कवर्धा

कामठी सोसायटी में धान घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने उठाए सवाल
14-Oct-2025 4:13 PM
कामठी सोसायटी में धान घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने उठाए सवाल

  ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 14 अक्टूबर। कामठी सोसायटी अध्यक्ष राम गोपाल देवांगन के घर मूनमुना में लगभग 300 कट्टी धान मिलने की बात सामने आई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वहां लगभग 1500 कट्टी धान और मौजूद है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने आरोप लगाया कि कामठी सोसायटी में करीब 2000 क्विंटल धान की कमी (शॉर्टेज) है। उन्होंने कहा कि सोसायटी अध्यक्ष के घर से जो धान मिला है, वह उनकी भूमि के अनुपात से अधिक है। जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि जब अधिकारी और कांग्रेस समर्थित आदिवासी समाज के लोग मौके पर पहुंचे तो सोसायटी अध्यक्ष के पुत्र कृष्णा देवांगन ने आपत्ति की और आपत्तिजनक टिप्पणी की। कांग्रेस का कहना है कि इस दौरान जातिगत टिप्पणी भी की गई, जिसका वीडियो मौजूद है।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी फ्लेक्स में सोसायटी अध्यक्ष की जगह उनके पुत्र का फोटो लगाया गया है। उनका कहना है कि प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।


अन्य पोस्ट