छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी। राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख से जनता निगम के नए हेल्पलाईन नंबर के जरिये सीधे अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं। महापौर हेमा देशमुख ने शनिवार को नया हेल्पलाईन नंबर जनता के लिए जारी कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर के लिए एक विशेष डेस्क में शिकायतें दर्ज की जाएगी। महापौर रोजाना जनता से मिले शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए यथासंभव निराकरण की कोशिश करेंगी।
बताया जा रहा है कि बुनियादी समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय का चक्कर लगाने की व्यवहारिक दिक्कत से भी जनता को दूर रखने के लिए नया हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि रोजाना जनता के समक्ष ढ़ेरों समस्याएं होती है। नगर निगम से जनता सीधे दखल देने की उम्मीद लेकर दफ्तरों के कर्मचारियों के द्वार में दस्तक देते हैं। कई समस्याएं मौखिक रूप से सुनी जाती है और उसका निराकरण नहीं हो पाता। नए हेल्पलाइन से मिले शिकायतों को बकायदा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा और उसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का हल निकालने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि हेल्पलाइन नंबर से मिले शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का निर्देश महापौर ने दिया है। यह पहला अवसर है जब नगर निगम द्वारा जनता से रखकर संवाद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी। डोंगरगांव से सटे रूदगांव में एक महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए हत्या करने के मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया है। आंगनबाड़ी पे्ररक महिला की उसके पति ने चरित्र में शंका कर उसकी जान ले ली। हंसिये से किए जानलेवा हमले में महिला की घर में लाश खून से लथपथ मिली। शुरूआत में आरोपी पति मामले को लेकर गोलमोल जवाब देता रहा। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के रूदगांव की रहने वाली आंगनबाड़ी प्रेरक पोमीन देवांगन (48 वर्ष) का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा मिला था। महिला की हत्या की जानकारी उसके पति वीरेन्द्र कुमार ने ही अपने परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।
डोंगरगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने भी अपनी जांच शुरू की। पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद मृतिका पोमीन के पति वीरेन्द्र को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में पति वीरेन्द्र कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया।
व्यवस्था सुचारू कराए भूपेश सरकार
राजनांदगांव, 1 जनवरी। पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी नीति को अव्यवहारिक बताते इसे किसानों को परेशान करने वाला बताया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि किसानों के हितैषी साबित करने वाली भूपेश सरकार धान बेचने वाले किसानों को बेवजह परेशान करने पर आमादा नजर आ रही है। आलम यह है कि सोसायटियों में बारदाना संकट के बीच अब किसान खुद के बारदानों में भी धान नहीं बेच पा रहे हैं और टोकन भी नहीं दिया जा रहा है।
श्री भाटिया ने बताया कि उन्होंने हाल ही में छुरिया क्षेत्र के कई धान खरीदी केन्द्रों का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान पाया कि अधिकांश सोसायटियों में बारदानों या जगह की कमी के कारण धान खरीदी पूरी तरह ठप है। खरीदे गए धान का उठाव नहीं होने से समितियों में धान रखने जगह की कमी है। इस कारण खरीदी ठप पड़ी है। किसानों को जिस तारीख का टोकन जारी किया गया है, उस तारीख में भी किसान अपने धान को नहीं बेच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने स्वयं एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू करने की तारीख तय की, तब उन्हें पता होना चाहिए था कि जब सोसायटियों में किसान धान बेचने आएंगे, तब बारदानों के साथ-साथ खरीदे गए धान के उठाव की भी जरूरत पड़ेगी, किंतु हैरत की बात है कि एक माह विलंब से खरीदी शुरू करने के बावजूद ऐसी अव्यवस्थाएं भूपेश सरकार की धान खरीदी नीति पर स्वयं सवाल खड़े करती है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गैंदाटोला, जयसिंगटोला, गहिराभेड़ी, साल्हेटोला, जोशीलमती आदि सोसायटियों के पांच एकड़ से अधिक की कृषि भूमि वाले कई पंजीकृत बड़े किसानों ने बताया कि इन समितियों में उन्हें 187 कट्टा तक धान बेचने पहला टोकन जारी किया गया था, किंतु अब जबकि वे फिर दूसरी बार अपनी शेष उपज को बेचना चाह रहे हैं तो समिति प्रबंधकों द्वारा उन्हें दूसरा टोकन भी जारी नहीं किया जा रहा है। इन सोसायटियों में छोटे किसानों को यह कहकर टोकन जारी नहीं किया जा रहा है कि समिति में बारदाना उपलब्ध नहीं है। जबकि बड़े किसान स्वयं के बारदानों में अपना धान बेचना चाह रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें दूसरा टोकन नहीं दिया जा रहा है। इन कारणों से इन किसानों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है।
श्री भाटिया ने कहा कि किसानों से धान खरीदी करने में पूरी तरह नाकाम भूपेश सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केन्द्र सरकार पर दोषारोपण कर अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास करते यह बहाना कर रही है कि केन्द्र से एफसीआई गोदामों में रखने की अनुमति नहीं मिलने के कारण धान की खरीदी और उठाव में समस्या आ रही है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों से किसी भी सूरत में बच नहीं सकती।
