गरियाबंद

अवैध शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार
27-Mar-2025 4:17 PM
अवैध शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार

नवापारा-राजिम, 27 मार्च । नवापारा पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखे 2 व्यक्ति को पकड़ा है। दोनों के पास से 30-30 पौवा कीमती 3300-3300 शराब जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

नवापार पुलिस ने बताया कि खिसोरा निवासी खेमराज पटेल अपने मोटर साइकिल क्र सीजी 04 केजेड 2717 से एक प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से 30 पौवा देसी मदिरा मसाला कीमती करीबन 3300 रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इसी तरह ग्राम खिसोरा के ही रहने वाला प्रकाश पटेल छाटा रोड हनुमान मंदिर के पास बोरी में 30 पौवा शराब शोले मसाला कीमती करीबन 3300 रुपए अवैध रूप से रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। उसके कब्जे में 30 पौवा शराब को जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया।


अन्य पोस्ट