छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 अक्टूबर। राजिम के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व सोसायटी अध्यक्ष पवन सोनकर ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर फिर से कांग्रेस में प्रवेश कर घर वापसी की है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा की पवन सोनकर राजिम नगर पंचायत के तथा राजिम सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष रहे है। विधानसभा चुनाव के ऐन पहले उनका भाजपा को छोड़ कांग्रेस में प्रवेश करना,भाजपा के लिए एक बड़ा झटका मान सकते हैं। श्री सोनकर कुछ साल पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे, अब वे फिर से कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अक्टूबर। अभनपुर क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार धनेन्द्र साहू ने गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल किया। धनेन्द्र साहू रायपुर के गांधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से सीधे रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन जमा किया। गुरूवार को कांग्रेस से रायपुर जिले के 6 प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन जमा किया है।
इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल-बाजे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी एकजुट हुए। वहीं सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज भी प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे।
कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करती है छत्तीसगढ़ की जनता
इस अवसर पर प्रत्याशी धनेन्द्र साहू ने कहा कि प्रदेश की जनता भूपेश सरकार पर भरोसा करती है। कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया। हर वर्ग के लिए विकास कार्यों की सौगत दी है। इसी लिए छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ कांग्रेस पर ही भरोसा है। धनेन्द्र साहू के साथ अभनपुर क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रूप से नवापारा नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सौरभ शर्मा, जीत सिंग, गिरधारी साहू, रामा यादव, चतुर जगत, संध्या राव, अनूप खरे, अजय साहू, हेमंत साहनी, मंगराज सोनकर, शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, दीपाली राजपूत, रमेश तिवारी, रामरतन निषाद, रामकुमार शर्मा आदि शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अक्टूबर। रायपुर रेंज रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गरियाबंद जिला पहुँचे। जहाँ गरिड्डयाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तृत जानकारी दिये।
चर्चा के दौरान गरियाबंद पुलिस कप्तान जिले के अति नक्सल संवेदनशील एवं सामान्य मतदान केन्द्रो के संबंध में बताये, साथ ही साथ चुनाव ड्युटी हेतु बाहर से आये सुरक्षा बलों का ठहरने की उत्तम व्यवस्था के संबंध में तैयारी को लेकर चर्चा किये।
मीटिंग के दौरान चर्चा में लाये गये बिन्दुओं का मैदानीय तौर पर जायजा लेने के लिए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नक्सल संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं सुरक्षा बल ठहने के स्थानों का भौतिक निरीक्षण किये, साथ ही साथ नवीन पुलिस कैम्प ओढ़ जाने वाले रोड कंस्ट्रक्शन का भी जायजा लिया।
मतदान केन्द्रों एवं सुरक्षा बल के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक चेकिंग प्वांइट लगाकर गांजा, शराब, जुआ, आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ, जिले में शांति व्यवस्था मनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक ने छिंदौला, कुल्हाडीघाट पुलिस कैम्प का भी निरीक्षण किये निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कैम्प में तैनात समस्त पुलिस जवानों से रूबरू होते हुए जवानों का हाल-चाल पुछे साथ ही साथ पुलिस जवानों को शरीरिक एवं मानसिक रूप से मजबुत रहने के लिए प्रति-दिन व्यायाम एवं योगा करने को कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अक्टूबर। जिले में स्वीप कार्यक्रम व चुनई तिहार 2023 अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संपादित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को विजयदशमी के अवसर पर जिले के मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रलोभन रूपी रावण का दहन किया।