भूपेश सरकार को कायदे से अपनी जिम्मेदारियों को समझते और किसानों से किए गए अपने वादों पर अमल करते धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित कर किसानों को राहत पहुंचाएं, नहीं तो ऐसी ही अव्यवस्था होने की स्थिति में भाजपा किसानों के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। वार्डवासियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गयी। जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जांच की जाती है। इसी कडी में राजनांदगांव निगम सीमा क्षेत्र के लिए 4 मोबाइल यूनिट वेन सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। मोबाइल यूनिट वेन हर माह श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डों में जाकर नि:शुल्क जांच कर रही है। इसी कड़ी में 1 से 29 जनवरी तक सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक वार्डों में मोबाईल यूनिट वेन द्वारा नि:शुल्क जांच किया जाएगा।
निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि 3 जनवरी को 10 व 17 एवं 24 जनवरी को बिडी श्रमिक कालोनी बजरंगपुर नवागांव, हनुमान मंदिर के पास सिंगदई चौक, स्कूल के पास नंदई चौक एवं पार्षद कार्यालय के पास मोहड तथा 4 जनवरी को 11, 18 व 25 जनवरी को दुर्गा मंदिर के पास बाबूटोला, मेन रोड हल्दी, सागरपारा एवं दुर्गा मंच के पास आशा नगर रेवाडीह तथा 5 जनवरी को 12, 19 एवं 29 जनवरी को महादेव नगरगौरी नगर, बैला पसरा मिलचाल, गोकुल नगर व सामुदायिक भवन अटल आवास पेंड्री, 6 जनवरी को 13, 20 व 27 जनवरी को पार्षद कार्यालय के पास गौरीनगर, 6 व 20 जनवरी को टांकापारा, 13 व 27 जनवरी को जमातपारा, 6,13 20 व 27 जनवरी को पानी टंकी के पास इंदिरा नगर व महिला प्रशिक्षण केन्द्र राजीव नगर तथा 7 व 21 जनवरी को पुराना ढाबा, 14 व 28 जनवरी को नया ढाबा, 7 व 21 जनवरी को दीपक नगर, 14 व 28 जनवरी को वृद्धा आश्रम, 7 जनवरी को 14 व 21 व 28 जनवरी को राधाकृष्ण मंदिर के पास कौरिनभाठा तथा शंकर मंदिर के पास कन्हारपुरी में मोबाइल यूनिट वेन द्वारा नि:शुल्क जॉच एवं उपचार किया जाएगा।
आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि उक्त मोबाइल यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लेब टेक्निशियन, फार्मसिस्ट आदि 20 कर्मचारी रहते हैं। जिनके द्वारा नि:शुल्क जांच कर दवाईयों का वितरण किया जाता है। निगम सीमा क्षेत्र में 4 स्थानों पर प्रतिदिन मोबाइल यूनिट के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राजनांदगांव, 01 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता कार्यालय में फर्राश के पद पर कार्यरत बिन्दु सोनी के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने पर क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में विदाई दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने सेवानिवृत्त श्रीमती सोनी को शाल, श्रीफल, प्रमाण पत्र एवं प्रतिकात्मक चिन्ह प्रदान कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्रीमती सोनी अपने 34 वर्षों की सेवाकाल की अवधि में बिजली कंपनी में अपने कार्य के प्रति सजग एवं तत्पर रही।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने श्रीमती सोनी के अनुभवों को साझा करते उनके सुखमय जीवन की कामना की। श्रीमती सोनी ने सेवाकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मंगल तिर्की, तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता गीता ठाकुर, स्टॉफ ऑफिसर केके देवांगन, प्रशासनिक अधिकारी नीरज देवांगन, पीआरओ डीएस मंडावी, निज सहायक एसके बक्षी, एनके शुक्ला, सरस्वती अय्यर, एसके मराठा, प्रकाश सोनटापर, डी.दिलेश्वर राव, अनिल मिंज सहित अन्य उपस्थित हुए।
राजनांदगांव, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन मुख्यालय में नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने राजनंादगांव एवं कवर्धा जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
मुख्य अभियंता ने कहा कि वर्ष 2021 में राजनांदगांव एवं कवर्धा जिलें में सतत् विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। नवागत वर्ष 2021 में बिजली संबंधी नई योजनाओं और उपभोक्ता हित में नई सुविधाओं का विस्तार करने पॉवर कंपनी संकल्पित है। आने वाले समय में विद्युत विकास की संभावनाओं को साकार करने में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को साथ में मिलकर टीम वर्क की भावना और तेजी से काम की जरूरत है। नववर्ष यही संदेशा देता है कि बीते वर्ष की गलतियों से सबक लेते आने वाले समय में अपनी कार्यशैली को उपभोक्ता हित में और बेहतर बनाएं।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मंगल तिर्की, तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता गीता ठाकुर, स्टॉफ आफिसर केके देवांगन, प्रशासनिक अधिकारी नीरज देवांगन, सहायक अभियंता आरके राय, कनिष्ठ अभियंता हेमराज साहू, उषा साहू, पीआरओ डीएस मंडावी सहित प्रशसनिक भवन स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। स्मार्ट हॉकी एकेडमी के तत्वावधान में सुभाष स्टेडियम रायपुर में आयोजित प्रथम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ कप राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन व फाइनल मैच 31 दिसंबर को हॉकी राजनंादगांव विरूद्ध एथलेटिक क्लब रायपुर के मध्य खेला गया। इसमें हॉकी राजनंादगांव ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन दिखाते एथलेटिक क्लब रायपुर को 2 के मुकाबले 5 गोल से पराजित कर गढ़बो कप में कब्जा किया।
प्रतियोगिता के शुरूआत से ही हॉकी राजनांदगांव ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत दुर्ग को 1 के मुकाबले 4 गोल से पराजित किया। वहीं हॉकी रायपुर को 3 के मुकाबले 6 गोल से पराजित किया तथा हॉकी बिलासपुर को 1 के मुकाबले 10 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में हॉकी दुर्ग को 2 के मुकाबले 4 गोल से पराजित कर अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत हॉकी राजनांदगांव फाइनल किताब पर कब्जा किया। हॉकी राजनांदगांव टीम में शकिल अहमद, कार्तिक यादव, सुखदेव निर्मकर, लव यादव, खुशाल यादव, तौफिक अहमद, अनिश रजा, अर्जुन यादव, सोनू निषाद, पुर्नानंद यादव, आशिष सिन्हा (मैनेजर) शामिल थे।
फाईनल जीतने के बाद प्रथम राजनांदगांव आगमन पर छत्तीसगढ हॉकी, जिला हॉकी संघ एवं हॉकी प्रेमियों ने महापौर हेमा देशमुख एवं छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी के नेतृत्व में स्थानीय ईमाम चौक एवं निगम में भव्य स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर अनुराज श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर, प्रिंस भाटिया, घनश्याम वाधवानी, शैलेन्द्र तिवारी, विष्णु सिन्हा गुणवंत पटेल, योगेश यादव, आशिष सिन्हा आदि उपास्थित थे।
