छत्तीसगढ़ » बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 नवंबर। शौचालय बनाने के दौरान सुबह से ही राजमिस्त्री के सीने में दर्द हो रहा था, जहाँ खाना खाने के बाद अचानक से राजमिस्त्री सो गया, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयपाल पटेलपारा निवासी नकुल यादव अपने साथियों के साथ शासकीय भवन में टॉयलेट बनाने का काम कर रहा था। काम करने के दौरान उसे सुबह से ही सीने में दर्द हो रहा था। साथियों को बताने के बाद दोपहर को सभी के साथ खाना खाने के बाद थोड़ी देर आराम करने की बात कहते हुए सो गया।
नकुल को सोने के दौरान उसके साथियों ने भी उसे नहीं जगाया, काफी देर तक नहीं उठाने के बाद जब देखा गया तो कोई भी हरकत न होता देख आसपास के लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। राजमिस्त्री की मौत के साथ ही 2 बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया, वहीं घर में मातम छा गया। बुधवार को मेकाज में पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 नवंबर। स्व. बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल के एनाटॉमी विभाग में नवप्रवेशित सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों का कैडेवरिक शपथ दिलाई गई।
कैडेवरिक शपथ का उद्देश्य विद्यार्थियों को कैडेवर के प्रति सम्मान, गरिमा के साथ व्यवहार करने और कैडेवर की निजता और गोपनीयता का सम्मान कराना होता है। चिकित्सीय शिक्षा में कैडेवर को प्रथम एनाटॉमी शिक्षक माना गया है। कैडेवरिक शपथ में कडेवर के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया, उनके महान और साहसिक बलिदान के लिए कृतज्ञता प्रकट की गई। उनके परिवार के साहसिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर समस्त छात्र- छात्राए एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बीथिका नेल कमार, सहायक प्राध्यापक डॉ. हुसैन बाबू शेख, प्रदशक डॉ. आदर्श पटेल, शिवांगी बाजपेयी एव कर्मचारी थे। ये एक खास तरह की शपथ होती है, जिसमें मेडिकल पढ़ाई की पहली सीढ़ी यानी कि एमबीबीएस फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट्स पढ़ाई शुरू करने से पहले शव की पूजा कर शपथ लेते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 नवंबर। केन्द्र व राज्य शासन की सहायता से जगदलपुर के डिमरापाल में स्थित नए निर्मित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संचालन व रखरखाव का जिम्मा किसी विश्वस्तरीय चिकित्सकीय संस्थान को देने एवं एनएमडीसी का अपना अलग सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने को लेकर भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि जगदलपुर से कातिब 15 किमी दूर डिमरापाल में केन्द्र व राज्य सरकार की सहायता से बनकर तैयार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जिससे बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात घायल जवानों को बचाने एवं यहां की जनता को दिल, मस्तिष्क और किडनी, लिवर के साथ प्लास्टिक सर्जरी जैसी तमाम सुविधाएं विश्वस्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों व अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से दी जानी है।
दरअसल, पूर्व विधायक संतोष बाफना का मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को इस विषय पर पत्र लिखने की वजह अभी हाल ही में चित्रकोट में हुई बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक है, जिसमें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन मेडिकल कॉलेज या एनएमडीसी के माध्यम से की जाने की बाते सामने निकलकर आई थी।
इसके पश्चात् ही बस्तर के मौजूदा स्वास्थ्यगत ढांचे व चिकित्सकीय सुविधाओं की वस्तुस्थिति पर पूर्व विधायक संतोष बाफना ने चिंता जाहिर की और अपने प्रेषित पत्र में कहा कि जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज की सुविधा तो उपलब्ध है, किन्तु जिले के सबसे बड़े अस्पताल में आज पर्यन्त विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं। तो वहीं चिकित्सकीय उपकरण जैसे सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, सोनोग्राफी, डायलिसिस मशीनें या तो खराब हो जाती है या फिर उनका मेंटनेंस नहीं हो पा रहा हैं, और न ही जिले के एकमात्र मेडिकल कॉलेज में एमआरआई की सुविधा मरीजों को मिल पा रही है।
यही कारण है कि बस्तर के मौजूदा अस्पताल, अस्पताल में सभी रोगों के लिए समुचित चिकित्सक और रोगों के इलाज के लिए समुचित उपकरणों की व्यवस्था नहीं होने से यहां के लोगों को राज्य से बाहर विशाखापट्टनम, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुम्बई जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता है।
एवं ऐसे में मेडिकल कॉलेज जो स्वयं चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी से जूझ रहा हो उसके ही सहारे नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को भी संचालित करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं होगा, और यदि एनएमडीसी जगदलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन करना चाहती है तो इस बात से कतई गुरेज नहीं है। किन्तु एनएमडीसी ने नगरनार में इस्पात संयंत्र की स्थापना से पूर्व क्षेत्र की जनता से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जो वादा किया था और जिस उद्देश्य को लेकर लगभग 22 एकड़ जमीन ग्राम कोपागुड़ा में 15 वर्ष पूर्व जनता ने दी है उस जमीन पर अस्पताल बनाकर अपने वादे को भी पूरा करने की बात बाफना ने कही है।
