छत्तीसगढ़ » कवर्धा
कवर्धा, 23 अगस्त। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर जनमेजय महोबे द्वारा कवर्धा विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों के 4 विभिन्न निर्माण कार्यां के लिए विधायक, मद से 19 लाख 95 हजार 500 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला, कवर्धा, सहसपुर लोहारा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
विधायक मद से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत विचारपुर में योगेश श्रीवास के घर से रिघु पटेल के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार रूपए, ग्राम बम्हनटोला ग्राम पंचायत विचारपुर के प्राथमिक शाला भवन में बाउड्रीबाल निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 99 हजार रूपए, ग्राम मगरवाह ग्राम पंचायत कोसमंदा में धनेश गोड़ के घर से खेम सिंह वर्मा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 97 हजार 500 रूपए और विकासखंड बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन छांटा में आहता निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
कवर्धा, 23 अगस्त। सांसद संतोष पाण्डेय की अनुशंसा पर कलेक्टर जनमेजय महोबे द्वारा जिले के निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 99 हजार 700 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका पंडरिया और संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
स्वीकृत कार्यों में कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत मंझोली के वार्ड 08 मंदिर के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए, नगर पालिका पंडरिया के वार्ड 15 महामाया चौक के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 99 हजार 700 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 अगस्त। एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत समनापुर में आज वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव संतोष पांडे, अध्यक्ष जिला पंचायत सुशीला भट्ट, अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा इंद्राणी चंद्रवंशी, सदस्य जिला पंचायत राम कुमार भट्ट, दिनेश चंद्रवंशी, संतोष पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल सहित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ग्रामीणो एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत स्व सहायता समूह की दीदियों ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया।
सांसद संतोष पाण्डेय ने पौधरोपण कर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने पृथ्वी को हरा-भरा रखने पौधे लगाए तथा इसके देख-रेख का संकल्प ले जिससे पौधे बड़े होकर हम सब के लिए जीवनदाई बने। सांसद पांडे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस से पूरे देश में वृक्षारोपण का अभियान निरंतर चल रहा है। यहा खुशी का विषय है कि हमारे कबीरधाम जिले में भी लगातार वृक्षारोपण अभियान हो रहा है जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी मिल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में हम सभी की भागीदारी आवश्यक है। जिससे कि आने वाले हमारे पीढिय़ों को बेहतर प्रकृति का तोहफा देते हुए वातावरण और बेहतर किया जा सके।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा असोला भट्टी वाईल्ड लाईफ सेचुरी तुगलकाबाद नई दिल्ली से एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में ग्राम पंचायत समनापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण करते हुए प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिए आह्वान किया गया तथा ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि सभी इस अभियान का हिस्सा बनकर पौधारोपण करते हुए इसके देखभाल का संकल्प ले।
सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विभाग अपने-अपने स्तर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। योग दिवस, स्वतंत्रता दिवस जैसे अनेक कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण पूर्व में किया गया है। इसके साथ ही जिले में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के आवासों में भी पौधरोपण अभियान चलाया गया था जिसमें ग्रामीणों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपने घरों में पौधे लगाते हुए उसके देखरेख का संकल्प लिया है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा, सरपंच ग्राम पंचायत समनापुर जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए भाजपा सरकार द्वारा फिर से शेयरधारक किसानों को किफायती दाम पर शक्कर वितरित किया जा रहा है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया के शेयर धारक गन्ना किसानों को 50 किलो शक्कर का वितरण कर उन्हें बधाई दी।
पहले भी ये योजना चल रही थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से इस प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। विधायक भावना बोहरा ने इस विषय को विधानसभा में उठाया था और किसानों को पुन: शक्कर वितरण करने की मांग सदन में रखी थी। 5 वर्षों के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से इस क्रम को पुन: शुरू किया गया है जिससे गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों में ख़ुशी दिखाई दी।
इस दौरान राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी लाभान्वित किसानों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के हितों और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन जनहितैषी योजनाओं से आज हमारे अन्नदाता सक्षम व स्वालंबी बन रहे हैं।
मोदी की गारंटी में किये गए अपने वादों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के अन्नदाताओं को उनका हक़ मिल रहा है, जिससे वे प्रदेश की तरक्की व प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा रहें हैं।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि आज शक्कर कारखाने के शेयर धारक किसानों को 5 वर्षों के बाद उनका अधिकार मिलता देख बहुत ही प्रसन्नता हो रही है। भाजपा सरकार हमेशा से ही किसानों के कल्याण और सम्मान के लिए कार्य करती रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने किसानों को झूठ बोलकर शक्कर का वितरण बंद कर दिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने पुन: जो किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु परंपरा शुरू की थी उसे फिर से आज शुरू करने के लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी का आभार व्यक्त करती हूँ। विधानसभा सत्र के दौरान भी मैंने क्षेत्र के हमारे गन्ना उत्पादक किसानों के हित के लिए इस सन्दर्भ में प्रश्नकाल में प्रश्न उठाया था साथ ही ध्यानाकर्षण में भी इस विषय को गंभीरता से सदन के समक्ष रखा था। आज मुझे भी हर्ष हो रहा है कि किसानों को उनका अधिकार मिल रहा है जिसे पूर्व की कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों तक रोककर उनके विश्वास को तोड़ा था।
भावना बोहरा ने बताया कि पंडरिया स्थित शक्कर कारखाने में कुल 11,892 शेयरधारक किसान है जिन्हें आज 25 रु./किलो की किफायती दर पर 50 किलो शक्कर का वितरण किया गया। मुझे यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि हमारे किसानों और कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों के परिश्रम से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना,पंडरिया रिकवरी के मामले में पूरे भारत में दूसरे स्थान पर है। पेराई सत्र 2023-24 में 7741 किसानो से 3.13 लाख टन गन्ने की खरीदी की गई जो पिछले 5 वर्षों में इस बार सर्वाधिक किसानों को गन्ना बेचने का मौका मिला। इस साल किसानों को पिछले साल कि 76.33 करोड़ उचित और लाभकारी मूल्य (स्नक्रक्क) की तुलना में 91.38 करोड़ का भुगतान होना है जिसमें से 71.92 करोड़ का भुगतान पूरा हो चुका है और शेष राशि किसानों को 30 सितम्बर तक होने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही मंडी बोर्ड निधि से 33,62,457 रुपए के अनुदान राशि को भी स्वीकृति मिली है और भोरमदेव शक्कर कारखाना, कवर्धा में शेयरधारक पंडरिया विधानसभा के किसानों को भी शक्कर वितरण का लाभ मिला है।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि किसानों के हित को देखते हुए मैनें लगातार उनके बकाया भुगतान के लिए प्रयास किया और लगभग 4 किस्तों में किसानों को भुगतान किया गया है वर्तमान में गन्ना किसानों का लगभग 19.47 करोड़ का भुगतान बकाया है, इस विषय में मैनें मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, वित्त मंत्री एवं सहकारिता मंत्री सभी से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर इस विषयक को संज्ञान में लाया है और किसानों को जल्द भुगतान करने का आग्रह भी किया है। किसानों को अधिक लाभ मिल सके इसके लिए मैनें विधानसभा में शक्कर कारखाने की क्षमता को दुगुनी करने का विषय भी रखा गया है।
इस अवसर पर रतिराम भट्ट, कल्याण सिंह, भुनेश्वर चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर, शिव चंद्रवंशी, शिवनाथ वर्मा, दिनेश मिश्रा, दिनेश गुप्ता, विकास पांडे, उत्तम मार्सकोले, सुरेश दुबे, प्रदीप गोस्वामी, चंद्र कुमार, विशाल शर्मा, ओम यदु, उत्तरा गोकुल साहू, सेवा समुंद कुर्रे, चेतन शुक्ला, धरमपाल कौशिक, अंजनी कृष्णा चंद्राकर सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, समस्त मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, किसान एवं क्षेत्रवासी उपस्थि रहे।
अमरकंटक में विधायक ने की कबीरधाम के कांवडिय़ों के लिए निशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 अगस्त। सावन माह में कबीरधाम जिले से अमरकंटक जाने वाले कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा 22 जुलाई से 18 अगस्त तक नवनिर्मित पालिका परिषद्, जिला अनुपपुर अमरकंटक (म.प्र.) में निशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान कबीरधाम जिले से लगभग आए कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को एक माह में सुबह का नाश्ता एवं दोपहर व रात का भोजन मिलाकर 50,000 से अधिक भोजन की थालियाँ परोस कर उनकी सेवा की गई, वहीं हजारों की संख्या में पधारे कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का भावना बोहरा की टीम के सदस्यों द्वारा स्वागत कर सेवा की गई। परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कबीरधाम जिले से कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा, वहीं संध्या में होने वाली महाआरती और भजन संध्या में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजनों ने शामिल होकर शिवजी की आराधना कर भोजन एवं प्रसाद ग्रहण किया। समापन के अवसर पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि यह भक्तों की भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और विश्वास के साथ कांवड़ में जल भरकर उनके जलाभिषेक हेतु सैकड़ों किलोमीटर की कठिन यात्रा करके वो यहां पहुँचते हैं। उनके इसी कठिन यात्रा को सुगम बनाने और उन्हें सात्विक भोजन, विश्राम और कांवड़ यात्रियों की सेवा करने का हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। कबीरधाम जिले से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा था, जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, उसके लिए हमारी टीम के सदस्य दिन-रात उनकी सेवा में जुटे रहें, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूँ। इस दौरान हमारे इस प्रयास में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवकों व पूरे कबीरधाम जिले की जनता ने अपना भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन हमें दिया और उनका यही अपार स्नेहरूपी आशीर्वाद से हमें यह कार्य करने का अवसर मिला जिसके लिए मैं उन सभी का भी आभार व्यक्त करती हूँ।
भावना बोहरा ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी सभ्यता, संस्कृति और सामाजिक आस्था का प्रतीक है। कांवड़ यात्रा लेकर हमारी धार्मिक सभ्यता के प्रसार एवं उसे संजोने में सभी का यह अतुलनीय योगदान हमारी आने वाली पीढिय़ों को भी प्रेरित करेगा।
इसके साथ ही सनातन धर्म, संस्कृति उसकी गौरवशाली महिमा को भी पोषित तथा संरक्षित करने का कार्य करेगा। जिस तरह कांवड़ यात्रा लेकर निकलने वाले यात्रियों को स्वयं भगवान शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है हमें भी आज उन सभी कांवड़ यात्रियों की सेवा करके भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर मिला है। कबीरधाम जिले से पधारे मैं समस्त कांवड़ यात्रियों और भक्तजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमें अपनी सेवा करने का मौका दिया और इस पुण्य का भागीदार बनने का अवसर दिया। आने वाले समय में भी आप सभी के इसी सहयोग से हम ऐसे प्रयास करते रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 अगस्त। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिले के ग्राम बम्हनी पहुंचकर स्व. गायत्री कौशिक की निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा इस अवसर पर परिवार जनों से भेंट मुलाकात की और घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन और परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त को गायत्री स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी कि रास्ते में आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू बम्हनी द्वारा मृतिका को झिटी (पतली दुबली लडक़ी) बोला तो उसने आरोपी को ऐसा बोलने से मना की, जिस पर आरोपी विक्की कौशिक द्वारा पास में पड़े लकड़ी के डंडे से बालिका के सिर पर वार कर दिया, जिससे मृतिका घायल हो गई। परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रकरण में आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी बाजार चारभाटा थाना कवर्धा में धारा 103(1) बीएनएस हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
पंडरिया विधायक ने किया बच्चों का स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 अगस्त। पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में विशेष पिछड़ी जनजातीय बालक एवं बालिका छात्रावास में प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं और नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित कर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी किया और छात्रावास में सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस छात्रावास में 250 छात्र एवं 250 छात्राओं के लिए शिक्षा सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
विदित हो कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा 14 करोड़ की लागत से जनजाति समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए इस छात्रावास का निर्माण किया था, जो छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े जनजाति समाज के बच्चों के लिए बने सबसे बड़े छात्रावास में से एक है, जिसमें आज बच्चों ने प्रवेश किया।
इस दौरान भावना बोहरा ने कहा कि आज केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की कुशल नीतियों और जनहितैषी योजनाओं से हमारे प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहें हैं। आज इस छात्रावास के माध्यम से समुदाय से आने वाले 500 छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा और सुविधा दोनों मिल रही है। यहां से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आयेंगे और अपने समाज व क्षेत्र के साथ ही हमारा व हमारे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस छात्रावास में पढऩे वाले सभी बच्चों को मैं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूँ और हर संभव सहायता करने का आश्वासन देती हूँ।
उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए आपको परिश्रम हमेशा करना होगा और परिश्रम करने से आपको सफलता जरुर मिलेगी। अगर कभी असफल नहीं होते हैं तो निराश न हों और उसका अवलोकन कर अपनी कमी को समझें और फिर उसे दूर करने के लिए दुगनी मेहनत करिए तो आपको सफलता जरुर मिलेगी। शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम ही नहीं है बल्कि उससे भी बढक़र एक आदर्श समाज की नींव है। किसी भी कार्य को अच्छी तरह कर पाने के लिए शिक्षा का अहम योगदान होता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में तैयार किये गये बजट में विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस बजट प्रावधान से छत्तीसगढ़ में रह रहे बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार और अबूझमाडिय़ा समुदाय के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। घास-फूस के घरों की जगह वे पक्के घरों में रह सकेंगे। पेयजल की अच्छी सुविधा होगी। देश में पहली बार इन विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना बनाई गई। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से शुरू की थी। छत्तीसगढ़ में इस योजना पर तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है जनमन योजना के माध्यम से न केवल बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं अपितु इनके लिए रोजगार के अवसर भी इसके माध्यम से सृजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, भाजपा मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं छात्रावास के अधिकारीगण उपस्थित थे।
ध्वजारोहण के साथ पौधारोपण कर मनाई आजादी की खुशियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कबीरधाम जिले में निर्मित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवरों में ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ मिलकर आजादी का पर्व मनाया। ग्रामीणों ने ध्वजारोहण कर पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ज्ञात हो कि 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन किया गया था, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी क्रम में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर स्थलों में ग्रामीणों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर आपस मे खुशियां बांटी। कलेक्टर कबीरधाम जनमेजय महोबे ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान स्वच्छता अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक परिचर्चा वृक्षारोपण तिरंगा यात्रा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अमृत सरोवर स्थलों में सामूहिक परिचर्चा एवं तिरंगा यात्रा के द्वारा आजादी के महत्व को रेखांकित किया गया।
पौधारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान के जरिए साफ सफाई के महत्व को प्रसारित किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में जिले के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत देश के प्रत्येक जिलों में जल संरक्षण एवं जल संचय को बढ़ावा देने पर्यावरण संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन के लिए अमृत सरोवर का निर्माण प्रत्येक ग्राम पंचायतों में किया जाना है। इसी परिपेक्ष्य में कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा कराया गया। विभिन्न राष्ट्रीय पर्व सहित अनेक अवसरों पर अमृत सरोवर में सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 17 अगस्त। रेस्क्यू टीम ने बोड़ला के कनई नदी में गहन सर्चिंग कर नंदेश्वर का शव बरामद किया।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम दलदली निवासी नंदेश्वर की लापता होने और कनई नदी में बहने की सूचना प्राप्त होने पर बोड़ला विकासखंड के अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) गीता रायस्त को जांच करने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दलदली के कोटवार ने तहसीलदार को श्री नंदेश्वर का 14 अगस्त को शाम 5 बजे से लापता होने की जानकारी दी। तब घर वालों ने कनई नदी में बह जाने की आशंका जताई।
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती रायस्त ने जिला स्तरीय रेस्क्यू टीम द्वारा गोताखोर दल के प्रमुख दिनेश ठाकुर और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सर्चिंग की गई। रेस्क्यू टीम के गोताखोर द्वारा कनई नदी में गहन सर्चिंग करने के बाद मृतक का शव बरामद किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम किया गया है।
थाना तरेगांव जंगल में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री महोबे ने बारिश के दिनों में नदी नालों के समीप गांव में निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहने कहा है। कबीरधाम जिले के छोटी-बड़ी प्रमुख 12 नदी-नालों के तट पर बसे 154 ग्रामों को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए चिन्हांकित किया गया है। इन सभी ग्रामों को संभावित बाढ़ से बचान और राहत पहुचाने के लिए 58 राहत शिविरों का चिन्हांकन किया गया है। राहत शिवरों में शासकीय भवन, स्कूल, समाजिक एवं सामुदायिक भवन शामिल है।
प्रमुख नदियों में सकरी नदी के किनारे बसे 39 गांव, फोक नदी के किनारे बसे 18 गांव, हाफ नदी के किनारे बसे 43 गांव, सिल्हाटी नदी के किनारे बसे 6 गांव, तमडू नदी के किनारे 4 गांव, आगर नदी के किनारे बसे 11 गांव, बंजर नदी के किनारे बसे 5 गांव, जमुनिया नदी के किनारे बसे 8 गांव, उडिय़ा नदी के किनारे बसे 5 गांव, सहसपुर नदी के किनारे बसे 6 गांव, बेलहरी नाला के किनारे बसे 3 गांव और कर्रा नाला के किनारे बसे 6 गांव इस तरह से कुल 154 गांवों को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हांकन किया गया है। राहत शिविर के लिए 58 स्कूल, भवन, सामुदायिक भवनों को चिन्हांकित किया गया।
कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश पर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकरी, तहसीलदार, जनपद सीईओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मध्यम जलाशय के उलट एरिया, और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा नदी के किनारे बसे संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लिए चिन्हांकित शिविरों के लिए वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य समाग्री, नमक, कोरोसीन, जीवन रक्षक दवाइयां की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित एवं पहुंच विहिन क्षेत्रों के लिए डाक्टर्स की दल गठन किया गया है। साथ ही राजस्व लेखा शाखा को आवश्यक तैयारियां की जानकारी अवगत कराने सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में मानूसन के दौरान सर्प एवं अन्य जीवन जन्तू काटने से मृत्यु होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सर्प दंश के बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है।