टीम की इस सफलता पर बधाई देने वालों में हफीज खान, हरिनायाण धकेता, नीलमचंद बैद, नरेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, नंदकिशोर शर्मा, कोच भुषण साव, ऑशा थॉमस, दौलत चंदेल, गणेश प्रसाद शर्मा, अशोक यादव, बसंत बहेकर, शिवनारायण धकेता, कुमार स्वामी, अशोक मेहरा, तीरथ गोस्वामी, शाब्बीर सोलंकी, किशोर धीवर, मनीष गौतम, अजय झा, नरेश सिन्हा, सुरेश तराण आदि शामिल हंै।
नांदगांव में युवा संवाद व सम्मेलन का आयोजन
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी (कोको) एवं जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील आहुजा एवं युवा कांग्रेस के विस अध्यक्ष चेतन भानुशाली के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस भवन में युवा संवाद एवं सम्मेलन का आयोजन गत दिनों किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस द्वारा जनपद पंचायत के सदस्यों एवं युवा पार्षदों का श्रीफल एवं शाल से सम्मान किया गया। वहीं पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित स्व. उदय मुदलियार एवं अल्लानुर भिंडसरा की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी एवं एकता ठाकुर द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व युवा कांग्रेस द्वारा पोस्ट ऑफिस चौक, भगत सिंह चौक, ईमाम चौक एवं कांग्रेस भवन के पास अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन एवं उनके कार्यों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री पाढ़ी एवं प्रदेश प्रभारी एकता ठाकुर द्वारा प्रदेश सचिव सुनील आहुजा एवं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली की सराहना की।
युकां प्रदेश अध्यक्ष श्री पाढ़ी ने कहा कि 15 साल के संघर्ष के बाद पार्टी ने प्रदेश की सियासत में शानदार वापसी की है। भूपेश सरकार में युवाओं और किसानों के लिए योजनाएं बन रही है। जिसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार होना चाहिए। युवाओं के इस दौर में युवा कांग्रेस हमेशा से ही छग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार हर वर्ग का ख्याल रखते युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है।
छग प्रभारी एकता ठाकुर ने कहा कि युवा ही देश की शक्ति है। युवा ही देश की राजनीति को बदल सकते है, जिस तरह से केंद्र में बैठी नरेन्द्र मोदी सरकार ने युवाओं के साथ छल कपट किया और आम जनता को धोखा दिया, वह किसी से छिपा नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि कोको पाढ़ी और एकता ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में युवा कांग्रेस एक जनसैलाब के रूप में उभरा है, इनकी मिलनसारिता और इनके व्यवहार से प्रदेश के युवाओं का रूझान युवा कांग्रेस की ओर बढ़ा है, जो हर्ष का विषय है, इनके नेतृत्व में युवा घर से निकलकर संघर्षरत है और लोगों की सेवा में जुड़े है।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि युवा कांगे्रेस की आज छवि पढ़े-लिखे नौजवानों की टोली है, जो समाज में रहकर सामाजिक बंधन को निभाते लोगों के सेवा में हमेशा तत्पर रहते हंै।
कार्यक्रम में चकेश्वर गढ़पाले, यशवंत साहू, मो. शाहिद, मिलिंद गौतम, बबलू भाटिया, तुकाराम चंद्रवंशी, प्रीति वैष्णव, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, अशोक फडऩवीस, रूबी गरचा, विप्लव शर्मा, राजिक सोलंकी, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर जनपद सदस्य टेकूराम साहू, ओमप्रकाश साहू, खिलेश्वरी साहू, दामिनी साहू, हंसा सिन्हा, अमीन खान, मोहनीश धनकर, जनपद सदस्य गीतालाल वर्मा, डोमार साहू, झामेश्वरी साहू, रोशनी वैष्णव, ललिता टार्जन साहू, ललिता डोमार साहू, भानु ठाकुर, तुलदास साहू, लोकेश गंगवीर, मोरध्वज साव, सोहद्रा साहू, अंजू शैलेश साहू, दिल्लू साहू, तुकज साहू, हेमशंकर साहू, रामे निषाद, पार्षद गामेन्द्र नेताम, गणेश पवार, महेश साहू, राजा तिवारी, मनीष साहू, ऋषि शास्त्री, इशाक खान, सचिन टुर्राते का अतिथियों ने सम्मान किया गया। उक्त जानकारी युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुशवाहा ने दी।
राजनांदगांव, 1 जनवरी। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसी कड़ी में पेंशन का भुगतान के लिए वार्डों में 17 दिसंबर से 8 जनवरी तक शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। जिसके तहत 2 जनवरी को वार्ड नं. 37 हेतु गंजपारा स्कूल, वार्ड नं. 38 हेतु पार्षद कार्यालय ब्राम्हणपारा, वार्ड नं. 39 हेतु सार्वजनिक भवन नागेश्वर मंदिर एवं वार्ड नं. 41 हेतु सामुदायिक भवन झुलेलाल, 4 जनवरी को वार्ड नं. 20 व 21 हेतु पेन्ड्री स्कूल, वार्ड नं. 22 हेतु रेवाडीह स्कूल व वार्ड नं. 23 हेतु पार्षद कार्यालय स्टेडियम रोड तथा 5 जनवरी को वार्ड नं. 24 हेतु सिंधु धर्मशाला लालबाग, वार्ड नं. 25 हेतु पुत्री शाला स्कूल, वार्ड नं. 26 हेतु गुडाखू लाइन औषधालय व वार्ड नं. 30 हेतु पार्षद कार्यालय जलाराम मंदिर के पास कैलाश नगर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने उक्त जानकारी देते सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते सोशल डिस्टेंस का पालन करते उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में बैठक लेकर प्राचार्य से चर्चा की।
जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता सहित जनभागीदारी समिति सदस्य अमित जंघेल, शिवम् गढ़पायले, विजय अग्निहोत्री, कदिर अंसारी, मोहसिन कुरैशी, तौसीफ गोरी, मयंक सोनी, राजू भाई, राज चौहान आदि ने चर्चा करते कहा कि पात्र विद्यार्थियों को विशेषकर नियमित विद्यार्थियों को प्रवेश में विश्विद्यालय के नियमानुसार प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए, क्योंकि प्रश्न छात्रों के भविष्य का रहता है और पात्र छात्रों को प्रवेश न मिलने से उनका वर्ष भी खराब हो सकता है।