ज्ञात हो कि एनएमडीसी के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए बाफना ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया था और क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं संग 26 दिसम्बर 2022 को जन आक्रोश पदयात्रा भी निकाली थी,और एनएमडीसी प्रबंधन को कई बार चेतावनी भी दी, लेकिन हर बार की तरह बस्तर के लोगों को एनएमडीसी से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह कर कहा है कि बस्तर की जनता को सिर्फ अस्पताल के ढांचे की नहीं है बल्कि मौजूदा अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, प्लास्टिक सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सक, अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण व उनको संचालित करने वाले टैक्निशियन की आवश्यकता है, और इसकी पूर्ति तभी संभव होगी, जब जगदलपुर के इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को सरकार अपने नियंत्रण में रखकर किसी विश्वस्तरीय चिकित्सकीय संस्थान जैसे अपोलो, फोर्टिस, मैक्स, वॉकहार्ट, नारायण हेल्थ, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हिंदूजा, किम्स आइकॉन, एस्टर डीएम हेल्थ केयर जैसे विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थान के माध्यम से संचालित करे, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा, केन्द्रीय स्वास्थ्य बीमा जैसी तमाम सरकारी योजनाओं के माध्यम से इस अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क ईलाज मिले व मरीज पर होने वाले सभी खर्च सरकार वहन करे।
एनएमडीसी द्वारा बस्तर की जनता से जो वादा तय किया था उस वादे के अनुसार नगरनार इस्पात संयंत्र के समीप अपने अलग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परियोजना की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाए, इसके लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर एनएमडीसी पर उचित दबाव बनाने का प्रयास करे, ताकि बस्तर की परिक्षेत्रीय सुविधाओं में विस्तार हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 नवंबर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चित्रकोट जलप्रपात के नीचे सैकड़ों की संख्या में हुई पेड़ों की अवैध कटाई की जांच हेतु चित्रकोट पहुँच चित्रकोट जलप्रपात के नीचे काटे गए पेड़ों का निरीक्षण किया। जिसमें सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई का प्रमाण जांच में पाया गया।
शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में पूर्व विधायक रेखचंद जैन,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप सहित सैकड़ों पदाधिकारी द्वारा लोहंडीगुड़ा थाना पंहुचकर अवैध पेड़ो की कटाई के विरोध में सम्बंधित विभाग पर कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
सुशील मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार से एशिया के सबसे प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के नीचे सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई की गई है अति निंदनीय है, साथ ही प्रकृति, पर्यावरण व चित्रकोट जलप्रपात के सौंदर्यता के साथ खिलवाड़ है, इसके पूर्व यहां पर मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति आए हैं परंतु किसी के आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा के हवाले देकर आज तक पेड़ों की कटाई नहीं हुई। एक पेड़ माँ के नाम अभियान का दम्भ भरने वाली डबल इंजन की सरकार में पेड़ क्यों काटे जा रहे हैं?
कॉंग्रेस ने सैकड़ों पेड़ो की अवैध कटाई के विरोध में सम्बंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा है। बस्तर के मनमोहन सुंदरता के प्रतीक चित्रकोट जलप्रपात की सौन्दर्यता व पर्यावरण संरक्षण के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन,जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, ज़ाहिद हुसैन,अनुराग महतो, युंका अध्यक्ष चित्रकोट भवँर मौर्य,सहदेव नाग,सीमांचल ठाकुर समस्त पार्षदगण,युवा कांग्रेस, महिला कॉंग्रेस, एनएसयूआई के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीएम ने सौर समाधान एप्प और मनो बस्तर एप्प किया लॉन्च
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/ कोंडागांव, 18 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में चित्रकोट में आयोजित बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में बस्तर में पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म कॉरिडोर बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही बस्तर अंचल के पर्यटन के लिए चिन्हित स्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में बस्तर में एनएमडीसी द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। इस मौके पर श्री साय ने सौर समाधान और मनो बस्तर एप्प लॉन्च किया तथा सौर ऊर्जा चलित पॉवर बैंक का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित धूड़मारास गांव के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बस्तर को नई पहचान मिली है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गांवों में भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के धूड़मारास ने भी अपनी जगह बनाई है।
श्री साय ने प्राधिकरण की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बस्तर और सरगुजा के विकास पर अपना ध्यान विशेष रूप से केंद्रित किया है। इन क्षेत्रों के विकास में आदिवासी विकास प्राधिकरणों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी। सीएसआर मद में भी काफी राशि उपलब्ध है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। केन्द्र और राज्य दोनों में जनजातीय समुदायों के विकास के लिए संवेदनशील सरकारें हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक माओवादी आतंकवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने केशकाल घाट सुधार कार्य को जल्द पूर्ण कराने और प्राधिकरण मद से स्वीकृत सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने निर्देशित किया। उन्होंने कलेक्टर बस्तर को देवगुड़ी, मातागुडी के अप्रारंभ कार्यों को डेढ़ महीने में पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने दंतेवाड़ा के ग्राम नेरली, धुरली में लाल पानी की समस्या सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एनएमडीसी को समाधानकारक उपाय करने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर संयुक्त बैठक कर आवश्यक पहल करें।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। नियद नेल्लानार जैसी योजना और बस्तर ओलंपिक का आयोजन मुख्यमंत्री जी के विकास की पहल को दर्शाता है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने मत्स्यपालन, डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देने और किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने नदी किनारे विद्युत लाईन बिछाने, अटल व्यावसायिक परिसर, एफआरए क्लस्टर में सामूहिक खेती को प्रोत्साहित करने के सुझाव दिए।