कवर्धा, 17 अगस्त। शुक्रवार को गौ सत्याग्रह के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा एवं उत्तरा दिवाकर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय कुंडा में गोधन न्याय योजना बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किया ।
कांग्रेस नेता उत्तरा दिवाकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा सरकार बनी है, राज्य में अव्यस्था का आलम है। आज राज्य के हर गली मोहल्ले , सडक़ में आवारा गाय - भंैस के वजह से वाहन चालकों, लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन आवारा पशुओं की वजह आए दिन सडक़ दुर्घटना होना आम बात हो गई है, जिसकी वजह से जान माल का ख़तरा बना रहा है। इसकी मुख्य वजह कांग्रेस सरकार के द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना को भाजपा दुर्भावना पूर्ण बंद करके के अपनी घटिया राजनीति का परिचय दे रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 16 अगस्त को तहसील कार्यालय में जाकर गौ बांधकर ‘गोधन न्याय योजना’ को बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किए ।
आरोपी हिरासत में
बोड़ला, 14 अगस्त। स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ घर जा रही नाबालिग पर आरोपी ने डंडे से वार किया, जिससे वह घायल हो गई।
अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
मंगलवार को शाम 5 बजे आसपास नाबालिग(15 वर्ष) जो हाई स्कूल बम्हनी में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करती थी, स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू (19 वर्ष) बम्हनी द्वारा नाबालिग को झिटी (पतली दुबली लडक़ी) बोला तो उसने आरोपी को ऐसा बोलने से मना किया। जिस पर आरोपी विक्की कौशिक द्वारा पास में पड़े लकड़ी के डंडे से नाबालिग के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।
परिजनों द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। प्रकरण में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी बाजारचारभाटा थाना कवर्धा में धारा 103(1) बीएनएस हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेसियों ने सीएम, पंडरिया विधायक व कारखाना के एमडी का फूंका पुतला, सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 अगस्त। विधानसभा पंडरिया में संचालित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में कम रिकवरी दिखाकर करोड़ों का घोटाला करने तथा लाखों रूपए लेकर पुराने श्रमिकों को बेवजह हटाकर उनके स्थान पर नए श्रमिकों को कारखाना में भर्ती कराने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी रहे नीलू चन्द्रवंशी के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय कवर्धा में सिग्रल चौक के पास स्थित कांग्रेस भवन के सामने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा तथा कारखाना के एमडी सतीश पाटले का पुतला दहन किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी की अगर जल्द ही मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में इस करोड़ों के घोटाले को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
नीलू चन्द्रवंशी ने कहा कि सरदार वल्लव भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना पंडरिया के एमडी सतीश पाटले ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ मिलीभगत कर रिकवरी राशि 11.61 करोड़ रूपए एवं 12.21 करोड़ रूपए की शक्कर को चोरी छिपे बेचकर कुल 23.82 करोड़ का भारी भरकम घोटाला किया है। वहीं इस बात की जानकारी प्रदेश सरकार को होने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा इस बड़े घोटाले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि गन्ना पैराई सत्र 2023-24 में पूरेे देश में गुड़ और शक्कर के उत्पाद मे बेतहासा वृद्धि हुई। अगर छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सहकारी शक्कर उत्पादक कारखानो की ही बात की जाए तो मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना सरगुजा में पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 8.99 प्रतिशत हुआ था इस वर्ष 9.95 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कवर्धा में गन्ना रिक्वरी दर पिछले वर्ष 12.31 प्रतिशत दर्ज की गई तो इस वर्ष 12.50 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि 0.19 प्रतिशत कीवृद्धि हुई है। दंतेश्वरी सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना बालोद में पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 10.84 प्रतिशत हुआ था ।
इस वर्ष 11 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि 0.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी तरफ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना पंडरिया की बात की जाए तो यहां पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 13.15 प्रतिशत हुआ था लेकिन इस वर्ष यह अचानक घटकर 12.78 प्रतिशत हो गया, यानि 0.37 की कमी आई है। श्री चन्द्रवंशी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश सहित प्रदेश के दूसरे शक्कर उत्पादक कारखानो में रिक्वरी दर में वृद्धि हो रही है तो फिर पंडरिया शक्कर कारखाना में रिक्वरी दर में कमी आना किसी के गले नहीं उतर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निश्चित रूप से दाल में काला नहीं बल्कि पूरी की पूरी दाल काली है। यही वजह है कि आज हमने करोड़ों के इस घोटाले को लेकर पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर सांकेतिक प्रदर्शन किया है और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने चेतावनी दी की अगर जल्द ही मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में इस करोड़ों के घोटाले को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
पुतला दहन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुंडा,बीरेंद्र जांगड़े प्रदेश कांग्रेस सचिव,आकाश केशरवानी यूथ कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष बाल्मिकी वर्मा यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कवर्धा,विनोद चंद्रवंशी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, ईश्वर शरण वैष्णव सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 13 अगस्त। विकासखंड वनाचंल क्षेत्र में 9 अगस्त के बाद से विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है, जो कि लगभग पूरे माह चलेगा।
इसी कड़ी में सुदूर वनांचल के ग्राम रानीदहरा में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर युवा समिति रानीदहरा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए युवा समिति के मार्केट गिरता है। वाह बाईरक पंचायत के उपसरपंच नरेंद्र पट्टा जागेश्वर मरकम सुधीराम धुरवे दशरू सवित टेकाम आदि ने बताया कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के जिला स्तर के प्रतिनिधि जिनमें कोमल मरकाम, हेमलता धुर्वे, अनिता मरकाम, सरिता नेताम, उत्तम नेताम, रिद्ध राम, कोता मरकाम, समरथ धुर्वे,हरे सिंह, प्रेमप्रकाश पोर्ते, विजय धुर्वे, शेर सिंह व सैकड़ों ग्राम वासियों ने भाग लिया।
निकाली रैली
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम रानीदहरा में आयोजित युवा समिति के कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों व गांव वालों की उपस्थिति में रैली निकाली गई। रैली में ग्राम के समस्त आयुवर्ग के लोगों ने भाग लिया। रैली गांव की प्रमुख सडक़ों से होकर घूम कर कार्यक्रम स्थल प्राथमिक शाला पहुंची। डीजे की धुन में निकाली रैली में स्थानीय बालक बालिका झूमते नजर आए।