प्राचार्य द्वारा इन सभी प्रवेश के विषयों को गंभीरता से पालन करने का व अनियमितता पाए जाने पर सुधार किया जाने का आश्वाशन दिया गया । उक्त जानकारी जनभगीरी समिति के सदस्य मयंक सोनी ने दी।
लाइन लॉस कम करने एवं सजगता से कार्य करने निर्देश
राजनांदगांव, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनंादगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में राजनंादगांव एवं कवर्धा वृत्त के सभी संभागों के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर संभागवार विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की।
उन्होंने आरएपीडीआरपी (रिस्ट्रचर्ड-एक्सलरेटिड पावर डेवलपमेंट एंड रिफार्म प्रोग्राम) एवं आईपीडीएस (एकीकृत ऊर्जा विकास योजना) योजनांंतर्गत शामिल शहरों के लाइन लॉस को निर्धारित सीमा में कम करने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने कहा कि उक्त शहरों में वितरण हानि को 8 प्रतिशत से कम करने के निर्देश का पालन कड़ाई से तथा वितरण हानि को निर्धारित सीमा के भीतर लाए जाने हेतु सभी आवश्यक उपाय किए जाए। बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व बकाया, बंद/खराब मीटरों को बदलने, शून्य खपत, निगेटिव बिलिंग, वितरण हानि, विफल ट्रांसफार्मरों की जानकारी, विद्युत दुर्घटना एवं सुरक्षा के उपाय, कृषि पंपों के लिए लाइन विस्तार के कार्यों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बिजली बिल हॉफ योजना तथा मोर बिजली ऐप के संबंध में चर्चा कर समुचित कार्रवाई के दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता मंगल तिर्की, तरूण कुमार ठाकुर, एसके दुबे, कार्यपालन अभियंता व्हीआरके मुर्ति, बीके उइके, एसआर साण्डे, केएल उइके एवं एचके सूर्यवंशी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। किसान आंदोलन में भाग लेने जिला किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल 30 दिसंबर की रात्रि समता एक्सप्रेस से हरिशचंद्र साहू की अगुवाई में दिल्ली रवाना हुआ। प्रतिनिधि मंडल को विदाई देने बड़ी संख्या में किसान रेल्वे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान जमकर नारे भी लगाए गए।
जिला किसान संघ ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि 30 दिसंबर से दिल्ली आंदोलन के लिए रवानगी का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। अब कुछ-कुछ अंतराल में नियमित रूप से किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेंगे। अगला जत्था 14 जनवरी को दिल्ली कूच करेगा। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। पहले जत्थे में कई साथियों के टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण छोटा प्रतिनिधि मंडल ही जा पाया है। प्रतिनिधि मंडल में हरिश्चंद साहू, अर्जुन मंडावी, नरसिंह गजेन्द्र, ढेलाराम, एवं रंजीत शामिल है। विदा करने सुदेश टीकम, रमाकांत बंजारे, पुनु पटेल, जगत देवांगन, लखन साहू, गैंद साहू, नारद कोठलिया, पे्रम, लाला, दिनेश यादव, कृपाल ठाकुर, गोपाल यादव, गुड्डू, वीरेन्द्र उके सहित अन्य लोग पहुंचे थे।
धान खरीदी व्यवस्था जल्द सुधारने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। जिले में तीन दिनों में धान खरीदी की व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने पर किसानों ने एसडीएम कार्यालयों में ताला जडऩे की चेतावनी दी। जिला किसान संघ ने गुरुवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को आगह किया है।
ज्ञापन में खरीदी केन्द्रों में समुचित बारदाना और उठाव नहीं होने के कारण जिले में धान खरीदी व्यवस्था चरमरा गई है। पच्चीस से अधिक केन्द्रों में खरीदी बंद हो चुकी है, जहां किसी तरह चालू है वहां किसानों से अपने बारदानों में धान देने कहा जा रहा है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है और सभी किसानों के लिए यह संभव नहीं, फिर बारदाना उपलब्ध कराना शासन की जिम्मेदारी है किसान की नहीं। अधिकांश सोसायटियों में बफर लिमिट से कई गुना धान पड़े हैं। जिसमें जाम की स्थिति बनी हुई है, जो न सिर्फ हद दर्जे का कुप्रबंधन दिखाता है वरन घोर लापरवाही भी है।
सोमवार सुबह से व्यवस्था नहीं सुधरती है तो दोपहर तक किसानों संबद्ध एसडीएम कार्यालय पहुंचने की अपील की है, जहां ताला जडक़र विरोध किया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधि मंडल में सुदेश टीकम, रमाकांत बंजारे, मोतीलाल सिन्हा, वीरेन्द्र उके, संतोष नेताम, लखन साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
राजनीतिक-गैरराजनीतिक हस्तियों ने जताई 2021 होगा खुशियों से भरपूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। 2020 की कोरोना संकट की कड़वी यादों को भूलाकर अब हम नए साल 2021 में प्रवेश कर गए हैं। नए वर्ष में बीते साल की थमी विकास की रफ्तार को गति मिलने की जहां उम्मीद है। वहीं लडखड़़ाती इंसानी जीवन कोरोना से मुक्त होने की उम्मीद लेकर विकास की नई इबारत लिखने का संकल्प दोहरा रहा है। नांदगांव जिले की राजनीतिक-गैर राजनीतिक हस्तियों ने भी नए वर्ष को कोरोना से मुक्त साल मानकर विकास के रास्ते आगे बढऩे का भरोसा जताया है।
‘छत्तीसगढ़’ से अपनी प्रतिक्रिया में राजनंादगांव महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि नगर निगम के अधीन अधूरे कार्य पूरे होंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उनका अपना इरादा मजबूत है। गोधन न्याय योजना से लोगों का कायाकल्प होगा। वहीं शहर में रोजगारमुखी फूडपार्क सेंटर स्थापित करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने उम्मीद जताई कि 2021 में पूरी दुनिया कोविड-19 से निश्चिततौर पर सम्हलकर आगे बढ़ेगी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दिए कष्ट को दूर करने की अपील करते श्री यादव ने कहा कि नए वर्ष में किसानों को उनका हक निश्चिततौर पर राज्य सरकार देगी, ऐसी अपेक्षा है।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि पूरी दुनिया ने कोरोना का वीभत्स संकट देखा है। राज्य सरकार की ओर से जनता को हर संभव मदद मिली है। आगे भी जनता के प्रति सरकार की योजनाओं को पहुंचाकर सभी को आर्थिक रूप से संबल बनाया जाएगा।
