गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 मार्च। नवरात्र प्रारंभ पूर्व श्री सुदर्शन जन सेवा समिति गरियाबंद ने स्वच्छता अभियान चलाया। समिति के सदस्यों ने नगर में शिव दुर्गा मंदिर और काली माता मंदिर के प्रांगण की साफ-सफाई की।
मंगलवार को श्री सुदर्शन जन सेवा समिति द्वारा चैत नवरात्र के पूर्व नगर के विभिन्न माता जी के मंदिरों प्रांगण का समिति सदस्यों ने मिलकर मंदिर के प्रांगण की साफ-सफाई की और उसे स्वच्छ और सुंदर बनाया। इस अभियान के माध्यम से समिति ने नवरात्र के पावन अवसर पर माता जी की सेवा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि नवरात्र का पर्व हमें माता जी की शक्ति और सेवा की प्रेरणा देता है। हमें अपने जीवन में माता जी की शिक्षाओं को अपनाना चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए।
समिति के सचिव ने कहा कि यह अभियान नवरात्र के पावन अवसर पर माता जी की सेवा करने के लिए आयोजित किया गया है। हमें अपने जीवन में माता जी की सेवा करनी चाहिए और उनकी शिक्षाओं को अपनाना चाहिए।
इस अभियान में समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया और मिलकर मंदिर के प्रांगण की साफ-सफाई की। यह अभियान नवरात्र के पावन अवसर पर माता जी की सेवा करने के लिए एक अच्छा प्रयास था।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