संस्कृतिक कार्यक्रम
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम रानीदहरा की प्राथमिक शाला में रखे गए कार्यक्रम में गांव के नन्हे मुन्ने बच्चों के अलावा स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई, उनके द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका आनंद जिले से पहुंचे अतिथियों के अलावा गांव के सैकड़ों लोगों ने लिया।
आदिवासी दिवस के महत्व पर चर्चा
विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम रानी दहरा में अपने मंचीय उद्बोधन में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि हेमलता धुर्वे व कोमल मरकाम व अन्य लोगों ने आदिवासी दिवस मनाया जाने के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
इसके अलावा उन्होंने आदिवासी समाज के विकास के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज और संस्कृति के महत्व के अलावा आदिवासी होने पर क्यों गर्व किया जाए। इन विषयों पर जानकारी देते हुए विश्व आदिवासी दिवस पर रानी दहरा में लगातार दूसरे वर्ष सफल कार्यक्रम कराए जाने के लिए युवा समिति को धन्यवाद दिया।
मॉडल पीएचसी के लिए अग्रसर पांडातराई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया विकास खंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पांडातराई को हाल ही में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणिकरण से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता और उसके सफल क्रियान्वयन को मान्यता देता है। यह प्रमाणिकरण न केवल केंद्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है, बल्कि स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास को भी सशक्त करता है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन और मान्यता
पांडातराई पीएचसी ने एनक्यूएएस मूल्यांकन में 89.55 फीसदी अंक प्राप्त किए, जिससे यह एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा के रूप में स्थापित हो गया है। इस केंद्र का मूल्यांकन कुल 6 विभागों में किया गया, जिनमें से 5 मानदंडों को इसने सफलतापूर्वक पूरा किया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे केंद्र प्रभारी रविन्द्र कौशिक का नेतृत्व और उनके सहयोगियों का अथक परिश्रम है। कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रमाणिकरण उनकी टीम के समर्पण का परिणाम है, और वे अपने समुदाय को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अफसरों की प्रतिक्रिया
जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने पांडातराई पीएचसी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह प्रमाणिकरण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. बी.एल. राज ने कहा कि यह सफलता जिले के स्वास्थ्य ढांचे की मजबूती का प्रमाण है और जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों को इसी तरह उच्च मानकों पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अनामिका पटेल ने इस उपलब्धि को पंडरिया विकास खंड के लिए एक गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह प्रमाणन इस बात का प्रतीक है कि उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है।इस प्रकिया में स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी डॉ मुकुंद राव तथा सुरेंद्र चंद्रवंशी का योगदान रहा,खंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणिकरण एक कठिन और विस्तृत प्रक्रिया है, जो केंद्र की गुणवत्ता, रोगी देखभाल, संसाधनों के कुशल उपयोग, और निरंतर सुधार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अनुपमा तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि एनक्यूएएस प्रमाणिकरण न केवल केंद्र की गुणवत्ता को स्थापित करता है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि जिले के स्वास्थ्य केंद्र उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं।
एनक्यूएएस प्रमाणिकरण का महत्व और लाभ
एनक्यूएएस प्रमाणिकरण किसी स्वास्थ्य केंद्र को तब प्रदान किया जाता है, जब वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सेवाएं प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त करता है। यह प्रमाणिकरण सुनिश्चित करता प्रभावी और दक्षता के साथ उपयोग किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, यह प्रमाणीकरण केंद्र को मानकीकृत प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए प्रेरित करता है।
जिससे सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतरता बनी रहती है।
इस प्रमाणिकरण के कई महत्वपूर्ण लाभ हैं। सबसे पहले, यह प्रमाणिकरण स्वास्थ्य केंद्र की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को बढ़ाता है। प्रमाणित केंद्रों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्राप्त करने की संभावना भी अधिक होती है, जिससे वे अपनी सेवाओं में और सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा, यह उपलब्धि स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल और प्रेरणा को बढ़ाने का कार्य करती है, जिससे वे और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित होते हैं।
क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में नई मिसाल
एनक्यूएएस प्रमाणिकरण के साथ, पांडातराई पीएचसी अब पंडरिया विकास खंड और समग्र कबीरधाम जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का एक मॉडल बन गया है। यह उपलब्धि न केवल केंद्र के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी इसे एक उदाहरण के रूप में देखते हुए अपने मानकों में सुधार करेंगे और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बढ़ाएंगे।
कवर्धा, 12 अगस्त। मंगलवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में शक्कर घोटाला सहित अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, एमडी सतीश पाटले का पुतला दहन किया जाएगा। पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया नीलू चन्द्रवंशी ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 में पूरे देश में प्रथम रिकवरी दर देने वाले कारखाना में पेराई सत्र 2023-24 में मिलीभगत से रिकवरी दर में राज्य के चारों कारखानों में सबसे कम रिकवरी दर बताकर चुपके से शक्कर को बेचकर किसानों के 23.82 करोड़ से अधिक की राशि को स्थानीय विधायक के साथ मिलकर गोलमाल करने वाले भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले को निलंबित कर उच्चस्तरीय जांच की मांग सहित कई मुद्दों पर पुतला दहन किया जाएगा।
पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना विक्रय किए गए किसानों के 72 करोड़ की लंबित राशि का भुगतान तत्काल किया जाए।
भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले द्वारा स्थानीय विधायक के दबाव में युवा श्रमिकों के साथ भेदभाव कर कार्य से पृथक कर विधायक के चहेतों को कमीशन लेकर 200 से अधिक संख्या में विधायक समर्थक व्यक्तियों को बिना कार्य के कारखाना द्वारा हर माह मासिक वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है। भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले द्वारा भाजपा का गमछा पहनकर कारखाना परिसर में राजनीतीकरण करने वाले भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक को तत्काल निलंबित किया जाए।