उन्होंने कहा कि बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ऐसे में बस्तर में नई खेल अकादमियों की स्थापना के लिए पहल की जाए।
वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने क्षेत्र में होटल मैनेजमेंट संस्थान, नर्सिंग कॉलेज, ऑर्गेनिक, नैचुरल फॉर्मिंग प्रारंभ करने पोटा केबिन को स्थायी बनाने का सुझाव दिया।
बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने बस्तर क्षेत्र में शिक्षा, उद्यमिता के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रत्येक गांव में कृषि सेवा केंद्र प्रारंभ करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि बस्तर को पर्यटन के क्षेेत्र में विश्व पटल पर स्थापित करने पर भी बल दिया। विधायक श्री किरणदेव सिंह ने कहा कि शोधार्थी छात्रों को सुविधाएं देने सेंट्रल इंस्ट्रुमेंटल लैबोरेटरी की स्थापना की जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सोमवार को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने चित्रकोट पहुंचने पर बस्तरिया अंदाज में स्वागत हुआ। उनके स्वागत में जनजातीय लोक नर्तक दलों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।
जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक गौर सिंग मुकुट पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के आयोजन हेतु विशेष तैयारियां की गई थीं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर हाट की थीम पर आधारित एक्सपीरियंस जोन एवं विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया।
प्राधिकरण के बैठक स्थल पर संभाग के सात जिलों बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर की विकास योजनाओं और उपलब्धियों को स्टॉल के जरिए साझा किया गया। इन स्टालों में विकास और नवाचार की विस्तृत झलक दिखी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार को शहर से 40 किमी दूर चित्रकोट रिसोर्ट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक की गई।
इस बैठक में प्राधिकरण के गठन का स्वरूप, प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र, प्राधिकरण मद से स्वीकृत किए जाने वाले प्रमुख कार्य, वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण के लिए प्रावधानित बजट और प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी सहित मंत्रीमंडल के सदस्य, सांसद बस्तर और कांकेर, बस्तर संभाग के समस्त विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रमुख सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग, सचिव मुख्यमंत्री एवं सदस्य सचिव प्राधिकरण डॉ बसवराजु एस., विभिन्न विभागों के सचिव, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बैठक में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करना कोन्टा नपं के उप अभियंता को महंगा पड़ गया। भाजपा नेताओं द्वारा की गई शिकायत के बाद कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने निलंबित कर दिया तो दूसरी ओर कोन्टा थाने में भी उक्त निलंबित अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
सुकमा जिले में सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करना उप अभियंता को महंगा पड़ गया है। कोन्टा नपं में पदस्थ उप अभियंता देवेन्द्र कुमार पहाड़ी ने 6 नवंबर को अपने मोबाईल से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक अभद्र वीडियो को स्ट्ेटस के माध्यम से वायरल किया था। उक्त वीडियों के वायरल होने के बाद कोन्टा के भाजपाईयों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कोन्टा थाने में ज्ञापन देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी को लेकर सुकमा जिले के वरिष्ठ भाजपाई में भारी नाराजगी व्याप्त थी। इस दौरान सुकमा जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण सिंह भदौरिया, हुंगाराम मरकाम, जिला कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी व एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवाने ने कलेक्टर देवेश कुमार धु्रव को ज्ञापन सौंप कर उक्त कृत्य में संलिप्त कोंटा नगर पंचायत के उप अभियंता देवेंद्र कुमार पहाड़ी पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने 15 नवंबर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सुकमा नपा में संलग्न कर दिया।
कलेक्टर ने कृत्य को माना अशोभनीय
सुकमा कलेक्टर ने अपने आदेश में कोन्टा नंप के उप अभियंता के कृत्य को अशोभनीय करार देते हुए इसे डग सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 03 का उल्लंघन मानते हुए नगर पंचायत सीएमओ के प्रतिवेदन पर सहमति जताते हुए उक्त बड़ी कार्रवाई की। वहीं कलेक्टर सुकमा की उक्त कार्रवाई के बाद भाजपाईयो ने मंत्री केदार कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा कृत्य करने वालों को यह एक सबक के तौर पर लेना चाहिये।
निलंबन के बाद उप अभियंता की मुश्किलें बड़ी,कलेक्टर सुकमा की त्वरित कार्रवाई के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखातें हुए कोंटा के टीआई सोनल ग्वाला ने एफआईआर दर्ज करते हुए उप अभियंता के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 174 के तहत दर्ज कर लिया। ज्ञात हो कि कोंटा मंडल अध्यक्ष साई रेड्डी, जिला सह कोषाध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी व अन्य भाजपाईयों ने थाने में ज्ञापन दिया था।
