गरियाबंद

संपत्ति का लालच दे सास की हत्या करवाई, बहू समेत 2 गिरफ्तार
24-Mar-2025 8:07 PM
संपत्ति का लालच दे सास की हत्या करवाई, बहू समेत 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 24 मार्च। पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है। संपत्ति का लालच देकर बहू ने सास की हत्या करवाई थी। पुलिस ने आरोपी बहू समेत हत्यारे को गिरफ्तार किया है।

 तीन दिन पूर्व ग्राम हाथबाय-गरभनतोरा जाने वाली जंगल में पुलिस को मिले एक अज्ञात महिला के जले हुए अवशेष की शिनाख्त 60 वर्षीय समारी बाई  के रूप में की गई।

पुलिस के अनुसार मृतिका शराब की खाली बॉटल उठाकर बेचने के साथ में रोजी मजदूरी का काम करती थी। वहीं  मृतिका की बेटे और बहू शराब पीने के आदी थे, जो काम नहीं करते थे। मृतिका द्वारा रोजी मजदूरी कर घर का खर्च चलाया जाता था।

बहू लक्ष्मी बाई यादव अपनी सास से रोज पैसा मांग कर शराब पीने एवं घरेलू काम हेतु भी सास पर निर्भर होने से उसको मरवाकर उसकी संपत्ति एवं उसके कमाए हुए पूरे पैसे को एक बार में पूरा पाने के लालच में आकर आरोपी कृष्णा को अपनी सास समारी बाई को जान से मारने को बोली थी। जिसके ऐवज में वह अपने पति के नाम से बन रहे मकान को उसके नाम करने के लालच में आकर समारी का गला घोट कर हत्या कर जंगल में लकड़ी के चट्टे में जला फरार हो गया।

 स्पेशल टीम की मदद  से संदेही आरोपी कृष्ण कुमार पात्रे को रायपुर से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान आरोपी कृष्ण कुमार पात्रे के द्वारा अपना जुर्म स्वीकर किया। वहीं प्रकरण में आरोपी कृष्ण कुमार पात्रे हाथबाय गरियाबंद एवं आरोपी महिला लक्ष्मी यादव गरियाबंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गवाहों में समक्ष आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


अन्य पोस्ट