गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 मार्च। एक सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने भक्त माता कर्मा जयंती पर धरना स्थल पर कर्मा माता की पूजा-अर्चना कर सार्थक पहल करने के लिए सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की।
गौरतलब हो कि पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रान्तीय आव्हान पर 18 मार्च से जनपद पंचायत गरियाबंद के समस्त पंचायत सचिव साथी अपने एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
गरियाबंद ब्लॉक के पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार ठाकुर ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के रूप में अपना जन घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें महतारी वंदन योजना किसानों के समर्थन मूल्य किसानों को 2 साल का बोनस सहित ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीय करण 100 दिवस के भीतर पूरा करने का वादा किया था ।
7 जुलाई 2024 के दिन प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संगठन के महासम्मेलन में पुर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह .पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सांसद विजय बघेल कि उपस्थिति में स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि सचिवों का शासकीय करण मोदी की गारंटी में है इसकी घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है सचिवों को शासकीय करण करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था और उसे निर्देशित किया गया था कि एक माह के भीतर अपना रिपोर्ट सोप देंगे किंतु उस कमेटी को बने आज लगभग आठ माह हो चुका है ना तो कमेटी का पता है और नहीं कमेटी के रिपोर्ट का पता है जबकि सरकार ने स्वयं कमेटी बनाया था और उसको निर्देशित किया गया था कि एक माह के भीतर प्रतिवेदन राज्य सरकार को देवे लेकिन कमेटी ने आज तक अपना रिपोर्ट नहीं सोप एक प्रकार से जो प्रशासनिक अधिकारी उस कमेटी में थे उन्होंने राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना किया सोने पर सुहागा यह हुआ कि राज्य सरकार ने भी उस कमेटी से रिपोर्ट मांगना कोई जरूरी नहीं समझा इस प्रकार से राज्य सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम और उनके नाम पर गारंटी को छलावा का रूप देते हुए उनके व्यक्तित्व को बदनाम करने का प्रयास किया।
श्री ठाकुर ने कहा कि आज भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका एक विश्वसनीय और आदर्श नेतृत्व करता के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकार ने उनके नाम और उनके व्यक्तित्व का झूठा प्रचार करते हुए उनके गरिमा को बदनाम करने का काम किया हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री को यह एहसास होना चाहिए कि जिस गारंटी के दम पर वह सत्ता पर आए हैं उसी को वह झूठलाने में लगे हुए हैं समय रहते पंचायत सचिवों का शासकीय करण नहीं किया जाता तो इनका शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी किया जाएगा और आने वाले समय में सरकार को इनका खामयाजा भुगतना पड़ेगा।