राजनांदगांव शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रकाश खूंटे का कहना है कि टीकाकरण के बाद इंसान अपने पुराने जीवन मेें लौट आएगा। पहले की तरह लोग आपस में मेल-जोल बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिहाज से गुजरा साल काफी कष्टदायक था। उम्मीद है कि नया वर्ष में अब लोगों को पुराने तकलीफों से राहत मिलेगी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संकट में पूरी दृढ़ता के साथ जनता को सुरक्षित और सुविधा संपन्न बनाया। राज्य सरकार ने जनता से किए 80 प्रतिशत वादों को लगभग पूरा कर लिया है। 20 प्रतिशत कार्य जल्द ही पूरे होंगे। राज्य सरकार जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतरी है।
कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं को बेहतर रूप से मूर्तरूप दिया जाएगा, ताकि विकास में गति बढ़े। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।
राजनांदगांव एसपी डी. श्रवण ने कहा कि नक्सल मोर्चे में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम करेगी। वहीं अपराध को लेकर फीडबैक लिए जाने की मुहिम को समूचे जिले के थानों में लागू किया जाएगा। अपराध और साईबर सेल से जुड़े मामलों को दूर किया जाएगा। साथ ही जनता और पुलिस के बीच परस्पर सहयोग की भावना बढ़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
युकां अध्यक्ष चेतन भानुशाली ने कहा कि हर स्तर पर मिले बीते साल की तकलीफें नए वर्ष की खुशियों के सामने काफूर होंगी। नया साल हर क्षेत्र में लोगों में नया जोश लेकर आएगा।
आधी रात तक जश्न, सुबह मंदिरों में भी उमड़ी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से टूटे लोगों को नए वर्ष 2021 का बेसब्री से इंतजार था। नया वर्ष के स्वागत में कहीं आधी रात तक जश्न हुए तो कहीं मंदिरों में कीर्तन की गूंज सुनाई दी। निजी स्तर पर भी लोगों ने पार्टियां कर भडक़ते गीत-संगीतों के बीच नृत्य किए। लोगों को कोरोना से बेखौफ होकर थिरकते हुए देखकर यह भी समझा गया कि इस बुरे साल को बिदाई देने किस कदर लोगों में उत्साह था।
शहर के अलग-अलग इलाकों में देर रात तक लोग घरों की छत और आंगन में डांस किए। सडक़ों में 2021 के स्वागत से जुड़े स्लोगन लिखा हुआ दिखाई दिया। गली-मोहल्लों में युवकों ने अलग-अलग टोली में जमकर नाच-गान किया। हालांकि रेस्टोरेंटों और होटलों में भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने कोविड-19 की शर्तों को लागू कर दिया जिसके चलते होटलों में नववर्ष के दौरान होने वाले कारोबार पर पूरी तरह रोक रही। होटल कारोबारियों को कोरोनाकाल से बड़ा नुकसान हुआ। कारोबारी उम्मीद में थे कि नए वर्ष में कुछ हद तक घाटे की भरपाई होगी। इधर गुरुवार देर रात को रामदेव मंदिर में आयोजित भजन-कीर्तन कार्यक्रम में लोगों ने भजन की धुन में झूमते नजर आए।
नए साल के पहले दिन शुक्रवार को लोगों ने शहर में जश्र और मौज-मस्ती के साथ बिताया। जबकि धार्मिक भावना से ओतप्रोत होकर एक वर्ग ने बेहद ही शांति के साथ मंदिरों में अपना समय गुजारा। शहर के देवालयों में नए साल का आगाज करने के लिए लोग सुबह से पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे।
शहर के अलावा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही। इस बीच युवा वर्ग ने आज पूरे दिन मौज-मस्ती के साथ अपना समय व्यतीत किया। इससे पूर्व गुरुवार देर रात को युवा वर्ग नए वर्ष का स्वागत पटाखे फोडकर और केक काटकर किया। इसके अलावा विविध अयोजनों के साथ ही देर रात तक कई लोग आतिशबाजी और नाच-गान करते खुशियां मनाई। वहीं केक काटकर भी खुशियां बांटी। साल की बिदाई और और नए साल का स्वागत करने अंचल में जश्न का माहौल रहा।
इधर साल के पहले दिन शुक्रवार को युवाओं की अलग-अलग टुकड़ी ने पर्यटन स्थलों में जाकर इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश की। गीत-संगीत के साथ युवा दिनभर विविध आयोजन के जरिए व्यस्त रहे। शहर से सटे प्रमुख पिकनिक स्पॉट भी आज के दिन भी गुलजार रहे।
उधर शहर के शीतला मंदिर, पाताल भैरवी में सुबह से ही लोगों ने नए साल में तरक्की और सुखमय जीवन के लिए माथा टेका। फुहड़ संगीत और शोरगुल से परे होकर शहर का एक वर्ग ऐसा भी है जो शांतिमय तरीके से पूजा-अर्चना से अपनी खुशहाली की कामना करता है। नए साल के पहले दिन शहर में हर वर्ग ने अपने-अपने तरीके से गुजरे साल को जहां अलविदा कहा। वहीं नववर्ष के स्वागत में पूरे जोश दिखाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक द्वारा लंबे समय से करों का भुगतान नहीं करने वाले लगभग 50 हजार रुपए से उपर के बड़े बकायादारों को पूर्व में अनेक बार नोटिस दिया गया। नोटिस उपरांत भी बकायेदारों द्वारा राशि जमा नहीं की गयी, जिस पर वसूली हेतु कड़े कदम उठाते कलेक्टर को सूची प्रेषित किया। कलेक्टर द्वारा उक्त बकायेदारों को आरसीसी (राजस्व वसूली पत्र) जारी करने तहसीलदार को पत्र प्रेषित किया गया। निगम एवं तहसीलदार द्वारा दिए गए राजस्व वसूली पत्र से 11 बकायेदारों द्वारा राजस्व कर की राशि निगम कोष में जमा की गयी। उन्होंने शेष बकायादारों से राजस्व कर की राशि वसूली करने के साथ-साथ वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते राजस्व वसूली मेें तेजी लाने उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह एवं राजस्व अधिकारी नारायण साहू को निर्देशित किए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड नं. 14 के नीरज कुमार पटेल आ. देवेन्द्र पटेल द्वारा 151786, ओमानंद ट्रेडिंग कम्पनी प्रे. केतन भाई द्वारा 45352 रुपए कुल 197138 रुपए तथा वार्ड नं. 30 के ओमानंद ट्रेडिंग कम्पनी प्रे. केतन भाई पटेल द्वारा 86356, निलेश भाई द्वारा 86356, अजय कुमार/एम.पिपलापुरे सागर भवन द्वारा 136977, नीरज कुमार/डी.पटेल सागर भवन द्वारा 138175, हंसाबेन/स्व. हरिलाल पटेल द्वारा 46775, बसंत कुमर पटेल/ शिवगण भाई द्वारा 58170, गोपाल पटेल/ शिवगण भाई पटेल द्वारा 43391, यशंवत कुमार पटेल/शिवगण भाई द्वारा 51966, हिम्मत पटेल/ शिवगण भाई पटेल द्वारा 42843, पूजा पटेल ध.प. बसंत कुमार पटेल द्वारा 104961, शिवगण भाई आ. नारायण भाई द्वारा 51206 रुपए कुल 847176 रुपए, इस प्रकार कुल 10,44,314 रुपए निगम में संपत्तिकर की राशि का भुगतान किया गया।