सीआरपीएफ भर्ती का फॉर्म भर लौट रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र से लगे सीएचसी से 500 मीटर आगे सामने से आ रही बाइक को सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी ने ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक सीआरपीएफ में निकले भर्ती में फॉर्म जमा करने के लिए गया हुआ था, जहाँ से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।
मामले की जानकारी देते हुए दोरनापाल थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने बताया कि गादीरास के पास रहने वाला रामसिंह कश्यप अपनी मोटरसाइकिल से शुक्रवार की सुबह कोंटा सीआरपीएफ भर्ती में अपना फॉर्म जमा करने के लिए गया हुआ था।
फॉर्म को जमा करने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था कि अचानक सीएचसी के आगे सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो जिसमें सीआरपीएफ के जवान बैठे हुए थे, उनसे टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर आ पहुँची। शव को पीएम के लिए भेजा गया, वहीं स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं आरोपी को पकडऩे के लिए टीम भेज दिया गया।
जगदलपुर, 16 नवंबर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम तिरथुम में रहने वाले बोजो पोयाम की एक वर्षीय बेटी खेलने के दौरान पानी से भरे बाल्टी में जा गिरी। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कोड़ेनार क्षेत्र के तिरथुम निवासी बोजो पोयाम अपनी पत्नी शांति व एक वर्षीय बेटी सविता पोयाम को छोडक़र काम पर चला गया, वहीं पत्नी अपने घर के कामों में लग गई। बेटी खेलने के दौरान घर के बाहर निकल कर पानी से भरे बाल्टी में खेल रही थी। अचानक से बच्ची का पैर फिसल गया, जहाँ बच्ची सिर के बल पानी में जा गिरी।
शाम करीब 4 बजे जब शांति ने बच्ची को घर में नहीं देखा तो उसे खोजने के लिए बाहर आई, जहाँ उसने बच्ची को पानी बाल्टी में गिरे देख कर उसे आसपास के लोगों की मदद से किलेपाल के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से बच्ची की खराब हालत देख उसे मेकाज लाया गया, जहां उपचार मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर लगते ही परिवार के साथ ही गाँव में मातम छा गया। बच्ची के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक करने में 11 महीने का समय लगा दिया और अब जब बैठक हो रही है तो वह बैठक शासकीय कार्यालय में न होकर चित्रकूट के रिसोर्ट में हो रही है, जिससे बस्तर विकास की गाथा तो दूर-दूर तक गढ़ती नजर नहीं आ रही, यह जरूर प्रतीत हो रहा है कि बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के नाम पर साय सरकार पिकनिक मनाने की योजना बनाकर यह बैठक आहुत कर रही है।
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मौर्य ने कहा कि शहर के मेडिकल कॉलेज में सिटी स्केन की मशीनें पिछले 45 दिनों से बंद पड़ी है। एक तरफ भाजपा जनजाति गौरव दिवस मना रही है वहीं दूसरी ओर इस जनजाति के लोगों को इलाज के लिए तरस रही है, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आबंटित पैसे केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए जो पैसे आवंटित किए हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदी होनी है उसे खरीदी में हो रही लेट लतीफी का परिणाम बस्तर की जनता भुगतने को मजबूर है।
आज अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का अंबार है। साय सरकार इन अनिमितताओं को तत्काल दूर करें,वही डीएमएफटी फंड बस्तर के सर्वागींण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होता आया है, परंतु मोदी सरकार की नई डीएमएफ नीति बस्तर के सर्वागींण विकास के लिए बाधा बन गया है। बस्तर के समूचे विकास के लिए पूर्व की नीति को केंद्र सरकार को अपना चाहिए, जिससे बस्तर जगदलपुर के लोगों इसका पूर्ण लाभ मिल सके।
श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा लाई गई योजना से भाजपाइयों की घृणित मानसिकता इस कदर बनी हुई है कि लगातार यह आत्मानंद स्कूलों की उपेक्षा कर रहे हैं वहां चौक डस्टर तक के लिए फंड रिलीज नहीं कर रहे हंै, लगातार स्कूलों में मिलने वाली शासकीय सेवाओं को गिराने का कार्य कर रहे हैं जो तत्काल बंद होना चाहिए।
शहर अध्यक्ष मौर्य ने शराबबंदी पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शराब बंदी का आरोप और बेबुनियाद ठीकरा फोडऩे वाली भाजपा और भाजपा के मुख्यमंत्री,मंत्री नेतागण शराबबंदी कब करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के लोग जब विपक्ष में थे तो कांग्रेस सरकार के ऊपर यह आरोप लगाते थे कि कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर शराब बंदी का प्रण लिया था जो कि सरासर गलत था। आज सत्ता में आने के बाद यही भारतीय जनता पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ को शराब गढ़ बनाने पर आतुर हो गई है, जिसके लिए इन्होंने मोबाइल एप भी लॉन्च कर दिया है, जिस घर बैठे आप अपने मनपसंद शराब को नजदीकी दुकान से खरीद भी सकते हैं कौन-कौन सी ब्रांड है यह भी जान सकते हैं और उनका मूल्य क्या है यह भी आपको पता चलेगा। साय सरकार छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लागू करें।
इस प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, रविशंकर तिवारी,लता निषाद,सहदेव नाग, ज़ाहिद हुसैन,विशाल खम्बारी, सलीम जाफर अली, उस्मान रज़ा आदि मौजूद रहे।
जगदलपुर, 16 नवंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में पिछले 6 दिनों से मौत से जूझ रहे ग्रामीण ने आखिरकार दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे के ऊपर जानलेवा हमला किया था।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी पखनार के ग्राम कापानार निवासी लक्ष्मण सोढ़ी पिता आयतु गत 10 नवंबर की रात को खाना खाकर घर में सो रहा था कि अचानक से चाचा पंडरा सोढ़ी घर के बाहर आकर लक्ष्मण से 5 से 6 माह पूर्व से जमीन में धान नहीं उगाने की बात को लेकर विवाद कर रहा था।