पेराई सत्र 2022-23 में कारखाना में डब्ल्यूटीपी प्लांट में कार्यरत आपरेटर गोविंद पाल एवं भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले की मिलीभगत से 20 लाख का कैमिकल घोटाला की जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
15 दिवस पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर विनीत सिंह ठाकुर एवम् महाप्रबंधक (प्रशा.)राकेश सिंह राजपूत के मिलीभगत से निजी वाहन में कीमती सामानों को चोरी कर अपने निजी उपयोग के लिए ले जाने वाले भ्रष्ट कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल जांच कर एफआईआर एवं निलंबित किया जाए।
भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले एवम् कंप्यूटर प्रोग्रामर के द्वारा पेराई सत्र में अपने चहेतों को हजार- हजार रूपये लेकर पर्ची सिस्टम में हेराफेरी कर पहले पर्ची प्रदान किया जाता है, जिसका रिकलेंडरिंग कर सिस्टम की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज किया जाए, एवं तत्काल कार्य से पृथक किया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 अगस्त। प्रेमी और पूर्व पति ने मिलकर महिला की घानीखुटा घाट जंगल में गला दबाकर हत्या कर शव को दफनाया। महिला के चरित्र पर शंका कर पति ने 3 वर्ष पूर्व छोड़ दिया था। अरोपियों ने दृश्यम फिल्म से सीख ली और षडयंत्रपूर्वक हत्या कर शव, स्कूटी, मोबाइल, आभूषण, गैती, फावड़ा अलग-अलग जगहों में छुपा दिया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी रामखेलावन साहू ग्राम कल्याणपुर ने 22 जुलाई को स.लोहारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटी ग्वालीन साहू घर से पेशी में कवर्धा जा रही हूं कहकर 18 जुलाई की सुबह 11 बजे से निकली है, जो आज 22 जुलाई तक घर वापस नहीं आई है ।
जांच के दौरान गुमशुदा के भाई मुकेश साहू से पूछताछ करने पर बताया कि ग्वालिन बाई साहू जो शादी होकर ग्राम चिमागोदी लुकेश साहू के घर गई थी, बहन और जीजा के 3 बच्चे - दो लडक़ी एक लडका है। जीजा लुकेश साहू बहन को चरित्र शंका के आधार पर पीछले तीन वर्ष से छोड़ दिया था, तब से बहन अपने बच्चों के साथ हमारे घर कल्याणपुर रह रही है एवं इसी बीच बहन ग्वालिन बाई ग्राम चिमागोदी के राजा राम साहू के पास चली गई थी जिसे राजा राम साहू ने घोटिया रोड कवर्धा में किराये के मकान में रखा था।
बहन अपने पति लुकेश साहू से अपने व बच्चों के लिए भरण पोषण हेतु कवर्धा कोर्ट में नालिस किया था जिस पर कोर्ट द्वारा तीनों बच्चों के नाम पर 4500/- रूपये मासिक खर्च आदेश दिया था, जिसका पैसा समय-समय पर लुकेश साहू कोर्ट में जमा करता था। 18 जुलाई को भरण पोषण का पैसा लेने बहन ग्वालिन स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 09 जे क्यू 9044 से कवर्धा गई थी, जो वापस घर नहीं आई है।
स.लोहारा प्रभारी निरीक्षक लालमन साव द्वारा संदेहियों राजा राम साहू और लुकेश साहू को तकनीकी साक्ष्य - उनके मोबाइल लोकेशन, आईपीडीआर, सीडीआर के आधार पर थाना तलब कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दोनों ग्वालिन बाई साहू से तंग आकर उससे छुटकारा पाना चाह रहे थे, जिसके लिए लगभग एक महीने से प्लान बना रहे थे।
इस बीच राजाराम ने 4 बार और लुकेश ने एक बार दृश्यम फिल्म देखी, ताकि हत्या कर शव को ठिकाना लगा कर पुलिस से बचा जा सके। अंत में दोनों आरोपी 19 जुलाई को पूर्वनियोजित मंशा से एक राय होकर षडयंत्रपूर्वक ग्वालिन बाई साहू को घानीखुटा घाट के जंगल में ले जाकर उसके साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दफऩा दिये।
आरोपियों की निशानदेही पर मृतिका के शव को और आरोपियों के मेमोरेंण्डम कथनानुसार उनके निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल आरोपी लुकेश के घर से, शव को दफनाने में उपयोग किये एक गैती एवं एक फावड़ा कस्तूरबा स्कूल के पास नाले से, कर्रानाला बैराज पानी अंदर से मृतिका का लाल रंग की स्कूटी चाभी साहित, मृतिका का साड़ी घाटनस्थल के पास से, मृतिका द्वारा पहने गए सोने चांदी के जेवर को अरोपियों के गांव के पास मुड़घुसरी रोड के किनारे बिजली के खंभे के पास मिट्टी खोदकर निकल कर पेश करने पर बरामद किया गया।
आरोपी राजा राम साहू और लुकेश साहू का कृत्य अपराध धारा - 103(1), 61(2)(क), 238(ख) भारतीय न्याय संहिता का घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूध्द थाना स. लोहारा में अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 अगस्त। वनांचल क्षेत्र के ग्राम देवसरा में डायरिया से एक और 22 साल के युवक की मौत हो गई, वहीं 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
ज्ञात हो कि ग्राम देवसरा पहले भी 2 लोगो की डायरिया से पहले मृत्यु हो चुकी है और 8 अगस्त को रोहित परस्ते की मृत्यु उल्टी दस्त से हुई है और अभी उल्टी दस्त के मरीज कुकदुर अस्पताल में भर्ती हैं।, जिससे वनंाचल क्षेत्र के लोग ृ दहशत में हैं।
पंडरिया विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी 10 अगस्त को देवसरा गए थे। पीडि़त परिवार से मुलाक़ात कर मृतक के पिता एवं गांव वालों से बात की। मृतक कर पिता ने बताया कि उनका बेटा स्वस्थ था, फिर उल्टी-दस्त हुआ। पंडरिया अस्पताल में इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो पाया, फिर बिलासपुर में दम तोड़ दिया। गांव के और 3-4 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हंै।
25 दिव्यांगों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 अगस्त। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान विधायक कार्यालय में जिले के 25 दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण किया।
उन्होंने इस अवसर पर दूर-दराज से आए दिव्यांगजनों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनके जीवन मे आने वाले समस्याओं से रूबरू भी हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार आपके साथ सहयोग और आर्थिक विकास के लिए हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा और क्षेत्र विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। प्राथमिकता में सभी निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा दिव्यांगजनों और आमजनों की सेवा मिलती है आत्मीय खुशी मिलती है।
श्री शर्मा ने इससे पहले कवर्धा आगमन के दौरान ठाकुरदेव चौक में अपने वाहन रुकवाकर आमजनों से भेंट की और सभी का हालचाल जाना।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा आज कबीरधाम जिले के एकदिवसीय प्रवास पर हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,7 अगस्त। सम्राट बोल बम समिति के द्वारा अमरकंटक के जल से बाबा भोरमदेव का जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक के बाद नगर पहुंचने पर कांवडिय़ों का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। डीजे की धुन में नगर पहुंचे कांवडिय़ों को नगर भ्रमण कराया गया और नगर के वार्डों में प्रत्येक नागरिक के द्वारा व संगठनों के द्वारा भी स्वागत किया गया।
जुलाई के आखिरी दिन से प्रारंभ हुई यात्रा के समापन पर नगर में कावंडिय़ों का भव्य स्वागत हुआ। सम्राट बोल समिति के पप्पू पाटिल दिनेश कश्यप बिहारी पटेल कृष्ण यादव ने बताया कि इस बार यात्रा में 90 शिवभक्त कांवड़ यात्रा में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि 150 किमी पैदल चलकर उनके द्वारा सबसे पहले भोरमदेव में जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात नगर के सभी देवालयों में जलाभिषेक किया गया।