आयुक्त श्री कौशिक ने कड़े निर्देश दिए कि शेष बकायेदारों द्वारा राशि जमा नहीं करने की स्थिति में छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में वर्णित प्रावधानानुसार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बकाया राशि जमा नहीं करने की स्थिति में उत्पन्न क्षति तथा संपूर्ण हर्जे-खर्चे के लिए संबंधित भवन भूमि स्वामी एवं किरायेदार स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे तथा संबंधितों की सम्पत्ति कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त बकाया कर एवं किराए की राशि का भुगतान नियत समय सीमा में अनिवार्य रूप से जमा करने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। 2020 वैश्विक महामारी कोरोना के जद में रहा। दुनियाभर में जानलेवा रूप में सामने आए इस बीमारी से राजनंादगांव शहर भी कराहता रहा। जून में हुई इस बीमारी से पहली मौत के बाद कई नामचीन हस्तियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। शहर ने अपने बीच मौजूद हस्तियों के असमय गुजर जाने का दर्द सहा।
अगस्त-सितंबर में कोरोना ने चौतरफा लोगों को घेरते हुए नांदगांव को हॉटस्पॉट बना दिया। इस बीमारी ने राजनांदगांव शहर की पूर्व महापौर शोभा सोनी की भी जान ले ली। 2 सितंबर को भाजपा नेत्री श्रीमती सोनी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल भी 22 सितंबर को कोरोना से लड़ते इस दुनिया से चले गए। वह भी इस बीमारी को मात नहीं दे पाए।
शहर ने पत्रकार बिरादरी से भी युवा पूरन साहू को कोरोनाकाल में असमय दुनिया छोड़ते हुए देखा। वहीं इस बीमारी से रायपुर में पदस्थ राजनंादगांव के रहने वाले डीएसपी लक्ष्मणराम चौहान को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। 24 सितंबर को सेवानिवृत्त से एक साल पहले डीएसपी को कोरोना ने चपेटे में ले लिया। जिससे उनका निधन हो गया। मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू किया।
लॉकडाउन की मार झेलते लोगों को बाघनदी बार्डर में अपने गृहराज्य वापसी के दौरान कई तरह की मुसीबतें झेलनी पड़ी। दीगर राज्यों के लोगों की जिले में दाखिले को लेकर लगी रोक ने कई परिवारों को भटकने मजबूर कर दिया। दिहाड़ी मजदूरों को मीलों पैदल चलते हुए इस काल में देखा गया। प्यासे-भूखे और शारीरिक रूप से कमजोर तबके को तपती दोपहरी में सडक़ों में पैदल चलते देखकर लोगों की आंखे भर आई। जून में हुई पहली मौत के बाद शहर में खलबली मच गई।
धीरे-धीरे 2020 के आखिरी दिन तक मौतों का आंकड़ा 166 के आसपास पहुंच गया। वहीं कोरोना के गिरफ्त में रहे पूरे जिले की आवाजाही बंद रही। बसें और ट्रेनें महीनों तक खड़ी रही। यात्री बसों से जुड़े कामगारों को तंगहाली और गरीबी से जूझना पड़ा। बार्डर के करीब मजदूरों के लिए अस्थाई रूप से कैम्प बनाया गया। जिसमें तत्कालिन कलेक्टर जेपी मौर्य ने अप्रवासी मजदूरों के लिए बेहतर बंदोबस्त किया। स्थिति यह रही कि कैम्प में रहते हुए मजदूरों को बेहतर व्यवस्था मिलने से राहत मिली। मजदूरों का कैम्पों में स्वास्थ्य जांच कर प्रशासनिक मदद से उन्हें गृह राज्य भेजा गया। इस दौरान पूरे जिले में कलेक्टर होने के नाते उन्होंने स्थिति को बेकाबू होने की दिशा में पूरी ताकत लगाई।
हालांकि संक्रमित बीमारी होने के कारण कोरोना के सामने सभी बंदोबस्त टिक नहीं पाए। इस बीच जिले में लोगों को बेरोजगारी और आर्थिक तंगी की स्थिति से भी लड़ते देखा गया। स्थानीय समाजसेवियों और दानवीरों की बदौलत काफी हद तक स्थिति को सम्हाला गया। साल 2020 का पूरा वक्त कोरोना से लड़ते और बचाव में ही गुजर गया। राजनांदगांव शहर के लिए यह साल एक दर्दनाक हादसे जैसा रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने झेलुकपारा व खुर्सीपार के मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया। शिक्षक दीपक राजपूत ने बताया कि झेलुकपारा में कुल दर्ज 19 है। जिसमें से 16 बच्चे बाहर के गांव से आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कई वर्ष से झेलुकपारा के बच्चे बड़े शिक्षण संस्थानों में चयनित होते आ रहे हैं। झेलुकपारा से बच्चे एकलव्य, उत्कर्ष, कन्या परिसर, नवोदय, क्रीड़ा परिसर में बच्चे चयनित हुए हैं।
मुख्यालय मोहला से महज 12 किमी दूर इस स्कूल की कई उपलब्धियां रही है। यही कारण है कि इस साल 3 बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़ के यहां पढऩे भी आ रहे है। लंबे समय से छुट्टी के बाद अभी मोहल्ला क्लास संचालित हैं। मोहला में हो रहे नित नए नवाचार में क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी, संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, सीएसी व शिक्षको तथा जनप्रतिनिधियों की टीम का प्रयास काफी अच्छा रहा है। शिक्षा ही समाज में बदलाव ला सकती है। इस विचार को लेकर काम कर रहे मोहला के शिक्षको के प्रयासों को सभी ने बहुत सराहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिलेभर के 20 मंडलों में 6 दिसंबर से शुरू हुए प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला का समापन 30 दिसंबर को संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रभारी सचिन बघेल ने बताया कि भाजपा के विचारों को अपने कार्यकर्ताओं को समझाने एवं संगठन के वैचारिक धरातल व जनाधार को विस्तार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन पूरे प्रदेश के प्रत्येक मंडल में रखा गया था। जिसके तहत राजनांदगांव जिले के 20 मंडलों में 200 सत्रों के माध्यम से 3000 कार्यकर्ताओं को 10 विषयों पर 30 वक्ताओं के माध्यम से पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने प्रशिक्षण संपन्न होने पर जिले के सभी 20 मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल प्रभारी, वक्ताओं एवं सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्यकर्ताओं एव मीडिया का आभार व्यक्त किया है। साथ ही आशा व्यक्त की है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ता संगठन की रीति- नीति सिद्धांतों और भाजपा के भावी कार्यक्रमों से अवगत होते संगठन के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।
जिला महामंत्री सावन वर्मा एवं हीरेंद्र साहू ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के कार्यकर्ता वर्तमान सरकार के उदासीन रवैया एवं विकास को अनदेखा करने के कारण कार्यकर्ताओं में जोश एवं जुनून था एवं वर्तमान सरकार के खिलाफ आक्रोश था, इसलिए कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण वर्ग में पूरे समय तक जोश एवं उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति बनाए रखी। प्रशिक्षण प्रभारी सचिन बघेल ने बताया कि सभी 20 मंडलों में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिलों पर विस्तार से लोगों को अवगत कराया गया। जिससे सभी किसान, कार्यकर्ता इन बिलों से संतुष्ट दिखे। साथ ही केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को भी विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। छुईखदान जनपद पंचायत अध्यक्ष नैना विनोद ताम्रकार ने जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन के दो वर्ष पूर्ण होने पर छुईखदान में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यों की विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जपं अध्यक्ष श्रीमती ताम्रकार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर सहायक अपलेखन पंचायत मोहितराम धु्रव, सहायक लेखा अधिकारी सीके पाण्डेय उपस्थित थे।
ग्राम पदमावतीपुर के किसान लत्तूराम साहू ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। फोटो प्रदर्शनी में संबल एवं उन्नति का हर्ष किताब और पाम्पलेट्स से शासन की बहुत सी योजनाओं को जान सके। ग्राम पंचायत चोभर के सरपंच मिथलेश कुमार जंघेल ने कहा कि शासन द्वारा जो नई-नई योजनाएं चलाई जा रही है, जो बहुत ही बढिय़ा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों एवं मजदूरों को बहुत ही लाभ मिला है।
शासन की गौठान योजना से मैं बहुत ही प्रभावित हुआ हूं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी द्वारा लोगों को अच्छा मार्गदर्शन मिल रहा है। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार हो रहा है। विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण तथा नागरिकों ने अवलोकन किया। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग के मछेन्द्र महाले एवं नागरिक उपस्थित थे।
बाधा को दूर करने शिक्षा कार्ययोजना का निर्माण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। कोविड -19 के कारण शालेय विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन में बाधा के कारण शासकीय हाई, हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने की दृष्टि से जिले में 2020-21 शिक्षा कार्ययोजना का निर्माण किया गया है। इस कार्ययोजना में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक प्रश्न प्रदाय कर तीन दिवस के भीतर सभी विद्यार्थियों से उत्तर प्राप्त किया जाएगा।
उत्तर-पुस्तिका प्राप्त होते ही उसका मूल्यांकन कर अगले तीन दिवस में त्रुटि सुधार कर संबंधित विद्यार्थी को वापस किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड को इकाई / विषय का विभाजन का प्रश्न-पत्र तैयार करने निर्देश दिया गया है। विकासखंड में तैयार प्रश्न-पत्र को जिला स्तर से व्हाट्सअप के माध्यम से सभी प्राचार्यों को प्रेषित किया जाएगा और प्राचार्यों के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रश्न-पत्र विद्यार्थियों को पहुंचाने एवं उसको हल में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए विकासखंड में पदस्थ प्राथमिक से लेकर हाई, हायर सेकंडरी स्कूल के सभी शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। जिसमें स्नातक सभी शिक्षक को सम्मिलित किए जाने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
शिक्षा कार्ययोजना विद्यार्थियों की परीक्षा में सफलता को ध्यान रखकर बनाया गया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, सहायक जिला परियोजना अधिकारी रामाशिमि में एसके पाण्डेय के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजू महोबे, जिला सहयोगी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिंगाभेडी आरबी सिंग, प्राचार्य शा. उ. मा. शाला विचारपुर पीआर साहू, शा.उ.मा. शाला देवरसुर श्री बघेल एवं एसके जौहरी तथा समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षा नोडल प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। वार्ड नं. 4 पुराना ढाबा मेेें अधोसंरचना मद अंतर्गत 5 लाख की लागत से भवन में निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम महापौर हेमा सुदेश देशमुख के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद बैनाबाई टुरहाटे, मधुकर वंजारी, भागचंद साहू, कमलेश बांधे, पूर्णिमा नागदेवे, सचिन टुरहाटे उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान राम-सीता के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना की। साथ ही फीता काटकर पट्टिका अनावरण कर भवन का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात वार्ड के छोटू मेश्राम, बाबूलाल साहू, किशन साहू, महावीर ठाकुर, गोलू रजक, अंकित धमगाया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
महापौर ने कहा कि वार्डवासियों की मांग अनुसार भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया गया। भवन बनने से वार्ड के उपयोग के लिए एक अच्छा स्थान मिल गया। इसी प्रकार वार्ड में मांग अनुसार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता सुषमा साहू के अलावा वार्डवासी उपस्थित थे।
बारदाना व्यवस्था करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। जिला भाजपा पूर्व किसान मोर्चा मंत्री एवं किसान नेता निर्भयराम श्रीवास ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि किसानों का हाल बेहाल है और परेशानियों के बीच फसल हुआ है, उसको भी खरीदने शासन-प्रशासन के पास धान खरीदने बारदाना ही नहीं है। बेवजह किसानों से बोरा मंगाया जा रहा है। जिसको किसान 25-30 रुपए में प्रति कट्टा खरीद रहे हैं और शासन-प्रशासन द्वारा 15 रुपए दिया जा रहा है। एक प्रकार से खुल्लम खुल्ला लूट मची है।
