिवासी समाज के कल्याण के लिए शासकीय योजनाओं का संचालन आज जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। पंडरिया विधानसभा में भी अबतक सडक़ निर्माण, अधोसंरचना विकास, सौन्दर्यीकरण, सडक़ निर्माण जैसे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु करोड़ों की सौगात जनता को मिल रही है। जिस विश्वास के साथ जनता ने भाजपा को प्रदेश की जिम्मेदारी दी है माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में भाजपा उसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए हमारी सरकार जनहित के विषयों, योजनाओं का सफल क्रियान्वयन एवं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी यह कार्य निरन्तर जारी रहेंगे।
42 गांवों के 716 किसानों की 149.229 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 दिसंबर। कबीरधाम जिले में पांच सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत भू-अर्जन प्रकरणों के निराकरण के लिए राज्य शासन से 53 करोड़ 95 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। जल संसाधन विभाग द्वारा इन योजनाओं के लिए ई-कुबेर के माध्यम से 80 प्रतिशत राशि जमा कर दी गई है। इन योजनाओं के तहत जिले के 42 ग्रामों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है, जिसमें 716 किसान प्रभावित होंगे और 149.229 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शनिवार को भू-अर्जन प्रकरणों के शीघ्र और प्रभावी निराकरण के लिए एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी तथा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और सब-इंजीनियरों को निर्देशित किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों और रिकॉर्ड के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित हो। कलेक्टर ने पटवारियों को विशेष रूप से बस्ते के साथ बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा और किसानों को उनकी कृषि भूमि पर बेहतर उत्पादन का अवसर मिलेगा। भू-अर्जन प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं।
जिले की इन पांच सिंचाई परियोजनाओं में 42 ग्रामों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है, जिसमें 716 किसान प्रभावित होंगे और 149.229 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इन परियोजनाओं में घटोला जलाशय, जगमड़वा जलाशय, बड़ौदा खुर्द जलाशय, रामपुर बरेंडा व्यपवर्तन और हॉप नदी व्यपवर्तन योजना शामिल हैं।
घटोला जलाशय परियोजना के अंतर्गत तीन ग्रामों के 26 किसान प्रभावित होंगे, जिनकी 8.472 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें ग्राम घटोला, सराई पतेरा और नवागांव शामिल हैं। जगमड़वा जलाशय परियोजना के अंतर्गत 15 ग्रामों के 286 किसान, 67.79 हेक्टेयर भूमि, बड़ौदा खुर्द परियोजना में 13 ग्रामों के 205 किसान, 44.260 हेक्टेयर भूमि, रामपुर बरेंडा जलाशय में दो ग्रामों के 56 किसान, 5.786 हेक्टेयर भूमि और हॉप नदी व्यपवर्तन योजना में 9 ग्रामों के 141 किसान, 22.920 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन आर.बी. देवांगन ने बताया कि राज्य शासन से इन पांचों सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत भू-अर्जन के लिए 53 करोड़ 95 लाख रूपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है और जल संसाधन विभाग द्वारा ई-कुबेर के माध्यम से यह राशि जमा कर दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 दिसंबर। थाना चिल्फी और सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 12.130 किलोग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर को सायबर सेल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रेंगाखार-चिल्फी तिराहे पर दो व्यक्ति संदिग्ध बैग लेकर ग्राहक की तलाश में खड़े हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। उनके बैग से खाकी टेप से लिपटे 6 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 12.130 किलोग्राम गांजा पाया गया।