आरोपी का कहना था कि जब तक जमीन का बंटवारा नहीं हो जाता तब तक जमीन में खेती नहीं करना है, इसी विवाद के चलते चाचा पंडरा ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से लक्ष्मण पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
घटना के बाद परिजनों के द्वारा पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, 6 दिनों तक चले उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं 2 मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रार्थना महोत्सव बहाल करने समेत कई विषयों पर मंथन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। स्थानीय मैंगो गार्डन में आज संभाग स्तरीय मसीही समाज संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर के सभी जिले तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में मसीही समाज के लोग पहुंचे। मसीही समाज के साथ बस्तर में बेहतरी को लेकर जुटे।
जारी विज्ञप्ति में ब्लेस बस्तर महोत्सव के सचिव जितेंद्र फाउंलर ने बताया है कि इस दौरान सभी ने ब्लेस बस्तर प्रार्थना महोत्सव की निरस्त आयोजन को बहाल करने के साथ समाज के लिए कब्रिस्तान की गंभीर आवश्यकता, इसे एनओसी नहीं दिए जाने,जिसके चलते गांव-गांव में मृत मसीही जनों के ससम्मान दफन किये जाने को लेकर मारपीट, टकराव की स्थिति बनाई जा रही है, इस गंभीर समस्या के स्थायी निराकरण एवं बस्तर में निजी स्वार्थ को लेकर सांप्रदायिक शक्तियों द्वारा जिस तरह से ईसाई समुदाय के बीच दबाव और तनाव की स्थिति निर्मित किया जा रहा है, उसे शिथिल करने जैसे समाज के गंभीर विषयों पर चिंतन मंथन किया गया।
आगे कहा गया है कि लगातार धर्मांतरण एवं अन्य तरह के अनपेक्षित विषयों को लेकर बस्तर में मसीही समुदाय के ऊपर बढ़ रहे दबाव और इससे समाज के अंदर बेचैनी के बीच वर्षों से चल रही ब्लेस बस्तर प्रार्थना कार्यक्रम को निरस्त किए जाने बाद से मसीही समुदाय लगातार शांति के साथ बैठकों के साथ चिंतन मंथन दौड़ से गुजर रहा है। गत दिवस प्रशासनिक अधिकारियों से अंतिम मुलाकात के बाद भी कोई निदान नहीं निकलने पश्चात 16 नवंबर को उक्त विषयों के लेकर मैंगो गार्डन में बस्तर के कोने-कोने से मसीही समुदाय एकत्रित हुए और उसके बीच समाज में मौजूदा समस्याओं के निराकरण और बस्तर में शांति भाईचारे के लिए गंभीर चिंतन मंथन हुआ, जिसमें सभी मसीहियों ने अपनी बातों, सुझाव को सामने रखा। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का आगमन बस्तर में है। समाज उनके समक्ष अपनी पीड़ा और हो रहे अन्याय के विरुद्ध प्रदर्शन के साथ अपनी बात रखेगा।
इस अवसर पर ब्लेस बस्तर के मुख्य संयोजक सुदेश जेकब, सचिव जितेंद्र फॉउलर, शैलेंद्र शाह, सलाहकार नवनीत चाँद, कविता साहू, शेमियल नाथ,पास्टर रविदास, पोस्टर अयूब चरण, डी एस मनोज बाग, पास्टर विनीत डेविड, पास्टर सिद्धांत सिन्हा, अनिमेष दास, जॉन नाथ, संकल्प दुबे, हेलिना मोसेस, कमल नाग, हारून दास, मुकेश बघेल, विजय थोबी, सी आर बघेल, इसाक दास, युसूफ सिंह,डेनियल कश्यप, के सभी एवं बस्तर संभाग के सभी मसीह समाज के विश्वासी, लीडर, पास्टर उपस्थित थे।
पहले चरण में विकासखंड स्तरीय स्पर्धा, खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। बस्तर संभाग जनजातीय बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र है,यहां खेल क्षेत्र में अपार नैसर्गिक क्षमता विद्यमान है। इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्य मजबूत संबंध स्थापित कर यहां के युवाओं को मुख्य धारा से जोडऩे सहित उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचानकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलम्पिक 2024 आयोजन किया जा रहा है।
किसी भी खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक बेहतर मंच की हमेशा तलाश रहती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को बस्तर ओलंपिक 2024 के रूप में एक अवसर दिया है, जिसमें खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को निखारते हुए बड़े अवसर की ओर बढ़ सकते हैं।
बस्तर ओलंपिक में अपनी खेल विधा में सहभागिता के लिए लगभग एक लाख 70 हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने पंजीयन करवाया है। ओलंपिक के पहला चरण विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन संभाग के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
बस्तर ओलंपिक के खेल विधाएं में एथलेटिक्स,लंबी कूद, ऊंची कूद,शॉटपूट, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो, रिलेरेस, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिन्टन, खो-खो, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकसी, कराटे जैसी विधा शामिल हैं। वहीं सुविधाओं की उपलब्धता के दृष्टिकोण से केवल जिला स्तर पर हॉकी एवं वेटलिफ्टिंग की स्पर्धा हो रही है।
बस्तर ओलंपिक का आयोजन विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर और संभाग स्तर पर किया जाएगा, बस्तर जिले के दरभा विकासखंड के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में कोलेंग, मुंडागढ़, चांदामेटा, पखनार, चन्द्रगिरी जैसे दूरस्थ अंदरूनी ईलाके के खिलाडिय़ों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इन खिलाडिय़ों ने बताया कि बस्तर ओलंपिक ने हम ग्रामीण युवाओं को एक अच्छा मौका दिया। हम गांव के युवा आपस में बॉलीबाल खेलते थे। पहली बार गांव के खिलाडिय़ों को विकासखंड स्तर पर खेलने का अवसर मिला और हमारी टीम उप विजेता रही।
उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से दूसरे क्षेत्र के खिलाडिय़ों से संपर्क और खेल गतिविधियों के द्वारा अपने खेल को निखारने का अवसर मिल रहा है। छिंदगुर (कोलेंग) की व्हालीबॉल टीम में सम्मिलित सामूराम, घासीराम, मोतीराम नाग आदि युवाओं ने बस्तर ओलम्पिक के इस महती आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल को सकारात्मक निरूपित करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया, वहीं ग्रामीण स्तर पर बेहतर आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कई आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 नवंबर। जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण भी किया और उन्होंने राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया, जिसका सीधा प्रसारण जगदलपुर के टाउन हाल में वन मंत्री केदार कश्यप के मुख्य अतिथ्य में अतिथियों ने देखा।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर सफीरा साहू, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ सूश्री प्रतिष्ठा ममगाई, नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी जीएस शोरी सहित अन्य अधिकारी और जनजाति समुदाय के सदस्य तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर टाउन हाल में वन मंत्री केदार कश्यप ने पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए वेशभूषा का क्रय भी किए। बीएसएनएल के सिम स्टाल में फीता काट कर विक्रय की शुरुआत किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने जनजाति समुदाय के नागरिकों द्वारा प्रतिदिन उपयोग की जानी वाली औजार, खानपान, संस्कृति के संबंधित धरोहर के प्रतीकों का अवलोकन किया। इसके साथ ही जनजातीय खानपान का स्वाद भी लिए और स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में अपना स्वास्थ्य जाँच करवाए। कार्यक्रम में शहीद परिवार के सदस्यों को सम्मानित किए, साथ ही जिले के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों, बस्तरिया वेशभूषा आभूषण बनाने वाली दल, एफआरए के हितग्राहियों को बीज का मिनी कीट प्रदाय किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आज हम सभी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाते हुए गौरवान्वित हो रहे हैं। हमारे जनजातीय समाज के महापुरूषों ने देश की आजादी, संस्कृति और जल-जंगल जमीन की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी थी। इन जन नायकों के योगदान को सदैव स्मरण रखने सहित जनजातीय परम्परा, संस्कृति, धरोहर को बनाए रखने के लिए हमें संकल्प लेना होगा। हमारी गौरवशाली इतिहास को जानने-समझने सहित संरक्षण-संवर्धन के लिए भावी पीढ़ी को आगे आकर सहभागिता निभाना होगा, जिससे इन वीर शहीदों की स्मृति चिरस्थाई बनी रहे।
इस मौके पर विधायक चित्रकोट विनायक गोयल ने भी सम्बोधित करते हुए जनजातीय समाज के वीर योद्धाओं के योगदान को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर हरिस एस ने स्वागत उदबोधन देते बताया कि जनजातीय गौरव दिवस आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और बलिदानों को सम्मानित करने तथा आमजन एवं भावी नागरिकों को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 2021 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 15 नवंबर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में इसे जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया था, तभी से प्रतिवर्ष 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम च्च्सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला-संस्कृति एवं धरोहर, शिक्षा और कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन करना है।
कलेक्टर हरिस ने बस्तर संभाग के वीर- वीरांगनाओं को नमन करते हुए उनके नाम का उल्लेखित किया और उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम, संस्कृति तथा जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए किए गए संघर्ष को रेखांकित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 नवंबर। बस्तर जिले के बस्तर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को दुर्ग में रहने वाले युवक के द्वारा जमीन खरीदने के साथ ही शॉपिंग मॉल में सामान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।
बस्तर थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने बताया कि बस्तर निवासी अरुण परिहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनिल रावत निवासी स्मृति नगर दुर्ग के द्वारा अरुण परिहार को शॉपिंग मॉल से सामान दिलाने के नाम पर बैंक के माध्यम से पैसे लिये।
आरोपी के द्वारा उससे जमीन खरीदने के नाम पर 10 लाख रुपये व शॉपिंग मॉल से सामान दिलाने के नाम पर इसी वर्ष 30 लाख 50 हजार रुपये अलग-अलग दिनों में बैंक के माध्यम से लिए।
आरोपी के द्वारा न ही अरुण को पैसा लौटाया और न ही उसे सामान दिया गया। जिसके बाद अरुण ने इस मामले की रिपोर्ट बस्तर थाना में दर्ज कराया, जहाँ आरोपी अनिल रावत के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस दर्ज कर आरोपी का थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार पता तलाश की जा रही थी।
आरोपी की पता चलने पर 15 नवंबर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 नवंबर। अनुभाग लोहण्डीगुडा के ग्राम चित्रकोट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया जाएगा।
इस हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोहण्डीगुड़ा द्वारा जारी आदेश के तहत प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात को आम जनता और पर्यटकों के लिए 17 से 18 नवंबर तक बंद रहेगा।
मैसूर पीठाधिपति का जगदलपुर प्रवास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 नवंबर। मैसूर पीठाधिपति श्रीश्री गणपति सच्चिदानंद सदगुरू महाराज दो दिन के प्रवास पर जगदलपुर आगमन हुआ। उन्होंने दंतेवाड़ा स्थित शक्तिपीठ में राजराजेश्वरी मां दंतेश्वरी और भैरव बाबा के दर्शन किए। उन्होंने थोड़ी देर ध्यान भी किया। स्वामी जी ने जनदर्शन में सभी से भगवान दत्तात्रेय की भक्ति करने और बच्चों को भगवद् गीता का नित्य पाठ करने कहा। स्वामी जी का यह करीब 18 वर्ष बाद जगदलपुर प्रवास रहा। वे बालाजी वार्ड स्थित मूर्ति लेन में के. सारथी के निवास में प्रवास किया। स्वामी जी शुक्रवार को नियमित विमान सेवा हैदराबाद होकर मैसूर लौट गए।
एम्बुलेंस टकराई ट्रक से, अब तक 3 मौतें
