राजनांदगांव

बीसी सखियों को किया गया सम्मानित
01-Oct-2021 6:17 PM
बीसी सखियों को किया गया सम्मानित

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बीसी सखी आईआईबीएफ प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में आरसेटी बरगा में 7 दिवसीय आईआईबीएफ प्रशिक्षण प्राप्त एवं प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सभी विकासखंड की कुल 100 बीसी सखी को आईआईबीएफ प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मोहला विकासखंड के ग्राम मोहला की बीसी सखी पूजा लाल तथा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम कोटराभाठा की बैंक सखी टेमिन साहू को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने सभी बीसी सखियों के कार्यों की प्रशंसा करते प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने बैंक सखियों को उचित मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक अजय त्रिपाठी, निदेशक आरसेटी बरगा अभिषेक ठाकुर एवं एनआरएलएम जिला पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट