राजनांदगांव

अग्र ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव
01-Oct-2021 7:37 PM
अग्र ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती को अग्रसेन जयंती महोत्सव के रूप में मना रही है। स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 8 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महोत्सव मना रहा है। इसका शुभारंभ 30 सितंबर को गोपाल अग्रवाल बांधा वाले द्वारा अग्र ध्वजारोहण कर किया गया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल, सुशील पसारी एवं शरद अग्रवाल भी शामिल हुए। श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कहा कि गत् वर्ष कोविड-19 के चलते जयंती महोत्सव नहीं मनाया गया था, किन्तु इस वर्ष शहर में कोविड-19 से राहत को देखते अग्रसेन जयंती महोत्सव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनकर मनाने का निर्णय लिया गया है।

 गुरुवार को अग्रवाल महिला मंडल द्वारा वाल हैंगिंग एवं घरवा सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।  उक्त जानकारी सभा के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।


अन्य पोस्ट