सावन माह में पवित्र माँ नर्मदा के जल को लेकर पहुंचे शिव भक्त कांवर यात्रियों का नगर में स्वागत हुआ। नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर लोगों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कांवडिय़ों का स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए नगर के कई स्थानों पर फल फूल आदि की व्यवस्था की गई थी ।
वार्ड नम्बर 5 के पार्षद अर्जुन पटेल के घर में कांवर यात्रियों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई थी । बिहीबाड़ी के पाटिल परिवार के सदस्यों के द्वारा जिनमें अमर पटेल नरेश पटेल सुशील पटेल राधे पटेल व उनके घर की महिलाओं ने विधिवत पूजा पाठ कर कांवर यात्रियों का आत्मीयता के साथ स्वागत किया।
भाजपा सदस्यों ने किया पुष्प वर्षा
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के द्वारा कांवर यात्रा के लिए कांवडिय़ों के स्वागत के लिये विशेष व्यवस्था की गई थी । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल व युवा नेता जानी गुप्ता के नेतृत्व में कांवडिय़ों का पैर धोकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं जिनमे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुरवे भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष काशी राम उइके ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डा रूपनाथ मानिकपुरी,जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी, चंद्र प्रकाश त्रिवेदी ,राम जी दास मानिकपुरी, राजेंद्र तिलकवार, सुनील मानिकपुरी, योगेश गुप्ता, संजू गुप्ता, गौतम गुप्ता, शिवम केसरवनी लव निर्मलकर विवेकानंद वरमा, अरविंद , कैलाश झरिया नरेश मानिकपुरी आदि के द्वारा के द्वारा हर हर महादेव और बोल बम की जय घोष के साथ पद यात्रियों का हौसला बढ़ते हु? अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
नगर के देव स्थानों का किया जला अभिषेक
सम्राट बोल बम समिति के संरक्षक भागवत पटेल व विजय पाटिल ने बताया कि नगर में कई स्थानों पर कांवर यात्रियों का ऐतिहासिक स्वागत किए गया। नगर भ्रमण के दौरान कांवडिय़ों के द्वारा नगर के सभी देवस्थानों में माँ नर्मदा के पवित्र जल का जल अभिषेक किया गया। उनके द्वारा हनुमान मंदिर सियाराम कुटिया जलेश्वर महादेव राम मंदिर मातादेवाला से होते हु? वार्ड नंबर चार स्थित छोटे तालब के शिव मंदिर में जल अभिषेक के साथ साथ मेघानंद शास्त्री महाराज के द्वारा शांति के लिए हवन पूजन कराया गया और यात्रा का समापन किया गया।
कवर्धा, 5 अगस्त। महिला सेल टीम द्वारा शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कवर्धा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 भारतीय नागरिक न्याय संहिता 2023, एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में बताया गया।
महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर होने वाले अपराधों के संबंध में नए कानून के अपराध के प्रावधान को बताया गया, एवं साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर साइबर अपराधियों से बचने के उपाय बताया गया, एवं अभिव्यक्ति एप के बारे में व यातायात नियमों का पालन, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, छेड़छाड़ के बारे में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में महिला सेल से सउनि विजया कैवर्त, महिला आर रुकमणी, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर, एवं स्कूल के प्रधान पाठक एस.आर. कारनिक, कामिनी अग्रवाल, सूरज विश्वकर्मा ,विमन कौशिक, दीपक कुमार नेताम, दिलीप कुमार चंद्राकर, सतीश चंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला/कवर्धा, 5 अगस्त। कल रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा लापता हो गया था। रविवार रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलने के बाद आज सुबह उसका शव मिला।
ज्ञात हो कि रविवार को तुषार साहू पिता सुरेश साहू(21) निवासी सिंघौरी बेमेतरा अपने कुछ दोस्तों के साथ चिल्फी सरोदादादर गया था। वहां से दोपहर को रानीदहरा घूमने के लिए चले गए।
रानीदहरा में शाम करीब 4 बजे नहाने के दौरान तुषार लापता हो गया। उसके साथियों ने पहले तो उसे ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी।
बोड़ला पुलिस गोताखोर के साथ पहुंची और रात भर उसे ढूंढती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला। सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे दुर्ग की एसडीआरएफ की गोताखोरों की टीम ने युवक के शव को बाहर निकला । पोस्टमॉर्टम कर युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।
बेमेतरा से कल आये थे घूमने
थाना के टी आई नितिन तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा से रविवार को शाम तुषार दोस्तों संग 4.30 से 5 बजे के दरमियान रानीदहरा जलप्रपात पहुंचे, उसी दौरान वे नहाने के लिए जलप्रपात में गए और डूब गए।
जांच की जाएगी-टीआई
बोड़ला के टी आई नितिन तिवारी ने बताया कि रानीदहरा जलप्रपात में डिप्टी सीएम साव के भांजे की मौत को लेकर बोड़ला पुलिस के द्वारा विशेष जांच की जाएगी। अभी प्रथम दृष्टया घूमने आए दोस्तों से घटना के विषय में सामान्य जानकारी लिया गया है । आने वाले समय में घटना के विषय में पुलिस के द्वारा बयान दर्ज किया जाएगा और घटना कैसे घटी, इस बारे में विस्तार से उनके दोस्तों के बारे में जानकारी ली जाएगी।
रात के कारण नहीं हो पाया था रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही बोलना थाना की टीम टीआई नितिन तिवारी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई कुछ एक आरक्षकों ने पानी में जाकर युवक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन युवक का पता नहीं चला। रात हो जाने के कारण अंधेरे में रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सुबह एसआरडीएफ की टीम ने युवक के शव को चट्टानों के बीच से निकाला।
रात में ही पहुंचे एसपी-कलेक्टर
डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे की डूबने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर शासन के आला अधिकारियों के अलावा राजनीतिक लोगों के पहुंचने का क्रम देर रात तक चलता रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के तमाम अधिकारी रात तक पहुंच गए थे।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के अलावा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। तहसीलदार एवं एसडीएम बोड़ला भी घटनास्थल पर उपस्थित रहे। इसके अलावा रात में बेमेतरा विधायक के साथ साथ अन्य प्रशासनिक व राजनीतिक लोगों का आना-जाना लगा रहा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर ट्वीट किया कि कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण सावजी के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ‘एक्स’ पर ट्वीट किया कि रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण सावजी के भांजे तुषार साहू के डूबने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। इस हृदयविदारक समाचार से मन अत्यंत व्यथित है, मैं महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 अगस्त। चिल्फी पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 3 अगस्त को थाना चिल्फी पुलिस को सूचना मिली कि एक काला रंग के बाइक पर दो व्यक्ति गांजा रखकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते जबलपुर की तरफ जा रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डीएसपी नक्सल सतीश धुर्वे, थाना प्रभारी चिल्फी उमाशंकर राठौर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया।
