गरियाबंद

बोर्ड परीक्षा का रोजगार और नियोजन उपसंचालक ने किया निरीक्षण
25-Mar-2025 3:18 PM
बोर्ड परीक्षा का रोजगार और नियोजन उपसंचालक ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 मार्च । अंचल के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय में बारहवीं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने रोजगार और नियोजन के उपसंचालक एओ लारी पहुंचे। श्रीलारी ने परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने परीक्षा की व्यवस्था, पुलिस थाना में रखे जा रहे प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्र तक लाने शेष प्रश्न पत्रों के लेखा पुस्तिका का भी अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया। श्रीलारी ने इस दौरान स्कूल परिसर में ही संचालित आठवीं बोर्ड परीक्षा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आठवीं बोर्ड परीक्षा दे रहे परिक्षार्थियों को उनके भविष्य में इंजिनियरिंग, मेडिकल, अघिकारी बनने के संबंध में टिप्स भी दिए। उक्ताशय की जानकारी केन्द्राध्यक्ष फाखरा खानम दानी ने दी।


अन्य पोस्ट