इस दौरान लोगों ने लालच मुक्त होकर साड़ी, मोबाईल, टीवी, शराब, पैसा नहीं लेकर अपने विवेक से मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही लोगों ने ऐसी कोई लुभावने चीजों के प्रभाव में नहीं आकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। प्रलोभन दहन कार्यक्रम के तहत मतदाताओं ने शराब, साड़ी, जेवर, टीवी, मोबाइल एवं गाड़ी जैसे चीजों के प्रतीकात्मक रूप से रावण का निर्माण कर उनका दहन किया। अभियान के तहत प्रलोभन दहन कार्यक्रम ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने शत-प्रतिशत और प्रलोभन मुक्त मतदान के लिए शपथ भी ली। साथ ही जिले वासियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अक्टूबर। जिले में स्वीप कार्यक्रम व चुनई तिहार 2023 अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संपादित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को विजयदशमी के अवसर पर जिले के मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रलोभन रूपी रावण का दहन किया।
इस दौरान लोगों ने लालच मुक्त होकर साड़ी, मोबाईल, टीवी, शराब, पैसा नहीं लेकर अपने विवेक से मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही लोगों ने ऐसी कोई लुभावने चीजों के प्रभाव में नहीं आकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। प्रलोभन दहन कार्यक्रम के तहत मतदाताओं ने शराब, साड़ी, जेवर, टीवी, मोबाइल एवं गाड़ी जैसे चीजों के प्रतीकात्मक रूप से रावण का निर्माण कर उनका दहन किया। अभियान के तहत प्रलोभन दहन कार्यक्रम ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने शत-प्रतिशत और प्रलोभन मुक्त मतदान के लिए शपथ भी ली। साथ ही जिले वासियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अक्टूबर। रायपुर रेंज रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गरियाबंद जिला पहुँचे। जहाँ गरिड्डयाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तृत जानकारी दिये।
चर्चा के दौरान गरियाबंद पुलिस कप्तान जिले के अति नक्सल संवेदनशील एवं सामान्य मतदान केन्द्रो के संबंध में बताये, साथ ही साथ चुनाव ड्युटी हेतु बाहर से आये सुरक्षा बलों का ठहरने की उत्तम व्यवस्था के संबंध में तैयारी को लेकर चर्चा किये।
मीटिंग के दौरान चर्चा में लाये गये बिन्दुओं का मैदानीय तौर पर जायजा लेने के लिए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नक्सल संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं सुरक्षा बल ठहने के स्थानों का भौतिक निरीक्षण किये, साथ ही साथ नवीन पुलिस कैम्प ओढ़ जाने वाले रोड कंस्ट्रक्शन का भी जायजा लिया।
मतदान केन्द्रों एवं सुरक्षा बल के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक चेकिंग प्वांइट लगाकर गांजा, शराब, जुआ, आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ, जिले में शांति व्यवस्था मनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक ने छिंदौला, कुल्हाडीघाट पुलिस कैम्प का भी निरीक्षण किये निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कैम्प में तैनात समस्त पुलिस जवानों से रूबरू होते हुए जवानों का हाल-चाल पुछे साथ ही साथ पुलिस जवानों को शरीरिक एवं मानसिक रूप से मजबुत रहने के लिए प्रति-दिन व्यायाम एवं योगा करने को कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अक्टूबर। ब्रिक्स गेम्स में ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार शाम वापस छत्तीसगढ़ पहुंचे भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा का रायपुर एयरपोर्ट में उनके समर्थकों और कान्हा कल्ब गरियाबंद के खिलाडिय़ों ने बाजे गाजे और पुष्पवर्षा के साथ जोशीला स्वागत किया। लोगों ने उन्हें भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत और उत्कृष्ठ प्रदर्शन को लेकर बधाई भी दी।
इस अवसर पर श्री होरा ने कहा कि अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि देश के लिए यह गर्व की बात है कि ब्रिक्स जैसे गेम्स में भारत के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते 09 सिल्वर व 20 ब्रॉन्ज मैडल जीता और अंतराष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन किया। ज्ञात हो कि साउथ अफ्रीका के डरबन में 15 से 22 अक्टूबर तक ब्रिक्स गेम्स का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में ही भारतीय टीम डरबन गई थी।
स्वागत के बाद एयरपोर्ट में ही मीडिया के साथ चर्चा में श्री होरा ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। इससे भी अधिक खुशी इस बात कि है की छत्तीसगढ़ को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल का धन्यवाद भी किया। होरा ने कहा कि सीएम के पहल से छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ की लागत से टेनिस स्टेडियम बनाया गया है।
इसी खेल में हमने सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से भी प्रतिभाएं निकल कर सामने आएगी। इस अवसर पर पत्रकार विजय सिन्हा कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने, छगन यादव गौरव पटेल प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन कादर खान प्रहलाद यादव संतोष यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा सिनु ठाकुर क्षितिज गुप्ता नमन सेन लीलाराम समेत कई शुभचिंतक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 अक्टूबर। बुधवार को शहर से 6 किमी दूर ग्राम भेण्डरी बरदेपारा में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला चौकी करेली थाना मगरलोड क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना अंतर्गत करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम भेण्डरी में बुधवार सुबह एक युवक पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि ग्राम सौंगा के रहने वाले गिरधारी साहू का ससुराल ग्राम भेण्डरी था। वह पिछले तीन महीनों से अपने ससुराल में ही रह रहा था। गिरधारी मजदूरी काम करने नवापारा आता था।
मंगलवार को पूरा परिवार भेण्डरी गांव में दशहरा पर्व देखने भी गए थे। आशंका जताई जा रही है कि देर रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद आरोपी गिरधारी ने अपनी पत्नी के सिर को भारी औजार से मारकर हत्या कर दिया। उसके बाद खुद कमरे में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल हत्या-आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतक के तीन छोटे बच्चे भी है।
बहरहाल पुलिस पंचनाम कार्रवाई कर दोनों शव को मगरलोड पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस परिजनों से भी बयान के आधार पर आगे की जांच करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 अक्टूबर। नवापारा सहित अंचल में मंगलवार को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी (दशहरा) धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते रहे। नवापारा नगर के हाई स्कूल मैदान में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों को भीड़ रही। रावण दहन के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई।
दशहरा उत्सव समिति नवापारा द्वारा हाईस्कूल के विशाल मैदान में 51 फीट रावण का दहन किया गया। दहन के दौरान उपस्थित जनसमुदाय द्वारा भगवान श्रीराम की जय-जय कार होती रही। पूरा मैदान जय श्री राम के जयजयकार से गुंजायमान हो रहा था। भगवान श्रीराम की महाआरती के साथ आतिशबाजी किया गया। रावण दहन के पहले ग्राम छाटा के रामायण कलाकार द्वारा आकर्षक रामलीला का मंचन किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर संगवारी (कूलभूषण चंद्राकर, डौंडीलोहारा) की भव्य प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम में अभनपुर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू, भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारी रतिराम साहू, अनिल जगवानी, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व अध्यक्ष होरीलाल साहू, भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा, जीत सिंग, सौरभ शर्मा, उमेश यादव, लोकनाथ सोनकर, रमेश तिवारी, मुकुंद मेश्राम, रामा यादव, मंगराज सोनकर, नागेन्द्र वर्मा, संजय साहू, राजा चावला, सौरभ सोनी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही।
शीतला पारा में हुआ शानदार रामलीला मंचन
नगर के शीतला पारा स्थित रावण भांठा में रेखराज चतुर्भुज राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में पारम्परिक रामलीला मंचन का आयोजन हुआ। मंदिर ट्रस्ट के मोहन अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल सभी परिवार सहित पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान कुम्हार पारा से आए रामलीला मंडली के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। मंडली में आए भगवान श्रीराम के दल से राम के पात्र में जिनेंद्र चक्रधारी, लक्ष्मण भागवत चक्रधारी, अंगद लोकेश महार, सुग्रीव चंदन चौहान, जामवंत नरेश चक्रधारी, हनुमान बंटी प्रजापति आदि ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई। इसी प्रकार रावण दल से रावण के पात्र में चेतन कुमार