राजनांदगांव

अतिक्रमण हटाने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
01-Oct-2021 4:52 PM
अतिक्रमण हटाने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

सप्ताहभर में कार्रवाई नहीं तो होगा चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई, 1 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत पथर्रा के आश्रित ग्राम छिराहीडीह के ग्रामीणों ने गंडई तहसीलदार टीआर वर्मा को लिखित आवेदन देकर गांव के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि अतिक्रमणकारी गांव के प्रमुख स्थान में अतिक्रमण कर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होता गया। गांव के जमीन में अवैध कब्जा होने से आवास के लिए भूमि ही नहीं बचा है। गरीब तबके के लोग आवास योजना से वंचित हो रहे हैं। 

आवेदन में प्रशासन से अनुरोध करते अविलंब अतिक्रमणकारियों से कब्जा हटवाने की मांग उप सरपंच रणजीत सिंह चंदेल, सदन पटेल, बुधारू निषाद, सुरेश पटेल, चंद्रिका सेन, जगराखन पटेल, उमेन्द्र निषाद, संतोष पटेल, गंगू यादव, तोरण पटेल, मेघनाथ, कान्ता, गोकुल, लेखराम, रूपेश्वरी, ओमप्रकाश, कांतिबाई, निर्मला, दीनदयाल, सुनीति, मिलवंतीन यदु, कलीबाई, भागबति, पुष्पा, इंद्राणी, शिवकुमारी, उर्मिला सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे। 

इस मामले में गंडई तहसीलदार टीआर वर्मा का कहना है कि ग्रामीणों से लिखित शिकायत मिली है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। जिसमें आरआई और पटवारी को तीन दिवस के भीतर उक्त स्थल की जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है। उसके बाद जांच अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट