कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बोड़ला ब्लॉक की कार्यकारिणी द्वारा शुक्रवार को शिक्षकों की विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा सचिव, सहायक संचालक तथा लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के नाम ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा गया।
एसोसिएशन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें शामिल हैं — 1. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षकों के लिए टीईटी को अनिवार्य घोषित किए जाने के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही की मांग। 2. पेंशन निर्धारण हेतु सेवा अवधि की गणना को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग। 3. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर पूर्ण पेंशन हेतु सेवा अवधि 33 वर्ष से घटाकर 20 वर्ष करने की मांग। 4. शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का सामान्य आदेश (जनरल ऑर्डर) जारी करने की मांग।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षक गोकुल राम जायसवाल, संतोष कुमार साहू, रामाधार साहू, भूपेंद्र तिवारी, अमित शर्मा, बसंत कुमार यादव, चंद्रिका प्रसाद साहू, राजेश कुमार चंद्रवंशी, अनिल कुमार पांडे, मि_ू लाल साहू, सुंदर चंद्रवंशी, शिवकुमार वर्मा, राजूलाल वर्मा, चतुर राम चंद्रवंशी, विष्णु राम पाटिल, ललित कुमार धुर्वे, रामजी जायसवाल, भूरे सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।