आरोपियों ने बताया कि वे इसे बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में खड़े थे। दोनों आरोपियों नरेन्द्र कामड़े मध्यप्रदेश, और नारायण यादव खैरागढ़ (वर्तमान पता मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर थाना चिल्फी में विधिसंगत कार्रवाई की गई। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1,20,000 रु. है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आम जनता से अपील की गई है कि वे पुलिस को ऐसे प्रयासों में सहयोग प्रदान करें, ताकि समाज को नशे और अपराधों से मुक्त किया जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 दिसंबर। थाना कवर्धा क्षेत्र के विद्यानगर में शांति भंग करने और संज्ञेय अपराध की आशंका के चलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थीया संगीता ठाकुर विद्यानगर कवर्धा ने शिकायत दर्ज कराई कि संतोषी बिछिया, संजय बिछिया निवासी अटल आवास घुघरी कला, कवर्धा, एवं मनीषा यादव विद्यानगर, कवर्धा आए दिन उन्हें परेशान करते थे।
घटना के दिन दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की समझाइश दी गई, परंतु वे आक्रोशित होकर मारपीट पर उतारू हो गए। आसपास के लोगों द्वारा समझाने के बावजूद तीनों वाद-विवाद करते रहे। शांति भंग होने और संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना को देखते हुए थाना कवर्धा पुलिस ने धारा 170/125,135(3) बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 दिसंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम लब्दा जंगल में बाघिन अपने शावकों के साथ विचरण कर रही है। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 15 दिनों के आसपास बाघिन अपने शावकों के साथ जंगलों में घूम रही है।
ग्रामीणों में सबसे पहले भागवत धुर्वे ने बाघिन को शावकों के साथ गांव के पास के जंगलों में घूमते देखा और उसने इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
गांव के आसपास मिले पदचिन्ह
गांव के आसपास खेतों में बाघिन व उसके शावकों के पद चिन्ह मिलने से इसकी पुष्टि हो जाती है कि बाघिन व उसके बच्चे ग्राम लब्दा के आसपास के जंगलों में घूम रहे हैं। विभाग के द्वारा भी बाघिन के पद के निशान मिलने की पुष्टि की जा रही है।
रात में जंगलों में नहीं जाने के निर्देश
ग्राम लब्दा के आसपास के जंगलों में टाइगर के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही वन विकास निगम का अमला हरकत में आ गया है। उनके द्वारा गांव वालों को समझाइश दी जा रही है। कोटवार के द्वारा मुनादी कराकर रात के समय जंगलों में नहीं जाने के निर्देश ग्रामीणों को दिये जा रहे हैं, इसके अलावा खेती-बाड़ी के अन्य कार्यों से समूह में गांव के लोगों को जाने के लिए वन विभाग के द्वारा कहा जा रहा है।
कॉरिडोर एरिया में घूमते रहते हैं बाघ
बोड़ला विकासखंड के लब्दा वन क्षेत्र में अभी बाघ देखा गया है। यह बाघ कॉरिडोर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पूर्व में कान्हा किसली, भोरमदेव व अचानकमार को मिलाकर बाघ कॉरिडोर क्षेत्र बनाया गया था।
कान्हा किसली व भोरमदेव अभ्यारण क्षेत्र से लगे होने के कारण बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में टाइगर के मूवमेंट की खबर नई नहीं है। आए दिन इन क्षेत्रों में टाइगर के मूवमेंट होते रहते हंै। कान्हा किसली नेशनल पार्क व भोरमदेव अभ्यारण, अचानकमार टाइगर रिजर्व से बाघों का आना-जाना बना रहता है , इसीलिए शासन प्रशासन के द्वारा इन तीनों क्षेत्रों को मिलाकर बाघ कॉरिडोर बनाए जाने की चर्चा काफी लंबे समय से रही है।
मध्य प्रदेश के कान्हा किसली नेशनल पार्क से काफी संख्या में अभी टाइगर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जंगलों में पहुंच चुके हैं, इसलिए विभाग के द्वारा इन विषयों को लेकर ग्रामीणों को समय-समय पर हिदायत भी दी जाती रहती है। इस विषय में वन विकास निगम के एसडीओ पितांबर साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम विभागीय रूप से इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया है कि क्षेत्र में बाघिन अपने बच्चों के साथ घूम रही है, इसलिए ग्राम वासियों के कहने पर हमने अपनी टीम को निगरानी के लिए लगा दिया है तथा लोगों को भी जंगलों में जाने से पूर्व हिदायत दे रखी है और विभागीय अमला को सचेत और जागरूक रहने को कहा गया है।