श्री श्रीवास ने कहा कि धान खरीदी की राशि भी पूरा नहीं दिया जा रहा है और जो राशि दिया जा रहा है, उस राशि से उसका कर्ज भी नहीं पटा पा रहे हैं। जिससे लगातार धान बेचकर भी किसान डिफाल्टर श्रेणी में जा रहे हैं। साथ ही पिछले वर्ष की अंतर राशि भी आज पर्यन्त तक नहीं मिला है और जो राशि दिया गया है वह भी चना-मुर्रा खजानी की तरह बांटा गया। जिससे शासन-प्रशासन किसानों के साथ यह अन्याय हो रहा है।
श्री श्रीवास ने कहा कि यदि 3 जनवरी तक बारदाना की व्यवस्था नहीं होती है तो 4 जनवरी को 11 से 4 बजे तक तुमड़ीबोड़ में किसान गर्जना धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त धरना प्रदर्शन में पीडि़त किसान भाई शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मोहरदास साहू, रेखन वर्मा, निर्मल साहू, टीकम पटेल, लखन सूर्यवंशी, दुबेलाल साहू, मोहन पाल, दयाराम साहू, बल्दू चंद्रवंशी, प्यारेलाल साहू, आत्माराम साहू, पुनाराम साहू, भूपेन्द्र सोनवानी, डॉ. विद्याबिलास श्रीवास्तव, निर्मला जितेन्द्र सिन्हा, मिनाक्षी देशलहरे, जागेश्वर यदु, विरेन्द्र साहू, अजय वैष्णव, मनीष साहू, कांति साहू, अमरोतन साहू, टेकराम साहू, टिमेश साहू, गौरव श्रीवास्तव, चंद्रेश श्रीवास, सुंदर वर्मा, टीकम चंद्रवंशी, डिलेश्वर वर्मा, हेमंत वर्मा सहित अन्य ने प्रदर्शन को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने आह्वान किया है।
मानपुर से बकरकट्टा तक आधा दर्जन थानों में तैनाती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। जिले के धूर नक्सल थानों में वन टाईम प्रमोशन से निरीक्षक बने पुलिस अफसरों की तैनाती कर महकमे ने एक बड़ा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से नक्सल मोर्चे में राजनंादगांव पुलिस को बड़ी सफलता नहीं मिली है।
नक्सलियों को घेरने और उन पर सीधे हमला करने के इरादे से वन टाईम प्रमोशन नीति से अफसर बने निरीक्षकों के कंधों पर भार ड़ाला गया है। पिछले छह माह के भीतर हुए प्रशासनिक फेरबदल में घोर नक्सलग्रस्त थानों में वन टाईम प्रमोशन के अफसरों पर भरोसा कर जवाबदारी दी गई है। मानपुर से लेकर बकरकट्टा तक करीब 8 अफसरों को थाना प्रभारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि मौजूदा एसपी डी. श्रवण ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी की नक्सल समझ और जुझारूपन को देखते हुए तैनाती की है।
सूत्रों का कहना है कि एसपी श्रवण नक्सलियों को घेरने के लिए इन अफसरों से उम्मीद लगाए बैठे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर में लक्ष्मण केंवट की हालिया हुई नियुक्ति के पीछे एसपी की मंशा साफ झलक रही है। लक्ष्मण वीरता पदक से नवाजे जा चुके हैं। इसी तरह छुईखदान में रामेश्वर देशमुख की दोबारा पोस्टिंग हुई है। वह भी छुईखदान का एक हिस्सा नक्सल प्रभावित है।
उधर छुरिया थाना प्रभारी निलेश पांडेय को भी जवाबदारी दी गई है। बोरतलाव थाना प्रभारी अब्दुल समीर भी नक्सलियों से जूझने में माहिर माने जाते हैं। चिल्हाटी के दिनेश यादव को भी नक्सलियों की सीमा पर चहल-कदमी रोकने की दिशा में काम करने कहा गया है। गैंदाटोला का एक छोटा सा हिस्सा नक्सलियों के प्रभाव वाला है। यहां के थाना प्रभारी उमेश साहू को भी नक्सल गतिविधियों पर काम करने पर विशेष ध्यान देने कहा गया है। नेशनल हाईवे में स्थित बाघनदी थाना प्रभारी केशरीचंद साहू को भी नक्सलियों के आवाजाही पर नजर रखने के साथ उसे सबक सिखाने की जिम्मेदारी दी गई है। बकरकट्टा में शिव चंद्रा नक्सलियों पर नकल कसने की दिशा में काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वन टाईम प्रमोशन के इन अफसरों ने बस्तर में रहते कई सफलताएं हासिल की थी। इनमें ज्यादातर अफसरों को राज्य सरकार ने नक्सलियों से लोहा लेने पर वीरता पदक से सम्मानित किया है। वहीं कुछ अफसरों को आउट ऑफ प्रमोशन से निरीक्षक बनने का अवसर मिला।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में नक्सलियों को खदेडऩे के लिए केंद्र सरकार भी गंभीर है। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने नक्सलियों को घेरने की रणनीति को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की थी। माना जा रहा है कि वन टाईम प्रमोशन के अफसरों को बेहतर नतीजे के साथ काम करने की हिदायत भी दी गई है।
स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी नहीं होंगे परेड में शामिल
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। गणतंत्र दिवस 2021 जिला स्तरीय मुख्य समारोह इस वर्ष भी म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल का पालन करते समारोह को आयोजित करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों के अनुरूप समय से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की तैयारियां गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह में सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी परेड में शामिल नहीं होंगे। वहीं विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। बैठक में बताया गया कि समारोह के लिए परेड की तैयारी पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। समारोह स्थल की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत, साज-सज्जा, बैरिकेटिंग, पंडाल एवं बैठक व्यवस्था, पेयजल, माईक, जनरेटर, चिकित्सा टीम एवं एम्बुलेंश आदि की व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कलेक्टर ने कहा कि इस दिवस के लिए अन्य तैयारियां राज्य शासन द्वारा निर्णय आने पर उनके अनुसार की जाएगी।
गणतंत्र दिवस झांकियां
बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वन विभाग, जिला पंचायत, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, नगर निगम राजनांदगांव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, विद्युत विभाग और पुलिस विभाग की झांकियां निकलेंगी। सभी झांकियां राज्य शासन की विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित होंगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम, एएसपी सुरेशा चौबे, सीएसपी मणीशंकर चंद्रा, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।