जगदलपुर, 14 नवंबर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास गुरुवार की सुबह एक मरीज को लेकर जगदलपुर आ रही एम्बुलेंस ट्रक के पीछे जा टकराई। इस हादसे में डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक व मरीज समेत 6 लोग घायल हो गए। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया, वही घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया, जहाँ एक महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि किरंदुल परियोजना अस्पताल से एक मरीज को मेकाज के लिए रेफर किया गया। मरीज को लेकर अस्पताल के डॉ. मनोज पाण्डे व ड्रेसर राजकुमार एम्बुलेंस में सवार होकर जगदलपुर के लिए निकले। गुरुवार की सुबह 5 बजे के लगभग जैसे ही एम्बुलेंस किलेपाल के पास पहुँची, अचानक से सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई।
इस हादसे में डॉक्टर मनोज पांडेय व ड्रेसर राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एम्बुलेंस में सवार मरीज के परिजन के साथ ही चालक घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुँच शवों को बाहर निकाल कर मेकाज भिजवाया, वहीं घायलों को दूसरे एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेकाज भिजवाया गया है, जहाँ उपचार के दौरान मरीज के साथ आई महिला बिंदु ने भी दम तोड़ दिया, जिसका पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल सम्मान मिलने पर दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 नवंबर। सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल पुरस्कार के लिए चयन होने पर एकलव्य कोड़ेनार के प्राचार्य जी.शिवा रेड्डी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने गुरुवार को अपने आवास पर भेंट कर बधाई देते हुए प्रदेश और शिक्षा क्षेत्र के लिए इसे गर्व की अनुभूति और अहम उपलब्धि बताई।
भारत के 1.5 लाख विद्यालय में से चुने गए 1000 सर्वश्रेष्ठ प्रिंसीपल में छत्तीसगढ़ के ईएमआरएस कोड़ेनार के प्राचार्य को सम्मानित किया जाना है। इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने प्राचार्य से शिष्टाचार भेंट की और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय के लिए एक अच्छा प्राचार्य होना एक अच्छी शिक्षा और समाज के लिए बहुत जरूरी होता है। यह सम्मान केवल रेड्डी जी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की अनुभूति हैं। यह सम्मान मिलना इनका शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण और निरंतर योगदान को प्रदर्शित करता है।
परिवारजनों में भी खुशी का माहौल दिखाई दिया, जिसके लिए प्राचार्य के बड़े भाई ने प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए इसको परिवार के लिए यादगार पल बताया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के अलावा श्री श्रीनिवास रेड्डी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्राचार्य महोदय के परिजन भी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 नवंबर। बस्तर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार की देर शाम 16 निरीक्षकों के साथ ही 2 उप निरीक्षक व 1 सहायक उप निरीक्षक के प्रभार बदल दिए हैं। इस लिस्ट की सबसे खास बात यह है कि रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षकों को प्रभार दिया गया है।
रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक भोला सिंह राजपूत को परपा थाना का प्रभार दिया गया है, वहीं निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर को मारडूम से थाना प्रभारी बस्तर, निरीक्षक बसंत खलखो को बुरगुम से थाना प्रभारी करपावंड, निरीक्षक छत्रपाल कवंर को थाना प्रभारी थाना प्रभारी बुरगुम, निरीक्षक डोमेन्द्र सिन्हा को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी बकावंड, निरीक्षक डेमन लाल भुआर्य को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी मारडूम, निरीक्षक अमित पद्मशाली को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी भानपुरी, निरीक्षक चाणक्य नाग को रक्षित केंद्र से थाना प्रमारी थाना दरभा, निरीक्षक केशरीचंद साहू को थाना दरभा से थाना प्रभारी बड़ाजी, निरीक्षक भोजकुमार गुप्ता को थाना करपावंड से प्रभारी शिकायत सेल, निरीक्षक माधुरी नायक को प्रभारी डीसीबी शाखा से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, निरीक्षक कविता धुर्वे को रक्षित केंद्र से प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष, निरीक्षक उमेश पाटिल को रक्षित केंद्र से प्रभारी डीसीबी शाखा, निरीक्षक विकेश कुमार तिवारी थाना प्रभारी बस्तर से सायबर सेल, निरीक्षक राकेश राठौर को थाना भानपुरी से रक्षित केंद्र, निरीक्षक दिलबाग सिंह को थाना परपा से रक्षित केंद्र, उप निरीक्षक पद्मनी ठाकुर को प्रभारी महिला प्रकोष्ठ से रक्षित केंद्र, उप निरीक्षक रवि बैगा को थाना बड़ांजी से थाना कोतवाली के अलावा सउनि गोदावरी नागवंशी प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष से थाना बोधघाट भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। बस्तर पुलिस के द्वारा बहादुरगुड़ा के मकान में किराए से रहने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर उन्हें शासकीय कार्यालयों में नौकरी के लिए उपयोग कर रहे थे। इसकी सूचना पर बोधघाट पुलिस के द्वारा दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति 5- 6 महीने से जगदलपुर के बहादुरगुड़ा में तारा गुप्ता के मकान में किराये से रह रहे हैं। इन लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से कक्षा पाँचवी, आठवीं, दसवीं का फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बाद जगदलपुर का स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी बनाये हुए थे। निवास प्रमाण पत्र को असली के रूप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न खाली सरकारी पदों के लिए निकलने वाले नौकरी के लिए आवेदन भी कर रहे थे। पुलिस ने टीम तैयार कर मुखबिर के बताए तारा गुप्ता के किराये के मकान में जाकर दबिश दी, जहाँ पर दो लडक़े जिनके भाषा उत्तर प्रदेश होने के साथ ही वहां के निवासी निकले।
पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम अनुज यादव व अजय यादव दोनों निवासी उत्तर प्रदेश का होने के साथ ही सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करने की बात भी बताए। उत्तर प्रदेश में कॉम्पीटिशन ज्यादा होने से पिछले कुछ समय से जगदलपुर में आकर रहना तथा जगदलपुर के स्कूल के नाम से फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर चल करते हुए छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने कूटरचित फर्जी दस्तावेज को पेश करने के साथ ही जब्त की गई, आरोपियों के विरुद्ध थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। दो दिवसीय चलने वाले विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता के तोकापाल ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए।
बस्तर सांसद ने माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, दंतेश्वरी माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान बस्तर सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता से बस्तर क्षेत्र के अनेकों खिलाडिय़ों की उपलब्धियों को सामने लाने का कार्य कर रही है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से अनेको बीहड़, अंदरूनी क्षेत्रों के बालक बालिका इस प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे, ऐसी मेरी मंगलकामना है, ब्लॉक स्तरीय खेल आयोजन ही राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाली सीढ़ी है।
ओलंपिक प्रतियोगिता में कबड्डी खेल में पहुंचकर बस्तर सांसद ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। टॉस कराकर प्रतियोगिता को प्रारंभ कराया।इस दौरान भाजपा जिला मंत्री बाबुल नाग , लच्छिन यादव, कामदेव बघेल,मेघराज, सोनधर कश्यप ,बुधराम कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।
प्रथम चरण में प्रत्येक बूथ में बनेगी समिति
जगदलपुर के 98 बूथ के चुनाव प्रभारी, सहप्रभारी नियुक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव के लिये प्रथम चरण में प्रत्येक बूथ में बूथ समिति के चुनाव होंगे। जिसके लिये प्रारंभिक तैयारियां तेज हो गई है। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में जगदलपुर नगर मण्डल के अंतर्गत आने वाले 98 बूथ में होने वाले बूथ समिति निर्वाचन के लिये कार्यशाला हुई। जिसमें विशेष रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव उपस्थित रहे।
श्री देव ने संगठन चुनाव को सर्वोपरि बताते हुए बूथ समिति निर्वाचन कार्य को निर्धारित समय में तय मापदण्डों के साथ पूर्ण करने कहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कार्यशाला में कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हो रहा है। प्राथमिक सदस्यता के साथ सक्रिय सदस्यता का काम पूर्णता की ओर है। संगठन चुनाव की समस्त प्रक्रिया महत्वपूर्ण है, जिसमें सबसे पहले बूथ समिति निर्वाचन होने है, जिसे गंभीरता से समय पर संपन्न करना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने नगर मण्डल के 15 शक्ति केन्द्र स्तर पर बनाये गये चुनाव प्रभारी व सहप्रभारी की जानकारी ली और सभी को बूथ समिति निर्वाचन कार्य बिन्दु बाबत अवगत कराया।
कार्यशाला को सांसद महेश कश्यप, नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री संग्राम सिंह राणा व आभार प्रदर्शन मण्डल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने किया।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, वेदप्रकाश पाण्डेय, महापौर सफीरा साहू, नरसिंह राव, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, दीप्ति पाण्डेय, सुधा मिश्रा, शशिनाथ पाठक, आलोक अवस्थी, राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, निर्मल पाणिग्रही,मोतीलाल बघेल, यशवर्धन राव, धनसिंह नायक, रीना घोष, ममता पोटाई, प्रमिला कपूर, बसंती नायक, महेन्द्र पटेल, शंभू नाग, नरेंद्र पाणिग्रही, रंजीत पाण्डेय, योगेश ठाकुर, अभय दीक्षित, प्रकाश झा, संतोष बाजपेयी, श्रीपाल जैन, लाला महावर, रितेश सोनी, योगेश शुक्ल, खेमसिंह देवांगन, राजा यादव, अशोक नेताम, गोविन्द ईनाणी,आशुतोष पाल, सूर्य भूषण सिंह, रौशन झा,अमर झा, दिलीप झा,कौशिक शुक्ल, रामकुमार मण्डावी, वीरू शर्मा, मनोज ठाकुर,शैलेष श्रीवास्तव, कमल पटवा, श्रीष मिश्रा, हरीश पारेख, कृष्णा ठाकुर, विनोद पाण्डेय, सुरेश मिश्रा,दशरथ गुप्ता, भुवनेश्वर ध्रुव, गणेश काले आदि सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कुछ दिन पहले पिता ने छोड़ा था हॉस्टल में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। कोंडागांव जिले के कनेरा मार्ग स्थित आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की 18 वर्षीय छात्रा की हॉस्टल के बाथरूम में शव देखा गया। छात्रा के शव मिलने की खबर का पता चलते ही आश्रम के साथ ही आला अधिकारियों में हडक़ंप मच गया।
घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस से लेकर आला अधिकारियों की टीम आश्रम आ पहुँची, वहीं मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। प्रथम जानकारी में बताया जा रहा है कि छात्रा का शव बाथरूम के शॉवर के एंगल में लटका हुआ मिला है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा नीलिमा साहू का स्थाई पता रानीतराई जिला बालोद बताया जा रहा है, वहीं उनके रिश्तेदार फऱसगांव में भी होने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि नीलिमा साहू के पिता चेतन लाल साहू पेशे से शिक्षक है, साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले ही दीपावली के बाद नीलिमा को हॉस्टल में पढऩे के लिए छोड़ा था, वहीं मंगलवार को नीलिमा का शव हॉस्टल के बाधरूम के अंदर एक एंगल में लटके हुए पाया गया था। घटना के बाद से हॉस्टल में हडक़ंप मच गया।
मामले को लेकर चर्चाओं की बात भी सामने आई है, जहां छात्रा ने आत्महत्या की है कि किसी ने उसकी हत्या की है, यह भी जांच का विषय है, वहीं प्रारंभिक जांच आत्महत्या के रूप में की जा रही है, फिलहाल मृतका के शव को जिला अस्पताल के शवघर में रखवाया गया है।