चौहान, मेघनाथ प्रीतम चौहान, कुंभकरण अजय कुंभकार, द्वारपाल अक्षय प्रजापति और बसंत चक्रधारी भी अपने-अपने वेशभूषाओं में सुसज्जित नजर आये। रामलीला के मंचन में दर्शक काफी लोटपोट हुए। अंत में रावण वध के पश्चात उपस्थित दर्शकों द्वारा वहां पर लगे सोन पत्ता को तोडक़र एक दूसरे को दशहरा पर्व की बधाई दी। रामलीला को सफल बनाने में भूषण चक्रधारी, विजय चौहान, प्रेम देवांगन, प्रकाश बयां, नूतन ताम्रकार, कौशल साहू, प्रमेन्द्र बयां, टीकम चक्रधारी, सीताराम सोनकर, रामाधार कहार एवं रामायण मंडली का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 अक्टूबर। मंगलवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में दो अलग अलग स्थानों में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया था। रावनभाठा में नगर पालिका प्रशासन तथा गांधी मैदान में दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में राहन दहन हुआ। रावन दहन के बाद लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को याद किया और काफी देर तक जय श्रीराम के गगनभेदी नारे भी लगाए।
इसके पहले दशहरा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। शाम होते ही बड़ी संख्या में लोग रावनभाठा में नगर के नागरिकों महिला पुरुषों बच्चों के साथ एकत्रित हो पारम्परिक रूप से अंचल के प्रमुुख देवी देवताओं की पूजा अर्चना और राम-रावन युध्द के नाटकीय प्रदर्शन के बाद देर शाम सात बजे यहां रावन दहन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सहित सभी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने रावन दहन किया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष मेमन और उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने नगरवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।
इसके ठीक कुछ देर बाद नगर के गांधी मैदान में भी रावन दहन हुुआ। लोग रावनभाठा के बाद सीधे गांधी मैदान पहुॅचे। यहां दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में देर रात 8:30 बजे रामलीला कार्यक्रम के बाद करीब 20 फीट ऊॅचे रावन के पुतले के दहन किया गया। जिसके बाद करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी भी की गई। मौके पर भगवान श्रीराम के जयकारे भी लगाए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दशहरा उत्सव समिति के ओम राठौर, लीलाराम सिन्हा, बीरू यादव, महेन्द्र राजपुत, राजेश साहू, गफ्फु मेमन, प्रकाशचंद रोहरा, रितिक सिन्हा, मनोज खरे, विनय दासवानी, अजय रोहरा, अजय दारवानी, हरीश भाई ठक्कर, डिगेश साहू, मुकेश रामटेके, बाबा सोनी, वीरेंद्र सेन, वसंत मिश्रा, सुरेश मानिकपुरी, लोकेश्वर चौहान, अवध राम यादव, गैंदलाल सिन्हा, डिगेश्वर देवांगन तथा पार्षद वंश गोपाल सिन्हा, विष्णु मरकाम, नीतू देवदास, रिखिराम यादव, विमला साहू, प्रह्लाद ठाकुर, छगन यादव, अश्वनी वर्मा, केषनाथ साहू, आकाश तिवारी, भूपेंद्र कश्यप का योगदान रहा।
शांति व्यवस्था को लेकर तैनात रही पुलिस
इधर, जिला मुख्यालय में रावन दहन के अवसर पर शांति व्यवस्था को लेकर शाम से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, थाना प्रभारी कृष्णा जांगड़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे, जिसके चलते कार्यक्रम शांति के साथ सफल हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 अक्टूबर। प्रतिवर्षानुसार पुलिस थाना परिसर गोबरा नवापारा में विजयादशमी पर्व के अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया। दशहरा के मौके पर मंगलवार सुबह पुलिस थाने में शस्त्रागार का भक्तिमय माहौल रहा। थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के अलावा सभी पुलिस कर्मी शस्त्र पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर पुलिस थाने के सारे अस्त्र शस्त्र शस्त्रागार में जमा किए थे।
कानून व्यवस्था बनाए रखने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी पुलिस थाने में खड़ा किया गया था। पुलिस थाने में दशहरे को शस्त्र पूजा की परंपरा है। नगर के पं. पदुम महाराज के मंत्रोच्चरण के साथ टीआई श्री राजपूत सहित सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस थाना में शस्त्रों का विधि-विधान से पूजन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 अक्टूबर। सोमवार को जंवारा एवं दुर्गा मां की प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए माता के भक्तों की भारी भीड़ रही है। शीतला तालाब जाने वाले मार्ग में हजारों देवी भक्त एवं नगरवासी मार्ग के दोनों किनारे खड़े होकर जंवारा एवं प्रतिमाओं को देखकर जयकारा लगाते रहे। नवमीं के पावन अवसर पर भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को विदा किया।
