‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर सहित अंचल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर के शासकीय हरिहर आत्मानंद शाला में क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू, शासकीय प्राथमिक शाला खोलिपारा, गोपाल गौशाला, अम्बेडकर चौक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, अतिथि द्वय ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंग्रेजों से हमें आजादी ऐसे नहीं मिली है अनगिनत बलिदानियों के बलिदान के बाद हम खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे हैं।आज हम सब उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, हम सब कभी नहीं भूल सकते अमर शहिद भगत सिंह, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे महान विभूतियों को जिन्होंने बहुत कम उम्र में देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान गवा दी।
ध्वाजारोहण के कड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में पारस गोलछा, लाल चौक में युवा मोर्चा के पदाधिकारी, पुलिस थाना, कृषि उपज मंडी, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पालिका कार्यालय, नगर के हृदय स्थल गांधी चौक, सहित विभिन्न जगहो पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अशोक गंगवाल, परदेसी राम साहू, किशोर देवांगन, दयालु राम, नागेंद्र वर्मा, बाबी चावला, प्रशंन शर्मा, मनीष देवांगन, रेशम सिंह हुंदल, रमेश साहू, इमरान सोलंकी, नवल साहू, धीरज साहू, संजीव सोनी, सौरभ सिंटू जैन, मुकुंद मेश्राम, संजय साहू, अजीत चौधरी, मेघनाथ साहू, कैलाश तिवारी, विरेन्द्र साहू, रूपेन्द्र चंद्राकर, अंकित मेघवानी, पंकज देवांगन, पीयूष गोलछा, फेकनु साहू, तुकाराम साहू, राजेश गिलहरे, संतु कंसारी, मुश्ताक सुलडा, गोपी राम गिलहरे, पार्षद पद्मिनी सोनी, ओमकुमारी साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, चुम्मन कडरा, मयाराम साहू, रवि साहू, अनुज राजपूत, राजूरजक, साधना सौरज, तनु मिश्रा, धनमती साहू, प्रभा बांसवार, किरण सोनी, नीता धीवर, हर्षा कंसारी, संतोषी कंसारी, सहित बड़ी संख्या में नगर वासी सम्मिलित थे।