कवर्धा
गन्ने के भुगतान सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 अक्टूबर। पंडरिया क्षेत्र और कबीरधाम जिले में गन्ना प्रमुख फ़सल है। यहां दो शासकीय शक्कर कारखाने और लगभग 400 गुड़ फैक्ट्रियां संचालित हैं। गुड़ फैक्ट्रियों में गन्ना बेचने के बाद किसानों को तुरंत नगद भुगतान किया जाता है, जबकि सहकारी शक्कर कारखानों में किसानों को गन्ना बेचने के लगभग 10 महीने बाद भी भुगतान नहीं मिला है। नया पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों ने इस मुद्दे पर आंदोलन किया।
जिला किसान कांग्रेस के नेतृत्व में मंगलवार को हजारों किसान पंडरिया एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आमसभा कर नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संगठन महामंत्री अकील हुसैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरी साहू सहित प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि यदि आगामी 10 दिनों में गन्ने का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ तो रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि किसान अपने फसल के मूल्य का 10 महीने से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने राजस्व कार्यालयों, बिजली बिलों और गन्ना भुगतान की समस्या को लेकर सरकार और कारखाना प्रबंधन की आलोचना की।
सभा में दीपक पांडे, झम्मन बघेल, जोगेंद्र पांडे, नीलकंठ चंद्रवंशी सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


