गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 मार्च । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों के लिए आयोजित राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में गरियाबंद विकासखंड में 170 परीक्षा केंद्रों में नवसाक्षरों ने परीक्षा देकर इस अभियान में अपनी सहभागिता दी. गरियाबंद विकासखंड में इस अभियान की उल्लेखनीय उपलब्धि य़ह रहीं की जिला जेल गरियाबंद में भी 20 नव साक्षरों ने परीक्षा दी. ।
23 मार्च को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा का आयोजन नव साक्षरो के लिए किया गया. जिलाधीश दीपक कुमार अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी .आर . मरकाम तथा जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार सारस्वत के निर्देशन में गरियाबंद विकासखंड में भी उल्लास नवभारत महा परीक्षा का आयोजन किया गया . विकासखंड गरियाबंद में 170 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे जिसमें स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा नव साक्षरो को संध्याकालीन कक्षा लगाकर पढऩा, लिखना एवं संख्यात्मक अवधारणा से परिचित कराया गया. विकासखंड में ग्राम आमदी (म) को आदर्श उल्लास साक्षरता केंद्र बनाया गया था. विकासखंड में संचालित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी . आर . मरकाम , जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार सारस्वत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऋषा ठाकुर, डी. पी .ओ. बुद्ध विलास सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमज़द जाफरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, बी .पी .ओ . व्यंकटेश साहू ने जिला जेल परीक्षा केंद्र, आमदी (म), मरोदा, पारागांव, घुटकु नवापारा, बारूला , नागाबुडा आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया केंद्रों में नवसाक्षरों में काफी उत्साह देखने को मिला. गरियाबंद विकासखंड में आयोजित उल्लास नवभारत महा परीक्षा अभियान को सफल बनाने में जन प्रतिनिधिगण, ग्रामीण जन संकुल समन्वयक गण, शिक्षक गण आदि ने सहयोग किया।