चिल्फी पुलिस टीम द्वारा एनएच-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान मुखबिर के बताए अनुसार दो व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल में घाटी की तरफ से आते दिखे।
उसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया। पूछताछ पर अपना नाम जैनेन्द्र सिंह चौधरी, राज लोधी दोनों निवासी मध्यप्रदेश बताये।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बाइक की तलाशी लेने पर शीट में ख़ाकी रंग के टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा 11.180 कि.ग्रा., एक मोटर साइकिल, दो मोबाइल कुल कीमती 1,76,000 रु. बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।'
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार 5 अगस्त को कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर आएंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय हेलीकॉप्टर से लगभग 7 बजे भोरमदेव पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी रहेंगे। हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर पहुंच कर पवित्र सावन मास में पदयात्रा कर जलाभिषेक करने आने वाले हजारों कावडिय़ों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन करेंगे। इसके बाद भोरमदेव बाबा का विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करेंगे।
पूजा अर्चना जलाभिषेक के बाद लगभग 8 से 8.30 बजे के आसपास मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सीधे कवर्धा स्थित ऐतिहासिक पँचमुखी बूढ़ा महादेव पहुंचेंगे और यहां भी विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक पूजा-अर्चना करेंगे।
सावन का पवित्र माह चल रहा है। इस पूरे माह कबीरधाम, पड़ोसी जिला मुंगेली, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव सहित मध्यप्रदेश के अमरकंटक से कावडिय़ा पदयात्रा कर छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्त्विक, धार्मिक एवं पर्यटन महत्व स्थल कबीरधाम जिले बाबा भोरमदेव मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर और डोंगरिया के प्राचीन जालेश्वर शिवलिंग में जलाभिषेक करने हजारो की संख्या में आते हंै।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के भोरमदेव मंदिर प्रस्तावित आगमन की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर श्री महोबे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोरमदेव मंदिर और बूढ़ा महादेव मंदिर पहुँच आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भोरमदेव से अमरकंटक तक कांवडिय़ों के लिए विशेष इंतजाम
पवित्र सावन माह के आगमन के साथ ही शिवभक्तों द्वारा अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर इस यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रा में भक्तगणों को दिक्कत न हो।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देशानुसार, कांवडिय़ों के लिए 15 से अधिक स्थानों पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें 4 पुलिस पेट्रोलिंग टीमें और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की ड्यूटी शामिल है। कांवडिय़ों के लिए यात्रा के दौरान 20 से अधिक स्थानों पर ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में नि:शुल्क भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। भोजन में दाल-भात, सब्जी, मीठा जैसे खीर, पुड़ी और हलवा शामिल हैं। इस व्यवस्था की निगरानी में बोलबम समन्वय समिति और स्थानीय अधिकारी जुटे हुए हैं।
डिप्टी सीएम श्री शर्मा के निर्देश पर कांवडिय़ों के लिए विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पदयात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग पार्टियों का गठन किया है। कवर्धा से बेमेतरा हाईवे रोड, कवर्धा से भोरमदेव, बोड़ला-पोड़ी-पंडातराई-पंडरिया, और पंडरिया से कुकदूर सरहदी क्षेत्र तक पेट्रोलिंग पार्टियों को तैनात किया गया है।
सावन माह के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की पहल और निर्देशों के तहत कांवडिय़ों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और ठहरने की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।
किसानों को जल्द ही रियायत दर पर 50 किलो शक्कर -डिप्टी सीएम शर्मा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा/रायपुर, 4 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अन्नदाता किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है।
इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, राम्हेपुर द्वारा पेराई सीजन 2023-24 के तहत गन्ना किसानों को एफआरपी गन्ना भुगतान अंतर्गत 6 करोड़ 02 लाख रुपए का भुगतान जारी किया गया है। इस भुगतान के साथ ही कारखाना द्वारा अब तक कुल 113 करोड़ 52 लाख रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को किया जा चुका है। इस प्रकार पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना बेचने वाले सभी किसानों को 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भोरमदेव शक्कर कारखाना द्वारा सभी किसानों का 100 प्रतिशत भुगतान पूरा कर दिया गया है। इसके साथ ही, किसानों को जल्द ही रियायती दर पर 50 किलो शक्कर भी प्रदान की जाएगी। त्योहारी सीजन के मद्देनजर गन्ना बिक्री से प्राप्त राशि के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी एफआरपी की शत-प्रतिशत राशि का भुगतान कर रहा है। क्षेत्र के किसानों की जागरूकता और उच्च गुणवत्ता के गन्ना की आपूर्ति के कारण इस वर्ष रिकवरी में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक रिकवरी राशि प्राप्त होगी। इस राशि का भी भुगतान जल्द ही किया जाएगा, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि एफआरपी और रिकवरी राशि शक्कर कारखाना द्वारा दी जाती है, जबकि गन्ना प्रोत्साहन या बोनस राशि छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग द्वारा दी जाती है। राज्य सरकार के कृषि बजट में बोनस राशि को भी शीघ्र गन्ना किसानों को प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 अगस्त। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में आयोजित वेस्टर्न इंडिया पावरलिफिटंग प्रतियोगिता के लिए कबीरधाम जिले के कवर्धा के सात खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राजस्थान के लिए रवाना हुए है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में 2 जुलाई से 4 जुलाई तक वेस्टर्न इंडिया पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित होने वाला है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के कोने-कोने से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के भारत हेल्थ क्लब जिम से 7 खिलाड़ी होने वाले पावर लिफ्टिंग खेल में अपना दमखम दिखाएंगे।
इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग का खेल आयोजित होगा, जिसमें जिले से सीनियर वर्ग में 93 किलो ग्रुप में सूरज राजपूत जूनियर वर्ग में 83 किलोग्राम अनु चौहान, 105 किलो वर्ग में शुभम तिवारी और लक्की जाट, इसी प्रकार महिला सीनियर वर्ग में 76 किलो में समूह में दीपाली सोनी और जूनियर वर्ग मैं सोमिया पांडे 76 वर्ग का चयन हुआ है। इससे भी पहले जिले के लिए नेशनल में मेडल ले चुके हैं। सभी खिलाड़ी कवर्धा के भारत हेल्थ क्लब जिम में अभ्यास करते हैं। बॉडीबिल्डिंग पावरलिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग के कोच सूरज राजपूत के मार्गदर्शन में खिलाड़ी अपना अभ्यास करते हैं।