शारदीय नवरात्र के नौ दिनों के अनुष्ठान के बाद सोमवार को जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया। अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी।
इस दौरान अभनपुर कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू अपने समर्थकों के साथ विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री साहू मां जगदम्बे का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, चंद्रहास साहू, मंडी अध्यक्ष गोपेन्द्र ध्रुव, पार्षद हेमन्त साहनी, सभापति मंगराज सोनकर, अजय साहू, अनूप खरे, नवागांव सरपंच भागवत साहू, एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, राकेश सोनकर, राजा चावला आदि मौजूद थे।
विसर्जन करने देवी भक्त पहुंचे शीतला तालाब
विसर्जन के दौरान विभिन्न मुहल्लों, चौक-चौराहों के पंडालों में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं और जंवारा लेकर समिति वाले कतार बद्ध लगातार निकलते रहे।
पूरा शहर देवी मां दुर्गा के जयकारों से गूंजता रहा। माता के सेवा एवं जसगीत गाते, ढोल-मजीरों के साथ एक तरफ जहां लोग झूप रहे थे, तो दूसरी ओर सिर पर जंवारा लिए युवतियों-महिलाओं की टोली कतारबद्ध होकर चल रही थी। बीच-बीच में कई ऐसे देवी मां के भक्तिन युवतियां एवं महिलाएं थी, जो इस दौरान जमीन पर लेटकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे थे।
जंवारा और कलश लिए महिलाओं की टोली इनके ऊपर से पार होकर जा रही थी। दुर्गा पंडालों से निकलने वाले माता की प्रतिमाओं को ट्रेक्टर, मेटाडोर अन्य वाहन में सवार कर नन्हें बच्चे, मुहल्ले की महिलाएं, देवी मां के भक्त और गालों में बाना लिए व्रती झूमते हुए चल रहे थे। तालाब के जिस घाट में विसर्जित करने की परंपरा रही है, उसी के अनुरूप एक-एक कर प्रतिमाओं तथा जंवारा को विसर्जन किया जा रहा था। शीतला तालाब मार्ग पर कई जगह ठंडा पेय और शुद्ध पानी का इंतजाम माता के भक्तों ने कर रखा था।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस जवान तालाब मार्ग पर तैनात थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 23 अक्टूबर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के ईको सेंटर कोयबा से 5-6 सौ मीटर दूर पेड़ पर फंस कर एक तेंदुआ की मौत हो गई। पीएम कर अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी में वन विभाग द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक से मिली जानकारी अनुसार रिजर्व फारेस्ट ईको सेंटर से लगभग 5 - 6 सौ मीटर पर पेड़ में फँसे मृत तेंदुआ की जानकारी मिली। जिस पर वन विभागीय अधिकारी कर्मचारी व डॉक्टरों की टीम मौके स्थल पहुँच उक्त तेंदुआ को पेड़ से उतारा। डॉक्टरों ने पीएम किया। इसके बाद जंगल में अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में वन विभाग अमला ने अंतिम संस्कार किया।
बताया कि उक्त तेंदुआ की स्वाभाविक मौत हुई। कहा कि बन्दरों के लालच में तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा होगा, अचानक गिरते समय पेड़ के बीच फंस जाने से मौत हुई ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 23 अक्टूबर। क्वांर नवरात्रि की अष्टमी एवं नवमी पर सभी मंदिरों में माता की विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं इस अवसर पर माता देवालयों,माता दुर्गा पंडालों एवं बस स्टैंड स्थित श्री राजिम भक्तिन माता मंदिर (दुर्गा मंदिर) में भाजपा के अभनपुर विधानसभा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू पहुंचकर श्रीफल,फूल-माला अर्पित करते हुए पूजा-अर्चना कर माता दुर्गा से क्षेत्र एवं प्रदेश के किसानों मजदूरों एवं सभी लोगों के खुशहाली की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन के निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस एस. ईश्वर ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की मौजूदगी में कल संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय, व्यय अनुवीक्षण इकाई एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) इकाई का निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक ने रिटर्निंग आफिसर कक्ष में पहुंचकर नाम निर्देशन के लिए की गई जरूरी कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर एवं अन्य स्टॉफ से नाम निर्देशन सहित अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी लेकर संधारित पंजियो का भी अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक श्री ईश्वर ने व्यय अनुवीक्षण इकाई के निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा की जा रही व्यय मॉनिटरिंग के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही संधारित की जा रही पंजियो का भी अवलोकन किया। उन्होंने व्यय मॉनिटरिंग के कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, सहायक संचालक जनसंपर्क एवं एमसीएमसी सदस्य सचिव श्री हेमनाथ सिदार सहित अन्य अधिकारी एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की टीम मौजूद रहे।
इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक श्री ईश्वर ने संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 71 में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के विभिन्न इकाई प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और एफएम आकाशवाणी अनुवीक्षण इकाई का अवलोकन किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली।
इ
सके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज सहित चर्चा, परिचर्चा की भी जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अक्टूबर। नवरात्रि पर नगर के गांधी मैदान में पांच दिवसीय रास गरबा महोत्सव का रंग चढ़ा हुआ है। जबरदस्त लाईटिंग और डीजे की धून में रोजाना माता के दरबार में नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से भारी संख्या में लोग रास गरबा खेलने और इसका लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। लोगों को प्रोत्साहित करने समिति के द्वारा पुरस्कृत भी किया जा रहा है जिसने उत्साह को दुगुना कर दिया है।
ज्ञात हो कि गांधी मैदान में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति तथा नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के संयुक्त तत्वावधान में रास गरबा का आयोजन किया गया है। बीते तीन दिनों से लगातार यहां हजारों की संख्या में नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल की युवतियां और महिलाएं गरबा खेलने पहुंच रही हंै। रोजाना रात नए-नए ड्रेस कोड, नए-नए स्टेप और नए-नए गीतों में गरबा खेल रहे हंै। रंग-बिरंगे परिधान में गुजराती और छत्तीसगढ़ी गाने में युवतिया जमकर झूम रहे हैं। ढ़ोलिड़ा, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, ओढऩी ओढू चुनरी उड़ी उड़ी जाए सहित अनेक गानो में रोमांच बंध गया है। मालूम हो कि यह गरबा महोत्सव आयोजन का लगातार दूसरा वर्ष है।
रविवार रात रास गरबा खेलने पहुंची साक्षी, प्रतीक्ष, अपूर्वा आदि ने बताया कि आज के समय में लोगो की पसंद और फैशन बदल गया है। रोज अब खूबसुरत पारंपरिक परिधान के साथ ही गरबा खेलना पंसद करते है। फोटो सेक्शन भी अब गरबा का पार्ट हो गया है। इसके अलावा गरबा के नए नए स्टेप भी आ गए है। जिसके चलते गरबा का लुफ्त उठाने में भी मजा आता है।
सामाजिक समरसता का भाव
गांधी मैदान में अयोजित गरबा महोत्सव में सामाजिक समरसता का भाव भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष विनय दासवानी और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने बताया कि सार्वजनिक गरबा महोत्सव में नगर के लोग विशेष कर महिलाए और युवतियां उत्साह से शामिल हो रहे है। गरबा कर रहे है। उन्होंने बताया कि नगर में बड़ी संख्या में लोग गरबा प्रेमी है। सार्वजनिक आयोजन से लोग खुलकर एक साथ उत्साह से गरबा खेलते पहुंच रहे है। इस आयोजन ने गरबा प्रेमियों को अच्छा स्थान दिया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष विनय दासवानी, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, संदीप सरकार, संजीव साहू, मनोज खरे, हरीश भाई ठक्कर, प्रकाश रोहरा, ऐश्वर्य यदु, उत्तम सोनी, सुरेश मानिकपुरी, लच्छी यादव, देवेंद्र ठाकुर, तरुण यादव, ऋतिक सिन्हा, गैंदलाल सिन्हा, राहुल देवांगन, सहित समिति वाले सभी जुटे हुए है।
भाजपा प्रत्याशी रोहित ने पहले दिन भरा नामांकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 अक्टूबर। जिले में शनिवार 21 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन ( नाम निर्देशन) की प्रकिया शुरु हो गई है। शनिवार को पहले ही दिन राजिम विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रोहित साहू ने नामांकन दाखिल किया।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, भाजपा जिला मंत्री महेश यादव, अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी के साथ वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। नामांकन भरने के बाद रोहित साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोग विकास चाहते हंै, निश्चित ही राजिम सहित समूचे प्रदेश में बदलाव होगा।
इसके बाद रोहित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। चुनावी कार्यक्रम को लेकर चिंतन मनन किया।
वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से चार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से जनक राम ध्रुव , भारतीय जनता पार्टी से गोवर्धन सिंह मांझी, गोंडवाना से टीकम नागवंशी , माकपा से युवराज नेताम ,नामांकन फार्म लिए। इसके अलावा राजिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सोनकर ने नामांकन फार्म खरीदा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 अक्टूबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी के प्राचार्य एस आर सोनबरसा ने कर्मचारियों को कहा है कि दशहरा अवकाश 23 से 28 अक्टूबर तक कुल 6 दिन है। इस अवकाश में कोई भी कर्मचारी अपनी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, साथ ही अपने मोबाइल को 24 घंटा ऑन करके रखेगा क्योंकि निर्वाचन आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देश हैं कि कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा की तैयारी प्रशिक्षण एवं निर्वाचन में लगाई जाएगी।
आपको निर्देशित किया जाता है कि आप आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी भी प्रकार से असुविधा से बचने के लिए आप मोबाइल को सीधे कार्यालय प्राचार्य के संपर्क में रखेंगे, साथ ही साथ आपकी कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं निर्वाचन में लापरवाही वह मुख्यालय छोडऩे की स्थिति में वेतन आहरण नहीं करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा एवं कठोर से कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसकी जिम्मेदार स्वयं कर्मचारी होंगे, इसलिए आप लोग को बड़ी-भांति स्पष्ट किया जाता है कि इस लोकतंत्र के त्यौहार में आप अपनी भूमिका निभाएं एवं किसी भी प्रकार से सीधा आचार संहिता के उल्लंघन करने से आप लोग बचें।
गरियाबंद, 22 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है।
जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 अंतर्गत नाम निर्देशन और दाखिला की प्रक्रिया संयुक्त जिला कार्यालय के अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक-15 और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 55 के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक-61 में शुरू हुई। पहले दिन जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 7 व्यक्तियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इनमें से 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। नाम निर्देशन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 से 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया, जिनमें से 1 अभ्यर्थी ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 से 4 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की तिथि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक (अवकाश के दिनों को छोडक़र) सबेरे 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन की संवीक्षा 31 अक्टूबर, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर, मतदान की तिथि 17 नवंबर और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है।
नवापारा-राजिम, 22 अक्टूबर। शनिवार को महानदी में बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार नवापारा-मगरलोड को जोडऩे वाली महानदी पुल के नीचे शनिवार शाम को एक बच्चे की लाश नग्न हालत में तैरते हुए मिलने से हडक़ंप मच गया। लाश मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। पुल पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
रविवार सुबह समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है। बच्चे की उम्र 5 से 7 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास थानों के गुमशुदगी की रिपार्ट का पता लगा रही है। वहीं आसपास गांव में भी लाश की फोटो सर्कुलेट कर दियाग गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह पता चल पाएगा।
बहरहाल पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-अभनपुर, 22 अक्टूबर। अभनपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार को भी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसूलीडीह में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को युवक को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गई और कार को भी अपनी चपेट में लेते हुए घर में जा घुसी। इस हादसे में गोबरा नवापारा के रहने वाले बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गोबरा नवापारा के रहने वाले कमल नारायण राजपूत पाटन दुर्ग की तरफ बन रहे रोड में इंजीनियर का काम करता है। शनिवार को कमल राजपूत अपना काम खत्म कर बाइक से नवापारा घर लौट रहा था। वह परसुलीडीह के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक सीजी 04 एलएन 6233 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक अपनी गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी और अनियंयत्रित होकर कार को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसी। घटना में बाइक चालक कमल राजपूत की मौत पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मतदान दिवस और उसके एक दिवस पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग से इस संबंध में जारी परिपत्र अनुसार जिले में मतदान दिवस के एक दिन पूर्व तथा मतदान दिवस को (अर्थात 16 एवं 17 नवंबर 2023 को) प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यस्तरीय तथा जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान तिथि को प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं, उनके पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता। ऐसे में स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जरूरी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 अक्टूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजिम के द्वारा चौतन्य देवियों की अनूठी झांकी धीवर धर्मशाला के सामने आमापारा पीतबंद रोड राजिम में लगाई गई है। संस्था द्वारा 18 से 22 अक्टूबर तक एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें माता के 9 सजीव स्वरूपों को दिखाया जा रहा है। बताया गया कि नवरात्र के अवसर पर माता की मूर्तियां तो विराजती हैं, लेकिन चौतन्य देवियों की झांकी कम ही देखने मिलती है। झांकी में दुर्गा देवी, काली देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, गायत्री देवी, गंगा, वैष्णव देवी, उमा देवी व ब्रह्माचारिणी देवी के साक्षात दर्शन भक्तों द्वारा किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम कुम्ही में दुर्गोत्सव समिति कुम्ही एवं ग्रामवासियों के सहयोग से जस झांकी कार्यक्रम संपन्न हुआ। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जय मां शारदा जस सेवा एवं झांकी ग्राम कठिया (तोरला) वाले का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
झांकी में सर्वप्रथम देशभक्ती सेवा के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें अंग्रेजों के अत्याचार एवं शहीद ए आजम भगतसिंह एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकर्षक दिखाया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पंथी, राउत नाचा, फाग गीत एवं महिषासुर वध का झांकी के सुमधुर जस सेवा गीतों माध्यम कलाकारों मंचन किया गया। इस अवसर दुर्गोत्सव समिति आफ कुम्ही के सभी सदस्य, मां दुर्गा के पुजारी भारत राम एवं पारसमणी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अक्टूबर। नवापारा नगर के हाई स्कूल मैदान में रावण दहन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विजयादशमी के पावन अवसर पर भव्य आतिशबाजी युक्त रावण दहन होगा। दशहरा उत्सव आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि 24 अक्टूबर मंगलवार को संध्या 6 बजे से भव्य आतिशबाजी शुरू किया जाएगा। समिति के लोगों ने बताया कि यह आयोजन हाईस्कूल मैदान में होगा। इसके साथ ही आकर्षक रामलीला का भी मंचन होगा। वहीं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर संगवानी (कूलभूषण चंद्राकर, डौंडीलोहारा) का भव्य प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति के रतिराम साहू, अनिल जगवानी, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व अध्यक्ष होरीलाल साहू, भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा, जीत सिंग, सौरभ शर्मा, उमेश यादव, लोकनाथ सोनकर, रमेश तिवारी, मुकुंद मेश्राम, रामा यादव, मंगराज सोनकर, नागेन्द्र वर्मा, संजय साहू, राजा चावला, राकेश सोनकर, सौरभ सोनी आदि लगे हुए हैं।