जगदलपुर, 17 जनवरी। बाइक पर गांजा तस्करी करते यूपी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक, दीपक झा, अति पुलिस अधीक्षक, ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस इन दिनों गांजा तस्करों के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में कोतवाली को मुखबीर से सूचना पर कोटपाड ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति बिना नंबर मोटर सायकल से अपने पास रखे स्लेटी बैग में गांजा रखकर जगदलपुर होते रायपुर जाने के फिराक में थे। जिन्हें पुलिस ने रोका और पूछताछ पर इन लोगों ने अपराध कबूल किया।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि जगदलपुर के आमागुडा चौक, सोढी पेट्रोल पंप के पास,रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच के दौरान एक काला रंग का मोटर सायकल आता दिखा, जिसे रोककर तस्दीक किया गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम राजेन्द्र सिह नायक जैतपुर डेरा बंजारा थाना फफूद जिला औरैया (उप्र) और दूसरे आरोपी ने राकेश सिंह नायक किशनपुर थाना सीरिख जिला कन्नीज उप्र का रहने वाला बताया। जिसमें मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाशी पश्चात छिपाकर रखे दोनों संदेहियों के कब्जे से स्लेटी हरा रंग के पीटू बैग में भरे कुल 10 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ मिला जिसकी कीमती 52 हजार रूपये एवं बिना नंबर मोटर सायकल आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपियों पर धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस दौरान निरीक्षक एमन साहू ,उनि होरीलाल नाविक हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक सोमा कवासी, आरक्षक वेद प्रकाश देशमुख, आरक्षक रामसिह कश्यप, आरक्षक वीरेन्द्र साहु ,सहा आरक्षक वीरेन्द्र पाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जनवरी। बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधोता 1 में बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने शुक्रवार को पहुंचे। सर्वप्रथम मधोता के ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर शिव मंदिर से पैदल चल कर लोगों से मिले उनकी समस्याओं से रूबरू हुए उनकी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुन तत्काल निराकरण करने की बात कही।
ग्राम पंचायत मधोता में स्थित उप जलकुंड को विधायक ने ग्रामीणों के साथ जाकर देखा और उसकी जीर्णोद्धार को लेकर कार्ययोजना बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चीजों के साथ छेड़छाड़ न करते हुए इसका लाभ ग्रामीणों के साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या किया जा सकता है।
पंच की मांग पर विधायक ने लगाई मुहर
ग्राम मधोता में बने 1972 का बना जल संसाधन विभाग नकटामुंडा जलाशय का लाभ आज तक किसानों को नहीं मिल पा रहा है। पंच सावित्री तिवारी ने विधायक को बताया कि 1992 सहित 2001 में भी इस बांध की मरम्मत खाना पूर्ति के लिए की गई किन्तु कुछ भी लाभ नहीं मिला। विधायक ने इस पर विभाग को तलब किया।
सडक़ निर्माण 1 माह में पूर्ण नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण कार्य कुंडगुड़ा से भालुगुड़ा में जो कि पूरी तरह उखड़ गया है लोगों को चलने फिरने में भी काफी परेशानी होती है। सरपँच व ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल अधिकारी को फोन लगाकर 1 माह में सडक़ निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।
ग्रामीणों ने विधायक से मांगा सीसी सडक़ व भवन
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मधोता 2 में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की मांग की। जिस पर विधायक ने भवन हेतु तत्काल 5 लाख रुपए की घोषणा की, वहीं ग्रामीणों ने माझी पारा, पटेल पारा, माटापारा में सीसी सडक़ की मांग की जिसे विधायक श्री बघेल ने जल्द बनने का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेशराम बघेल ,प्रेम शंकर शुक्ला ,अनिल पांडे ,शोभाराम मार्कण्डेय ,बैधनाथ मौर्य , , सावित्री तिवारी ,घसुराम मांझी ,अर्जुन भंडारी, निलेन्द्री कश्यप, सुखदेव कश्यप , जम्मू सिंह ठाकुर तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जनवरी। शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के साथ हुआ। वहीं सफाई कर्मी और सुरक्षाकर्मियों समेत सभी फ्र ंटलाइनर्स को भी टीका लगाया गया। पहला टीका महारानी अस्पताल की स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर दवे को लगाया गया।
शनिवार को टीकाकरण का शुभारंभ जिले के 6 स्थानों में किया गया। बस्तर में जिले में महारानी अस्पताल के लिए शासकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बास्तानार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकावण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानगुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बस्तर में टीकाकरण प्रारंभ किया गया।
सभी 6 टीकाकरण केंद्रों के लिए 6 कोल्ड चैन पॉइंट में 2490 डोज उपलब्ध कराई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में 409 लाभार्थी के लिये 450 वैक्सीन डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावण्ड में 342 लाभार्थी के लिये 380 वैक्सीन डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े किलेपाल में 182 लाभार्थी के लिये 200 वैक्सीन डोज , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर में 72 लाभार्थी के लिये 80 वैक्सीन डोज, महारानी अस्पताल जगदलपुर में 345 लाभार्थी के लिये 380 वैक्सीन डोज, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 934 लाभार्थी के लिये 1030 डोज उपलब्ध कराया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी सीआर मैत्री ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। बगैर किसी घबराहट के इसे लगवाना चाहिए। वैक्सीन लगने के 10 से 12 घंटे बाद एंटीबॉडी बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाने के बाद एंटी बॉडी तेजी से बनने लगते हैं। जिन लोगों को कैंसर, मधुमेह या अन्य गंभीर बीमारी है वह भी टीका लगवा सकते हैं। कोरोना वैक्सीन के कोई बड़े साइड इफेक्ट नहीं है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा।
महारानी अस्पताल जगदलपुर के टीकाकरण कक्ष में आज राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। पहला टीका महारानी अस्पताल के स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर दवे को लगाया गया। दूसरा टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सफाई कर्मी अशोक बघेल तथा तीसरा टीका महारानी अस्पताल के एएनएम हिना ठाकुर को लगाया गया।
इस दौरान संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इद्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ विवेक जोशी , डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डॉ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।
डीआरडीओ के आवासीय कॉलोनी के लिए प्रस्तावित जमीन का जमकर विरोध
जगदलपुर, 16 जनवरी। भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के आवासीय परिसर के लिए जद्दोजहद तेज हो गई है। लेकिन जिस जगह पर डीआरडीओ अपना आवासीय क्षेत्र बनाना चाहता है वहां के लोग अब विरोध पर उतर आए हैं। दरअसल डीआरडीओ को जिला प्रशासन ने जहां जमीन देने का आश्वासन दिया है, वहां गांव वालों द्वारा किया गया पौधारोपण को काट कर कांक्रीट का जंगल बनाये जाने के विरोध में उतर आये हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने गांव वालों की मदद से जिस शिद्दत से 20 सालों से बांस एवं अन्य पौधे लगाकर शहर के अंदर जंगल बनाया है, उसकी बलि चढऩे नहीं देंगे।
दरसअल उड़ान योजनातंर्गत शासन ने एयरपोर्ट निर्माण के बाद डीआरडीओ को अलग से आवासीय परिसर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। इसी बीच परपा इलाके में वन विभाग के बांस उद्यान की 100 एकड़ जमीन पर प्रशासन की नजर पड़ी और डीआरडीओ को दिये जाने वाले जमीन की तलाश यहीं रोक दी गई। ग्रामवासियों को बिना सूचना ग्राम सभा का भी आयोजन कर दिया गया। आयोजित ग्राम सभा में ही डीआरडीओ को जमीन देने का विरोध शुरू हो गया।
गांव वालों का कहना है कि ग्राम सभा का किसी प्रकार का कोई ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। कुछ लोगों को फोन पर सूचना ही दी गई मगर गांव वालों को इसकी जानकारी नहीं है। वहीं प्रभारी तहसीलदार श्री सिरमौर से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि कलेक्टर द्वारा आदेश के बाद उक्त ग्राम सभा की कार्रवाई की जा रही है।
गांव के किसान राजेश राय के अनुसार गांव में कई वर्षों से बांस, काजू व अन्य प्रजाति के पौधे वन विभाग के माध्यम से लगाए गए और अब यह पौधे काफी बड़े हो चुके हैं। इतने घने एवं सघन वृक्षारोपण को काटकर किसी को भूमि आबंटित करना उचित नहीं है इसीलिए ग्राम पंचायत द्वारा उक्त प्रक्रिया को खारिज करने की मांग की जा रही है।
दरअसल ग्राम परपा स्थित 39.7 हेक्टेयर खसरा नंबर 121,124,127 और 129 को भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ को राष्ट्रीय लोक हित में आवास विभाग एवं अनुसंधानात्मक संरक्षण हेतु ग्राम सभा की सहमति एवं अनापत्ति पत्र दिये जाने बाबत शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। आनन-फानन में आयोजित इस सभा में ग्राम के कुछ लोग ही पहुंच पाए थे। उक्त सूचना आसपास के इलाकों को भी नहीं दी गई।
इसकी जानकारी कांग्रेस के नेता राजेश राय को भी पहुंची। उन्होंने गांव जाकर डीआरडीओ को दिए जाने वाले भूमि का विरोध किया, गांव वालों के विरोध के बाद फिलहाल ग्राम सभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है लेकिन गांव वालों का कहना है कि हरे-भरे जंगल को डीआरडीओ आवसीय कॉलोनी के लिए काटने नहीं दिया जाएगा। ग्रामवासियों ने बताया कि हरे भरे वृक्षों को काटकर आवासीय परिसर बनाना अनुचित है। इसका समस्त ग्रामवासी विरोध करेंगे, आवश्यकता पड़ी तो वे धरना प्रदर्शन को भी तैयार हैं।
ज्ञात हो कि जगदलपुर में एयरपोर्ट निर्माण होने के बाद से डीआरडीओ के आवासीय परिसर को शिफ्ट करने की कवायद कई वर्षों से जारी है। ग्राम नियनार में भी जमीन तलाशी गई थी मगर उसमें जिला प्रशासन कामयाब नहीं हो पाया, प्रशासन द्वारा अब ग्राम परपा में आवासीय परिसर के लिए चुना गया है। जिस स्थान को चुना गया है वह वन विभाग के वृक्षारोपण योजना में शामिल है।
जगदलपुर, 16 जनवरी। बस्तर संभाग मुरिया समाज का रविवार को संभागीय युवा - युवती सम्मेलन धरमपुरा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भाटागुड़ा रोड़ स्थित मुरिया सदन में आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी ब्लॉकों के युवाक युवती शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में मुरिया समाज की रीति - रिवाज , संस्कृति, वेश - भूषा, गीत - नाच , चैत्र परब , मादर बाजा , तुडक़ा बाजा, डंडार नृत्य का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आर्थिक ,सामाजिक ,स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार के विषय पर परिचर्चा की जायेगी साथी ही समाज के आईपीएस , डिप्टी कलेक्टर , जज , तहसीलदार , बैंक प्रबंधक, डॉक्टर ,इंजीनियर , प्रोफेसर आदि जो मुरिया समाज से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ऐसे होनहार लोग युवाओं को अपना अनुभव साझा करगें । कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा ।
जगदलपुर, 16 जनवरी। जगदलपुर शहर के एतिहासिक दलपत सागर के सफाई अभियान के अंतर्गत आज महापौर सफीरा साहू, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल,नगर निगम के पार्षदों, नगर सैनिक के जवानों व सफाई कर्मियों सहित अधिकारी कर्मचारियों ने दलपत सागर की सफाई की। इस दौरान इन सभी ने दलपत सागर के सफाई के लिए श्रम दान किया।
जगदलपुर, 16 जनवरी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 16 जनवरी को बस्तर जिला के तारापुर, आड़ावाल एवं छेपरागुड़ा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान गौण खनिज एवं रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर दो टिप्पर और दो ट्रैक्टर कुल 4 वाहनों पर कार्रवाई की गई। खनिज विभाग द्वारा सभी वाहनों को खनिज के साथ जब्त कर लिया गया है। वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
जगदलपुर, 16 जनवरी। गीदम रोड में बेतरतीब नाली निर्माण व गुणवत्ताविहीन कार्य का आरोप लगाते हुए आज मोतीलाल नेहरू वार्डवासियों ने शालीनतापूर्वक विरोध किया। ऐसे कार्य से शर्मसार होने का बैनर लगा कर लोग घरों के सामने खड़े रहे। वार्डवासियों का कहना है कि गुणवत्ताविहीन कार्य से हम शर्मसार हैं, हम ऐसे कार्य का विरोध करते हैं। लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपने लोग एकजुट थे, पर आज अवकाश होने की वजह से यह कार्य नहीं हो पाया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने आसना जंगल में आज जुआ खेलते 7 जुआरियों को रंगे हाथ दबोचा। उक्त आरोपियों के कब्जे से जब्त सम्पत्ति की कुल कीमत ढाई लाख रूपये आंकी गई है, वहीं मोटर सायकल और मोबाईल भी बरामद किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आसना के जंगल में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार कर असना जंगल पर दबिश दी गई । जहां 7 जुआडिय़ों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम मनीराम मौर्य निवासी कुम्हारपारा, मंधन पुजारी निवासी उलनार, पवन त्रिपाठी निवासी समुंद चौक जगदलपुर, अभिषेक नेगी निवासी पुलिस लाईन परपा, अंकित पटवा निवासी हाटकचोरा जगदलपुर, संदीप सिंह निवासी नयामुंडा व वेद कुमार धनकर निवासी-5 वीं बटालियन कंगोली बताया।
पुलिस ने आरोपियों से 42,690 रूपये नगद, 7 मोबाईल, 5 नग मोटर सायकल व ताश के पत्ते कुल ढाई लाख कीमत बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जनवरी। राज्य शासन द्वारा कुपोषण मुक्ति अभियान के अन्तर्गत चलाए जा रहे ’दु पईडिल सुपोषण बर’ कार्यक्रम के अन्तर्गत बस्तर जिले में भी वृहद सायकल रैली का आयोजन 17 जनवरी को सुबह 6 बजे से चित्रकोट से प्रारंभ किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इस सायकल रैली को सफल बनाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है।
इस संबंध में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने जिला पंचायत जगदलपुर में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी विश्वाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रवाल ने इस सायकल रैली के तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सायकल रैली के दौरान डॉक्टरों, एम्बुलेंस एवं चिकित्सीय अमले की समुचित मात्रा में तैनातगी सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा को सायकल रैली में शामिल होने वाले लोगों के लिए नाश्ता एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सायकल रैली गुजरने वाले मार्ग में सुपोषण अभियान के संबंध में दीवार लेखन आदि भी कराने को कहा। उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी राजीव गांधी शिक्षा मिशन अशोक पांडे को सायकल रैली में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों लाने एवं ले जाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने रैली के दौरान परिवहन एवं एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने को कहा। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को चित्रकोट एवं तामड़ाघुमर में आयोजित कार्यक्रम के लिए नर्तक दलों की भी व्यवस्था करने को कहा।
बैठक में बताया गया कि 17 जनवरी को सायकल रैली की शुरूआत चित्रकोट जलप्रपात के समीप स्थित शिव मंदिर के पास से सुबह 6 बजे किया जाएगा। रैली में शामिल होने वाले वालंटियर के लिए चित्रकोट ले जाने हेतु सुबह 5 बजे कलेक्टोरेट जगदलपुर से बस भी रवाना किया जाएगा। इस दौरान तामड़ाघुमर, मिचनार और चित्रकोट में मड़ई का भी आयोजन किया जाएगा। जहां पर रॉक क्लाइम्बिंग, वाटर रैपलिंग और चित्रकोट जलप्रपात पर साहिसिक खेल का भी आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने ओडिशा से ला रहे 38 किलो गांजा पकड़ा, वहीं1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोटपाड ओडिशा की ओर से टाटा वाहन क्रमांक सीजी 17 केएम 3276 के केबिन में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा छिपाकर रखा है जो जगदलपुर होते हुए रायपुर जाने वाला है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम तैयार कर मुखबीर के बताए स्थान पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया गया। मिली सूचना के अनुसार टाटा वाहन को रोककर जांच की गई छिपाकर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरियों में करीब 38 किलो जिसकी कीमत 1 लाख 95 हजार रूपये जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ पर उसने अपना नाम करन कश्यप निवासी हाटकचोरा जगदलपुर बताया।
जगदलपुर, 15 जनवरी। बस्तर विकासखंड के ग्राम मुरकुची में आज सुपोषण जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इसके तहत साइकिल रैली एवं विभिन्न खेलों के आयोजन किए गए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मेंढक दौड़ और माताओं द्वारा कुर्सी दौड़ आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में मुरकुची की सरपंच सुमति कश्यप, उपसरपंच मोतीराम कश्यप, पंच राजेंद्र यादव, प्राचार्य शैलेंद्र पांडे, संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम धुर्वे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती एवनबती सेठिया, उमेश्वरी यादव, रूपवती बघेल, शिक्षक गफ्फार अंसारी, तरुण यादव, तरुण पंथ, जितेंद्र पाणिग्राही, कुलेंद्र राठौर निर्मल भद्रे, खूबचंद नाग आदि उपस्थित थे।
जगदलपुर, 15 जनवरी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के जन जागरण हेतु बाइक रैली का आयोजन श्री राम जन्मभूमि समर्पण अभियान समिति द्वारा जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण से होते हुए गोल बाजार, मेन, चांदनी चौक ,पनामा चौक होते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई।
एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम नारों के साथ भक्त गणों ने शहर में धार्मिक माहौल सा बना दिया। डीजे के माध्यम से रामघूम के गीत के साथ बाइक रैली निकाली गई जिसमें मुख्य रुप से राज बहादुर सिंह राणा, सुबीर नंदी, रूप सिंह मंडावी, राजाराम तोडेंम,रामाश्रय सिंह,श्रीनिवास मिश्रा, हेमंत पांडेय,यज्ञ सिंह,हरि साहू,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,अजय पटनायक,कमलेश तिवारी,अनिल अग्रवाल,एल ईश्वर राव,योगेंद्र पांडे, वेद प्रकाश पांडे, संजय पांडे,राजेन्द्र बाजपाई, नरसिंह राव, रजनीश पाणिग्रही,गणेश काले,मनीष पारख, सुबोध शुक्ला,संग्राम सिंह राणा, पंकज आचार्य,जगत चौहान,बंटू पांडे, जयराम दास,आशु आचार्य,बंटू पांडेय,रोशन झा, सपन देवांगन ,सुरेश कश्यप, आनंद झा सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त जन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जनवरी। अविभाजित बस्तर जिले के जंगलों में दबे माओवादियों की धमक राजधानी रायपुर सहित भिलाई-दुर्ग जैसे पॉश इलाकों तक कैसे पहुंची। इसका जवाब तत्कालीन गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जनता को देना चाहिए और यह बताना भी जरूरी है कि भाजपाईयों के सांठ-गांठ नक्सलियों से उजागर हुए उसके लिए रमन सिंह सरकार ने क्या किया, उसका उत्तर भी जनता को मिलना चाहिए। उक्त आरोप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने लगाते हुए सवाल दागे हैं।
आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कभी भी नक्सलियों से बातचीत करने की बात नहीं कही है। उन्होंने मीडिया को स्पष्ट रूप से कहा है कि नक्सलियों के समाधान के लिए जनता के बीच पहुंचकर चर्चा करेंगे। इसी तर्ज पर भूपेश बघेल सरकार व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश बस्तर की पुलिस सुरक्षा,विश्वास व विकास की त्रिवेणी के माध्यम से जनता का दिल जीत रही है, जबकि पंद्रह वर्षों में खासकर बृजमोहन अग्रवाल के गृहमंत्रीत्व कार्यकाल में माओवादियों की धमक राजधानी रायपुर तक हो गई थी, जिसके कारण वह नक्सलियों से लडऩे की बजाय पद छोड़ कर भागे थे, इसलिए उन्हें इस मसले पर प्रतिक्रिया देने के हकदार भी नहीं है।
जगदलपुर, 15 जनवरी। नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र में आम और ख़ास सभी वर्ग के लोगों को सार्वजनिक विद्युत व्यवस्था, धूलमुक्त, चौड़ी व समतल सडक़ व्यवस्था, कचरे व गंदे पानी के निपटान हेतु नालियों की साफ़ सफाई व्यवस्था, उचित मूल्य में अनाज व अन्य दैनिक ज़रूरत के समान की व्यवस्था और पीने के लिए स्वच्छ निर्मल जल की व्यवस्था करना मूलभूत सेवा के अंतर्गत आता है। परंतु नगर पालिक निगम जगदलपुर प्रशासन द्वारा विगत कई वर्षों से पानी के टंकियों की सफ़ाई व्यवस्था पर लापरवाही बरती ही जा रही है। शुरू में तो रसायनों व ब्लीचिंग पाउडर के इस्तेमाल करके पानी टंकियों को साफ़ किया जाता था। लेकिन ब्लीचिंग पाउडर व रसायनों के इस्तेमाल का दूरगामी प्रभाव कहीं ना कहीं मानव शरीर पर दुष्प्रभाव के रूप में पड़ता है, इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है, ऐसा शिवसेना के जिलाध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने कहा है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि लाखों की आबादी को उच्च क्षमता के जलागरों द्वारा पीने व दैनिक उपयोग के लिए प्रतिदिन जल आपूर्ति नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जाता है। लेकिन जब इन जलागारों में मोटर पंप की सहायता से जल एकत्रित किया जाता है, तब भारी दबाव के कारण मिट्टी व रेत के कण सहित अन्य भूमिगत बजरी या अन्य कंकड़ भी बहकर जलागारों में एकत्रित होने लगते हैं, और समय के साथ ये हवा व पानी के रासायनिक क्रिया के फलस्वरूप सडक़र लद्दी के रूप में तब्दील जाते हैं। इन सड़े हुए लद्दी का प्रतिदिन जब जल भराव का कार्य इन टंकीयों में मोटर के माध्यम से होता है तब पानी में मिलकर ये नगर के नलों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचती है। इस तरह आम नागरिक पूर्ण विश्वास के साथ जिस नल के जल को शुद्ध व निर्मल मानकर इस्तेमाल करता है उसे लद्दी मिला हुआ जल नगर निगम प्रशासन द्वारा आपूर्ति कराते हुए शहर भर की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिन घरों में नल के जल का उपयोग पीने के लिए किया जाता है, उस घर में विश्वास के साथ कि नल का जल स्वच्छ व निर्मल है इसलिए बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा इन जलागरों की नियमित व गुणवत्तापूर्ण सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती जाती रही है।
शिवसेना के जिलाध्यक्ष अरूण पाण्डेय ने नगर पालिक निगम प्रशासन से समस्त पानी की टंकियों को स्थानीय अनुभवी लोगों द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग व चिकित्सा अधिकारी से परामर्श लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन से सलाह लेकर इनकी सफ़ाई कराने के लिए आग्रह किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जनवरी। बस्तर जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज पहुंच गई है। पहली खेप के तौर पर प्राप्त टीके को महारानी अस्पाताल स्थित भण्डारण केन्द्र में रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के 5440 डोज जिले को मिले हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कार्मिकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ये टीके लगाए जाएंगे। शुक्रवार 15 जनवरी को जिले के 6 स्थानों में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाने के साथ इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। टीकाकरण का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बास्तानार, बकावंड, बस्तर, नानगुर, बीएससी नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में किया जाएगा। इन सभी केन्द्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी की जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार इन टीकों के परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी केन्द्रों में टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। मुख्य भण्डारण केन्द्र से टीकाकरण केन्द्र तक वैक्सीन भेजने के लिए इंसुलेटेड वैक्सीन वेन की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए राज्य स्तर से लेकर टीकाकरण स्थलों तक एईएफआई प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है। सभी टीकाकरण केंद्रों को नजदीकी एईएफआई प्रबंधन प्रणाली जैसे मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जनवरी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज नानगूर क्षेत्र के 6 पंचायतों को शुद्ध पेयजल एवं सामाजिक कार्यों सहित सुख-दुख के लिए पेयजल टैंकर प्रदाय ग्राम पंचायत जाटम,अति संवेदनशील कोलावाड़ा, कैकागढ़ ,कैकाचेरबहार,अलनार,साडगुड में विधायक निधि से पानी टैंकर प्रदाय किया।
सभी ग्राम पंचायतों में विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम देवी-देवताओं की पूजा कर पेयजल टैंकर जनता को लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप आपके ग्राम पंचायत में सामाजिक कार्यों सहित सुख दुख के कार्यों के लिए अपने विधायक निधि से आज यह टैंकर प्रदान कर रहा हूं. इसके अलावा भी आपके ग्राम पंचायत में जिन जिन चीजों की मांग की गई है उन्हें पूरा करने प्रयास करुंगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि इस कोरोना काल में समय विपरीत रहा है फिर भी हमारे प्रदेश की कांग्रेस सरकार और हमारे विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने हर वादे पर खरे उतरते हुए आपकी मांगों को पूरा कर रहे हैं।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नानगुर नीलूराम बघेल, जोन जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, कनकदई राई, जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय, जोन अध्यक्ष सुनील दास, विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा, जाटम बसंती मंडावी, अमानू नेताम , चैतुराम राई, आसाराम पूर्व सरपंच समधु, कैकागढ सरपंच सोनमती बघेल, उप सरपंच प्रभुराम बघेल, कैकाचेरबहार सरपंच जानकीराम नाग, उप सरपंच सोभावती चालकी, अलनार सरपंच राजेन्द्र बघेल, बंसीधर बघेल, सारगुड सरपंच तरुनाथ नाग, उप सरपंच रामचंद सेठिया , विनोद सेठिया , खगपती सेठिया सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
जगदलपुर, 14 जनवरी। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ग्राम पंचायत नगरनार में आयोजित कुपोषण मुक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए।
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है और वो स्वयं खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं आपके ग्राम पंचायत में खेल सुविधाओं के लिए किसी तरह की कमी ना हो इसलिए आज एक लाख रुपए का चेक भी प्रदान कर रहे हैं इसके अलावा मेला मंडई के आयोजन के लिए भी एक लाख रुपए की राशि प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन और शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बैटिंग और बालिंग कर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, जनपद पंचायत सदस्य जिशान कुरैशी, निर्मला दास , महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा सरपंच नगरनार लैखन बघेल ,जालंधर नाग , सीताराम नाग, विजय बिसाई, एवं ग्रामीणों सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जनवरी। धान खरीदी में व्याप्त गंभीर अनियमितता के मुद्दे पर भाजपा आक्रामक रणनीति अपना रही है। भाजपा संगठन के बड़े नेता निरंतर दौरा कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा फूंक रहे हैं। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय बस्तर प्रवास पर आ रहे हैं, जो यहां 22 जनवरी को होने वाले भाजपा के जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन में भी शामिल होंगे।
भाजपा जिला कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों की संबंध में बैठक हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष रुप सिंह मंडावी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री साय 20 जनवरी को सडक़ मार्ग से जगदलपुर पहुंचेंगे। भानपुरी, बस्तर सहित जगदलपुर शहर में प्रदेश अध्यक्ष के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष श्री साय भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। 21 जनवरी को दंतेवाडा़ प्रवास पर रहेंगे। 22 जनवरी को धान खरीदी मुद्दे पर भाजपा के जिलास्तरीय धरना कार्यक्रम में विष्णुदेव साय शामिल होंगे। श्री मंडावी ने कहा कि मजबूत विपक्ष की सक्रिय भूमिका निभाने भाजपा कटिबद्ध है। किसानों के प्रति कांग्रेस की संवेदनहीन सरकार को घेरने का क्रम जारी रहेगा।
आज बैठक में जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडे, श्रीधर ओझा, रघुवंश श्रीवास्तव, गोदावरी साहू, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पांडे, रजनीश पाणिग्रही, अविनाश श्रीवास्तव, प्रकाश रावल, रोहित त्रिवेदी, आलोक अवस्थी आदि उपस्थित थे।
बकावण्ड, 14 जनवरी। मुख्यालय मुख्यालय बकावंड में बस्तर विधानसभा स्तरीय छग सरकार की धान खरीदी की अव्यवस्था व किसानों के साथ की गई वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन बकावण्ड तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं व किसानों ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते कहा कि बारदाना कमी के कारण हो रही परेशानी से निजात पाने हेतु 28 फरवरी तक धान खरीदी करने , खरीदा गया धान की रकम जल्दी भुगतान करने, गिरदावरी में रकबा कम नहीं कर वास्तविक रकबा के आधार पर खरीदी करने तथा 2018 के वादानुसार 300 रू क्विंटल दर से दो साल का बोनस देने जैसे मुद्दों को ले कर धरना प्रदर्शन एवं रैली निकाली गई।
प्रदर्शन में भाजपा जिला मंत्री डॉ.बीएस राजपूत, पूर्व विधायक डॉ.सुभाऊ कश्यप , जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, धनुर्जय कश्यप, नारायण बिसाई, परिस बेसरा, वेद प्रकाश पाण्डे , जितेन्द्र पानिग्राही,जोगेन्द्र चंद्राकर,मोहन जोशी,सुनी श्रीवास्तव,नरेन्द्र जोशी,पुरूषोत्म जोशी,सत्यप्रकाश गुप्ता,महेश कश्यप,हेमकांत ठाकुर,सुनील सेठिया,बलराम बेसरा,श्याम बघेल,खगेश्वर कर्मा, मधु,बैसाखू धनेश्वरी नाग, सालीना सेमसन, कृष्णमोहन साहनी, मोहन मौर्य, राकेश ठाकुर,अरुण परिहार, चुन्नुलाल ठाकुर, रमेश ठाकुर,रमेश बघेल, श्रीधर ओझा, रीमा बघेल,नरेंद सेठिया, जैसे नेता व ग्रामीण किसान उपस्थित थे।
जगदलपुर, 14 जनवरी। बकावंड ब्लाक के ग्राम वीर लिंगा में बस्तर किसान कल्याण संघ की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विधायक व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों की मांग पर किसान कल्याण संघ भवन के लिए 10 लाख की घोषणा की। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर विधायक श्री बघेल द्वारा भूमि पूजन किया गया और भवन के आसपास पानी की समस्या को देखते हुए तुरंत बोर खनन का आदेश दिया।
सभी किसानों के उत्थान के लिए किसान संघ के 350 किसान सदस्य जिनका पंजीयन होने से छोटे किसानों को जोडऩे व सदस्य बढ़ाने की अपील भी श्री बघेल ने की। उन्होंने कहा कि छोटे किसान दलालों का शिकार होते हैं और उससे बचने के लिए संघ में आकर छोटे किसान भी अपना लाभ ले सके ऐसी व्यवस्था संघ को करना चाहिए।
इस अवसर पर गोपाल तिवारी, फतेह सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बघेल, भिरगु तिवारी, शोभा मार्कण्डेय, ग्राम सरपंच लक्ष्मण बघेल, गजेंद्र, धर्म सिंह, गोयल, डमरूधर,ओम सिंह, तुलसी ठाकुर, मनोज, अतुल, राजेश,नितेश, विमल, हशमुख, राकेश, विष्णु, लखीधर,हार्दिक, गोलचंद, शैलेंद्र, राजशेखर,सुमित, अमित, एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जगदलपुर, 14 जनवरी। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद व जिला संयोजक भरत कश्यप के नेतृत्व में दरभा व तोकापाल ब्लाक पहुंच मुक्ति मोर्चा के दल द्वारा सचिव व रोजगार सहायक संघ के नेतृत्व में जारी भूख हड़ताल में शिरकत कर उनकी मांगों का समर्थन किया।
नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर 5वीं अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत संविधान के विशेष दर्जा प्राप्त करता है, जहां ग्राम सभा को सर्वोच्च सभा का स्थान प्राप्त है, ऐसे में सर्वोच्च सभा का सचिव अनियमित कैसे हो सकता है। राज्य के वर्तमान पंचायत मंत्री द्वारा विपक्ष के नेता रहते हुए घोषणा पत्र बनाने से पूर्व राज्य के कर्मचारियों से विचार-विमर्श कर कांग्रेस पार्टी का जनघोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें उन्होंने सरकार बनने के 10 दिनों अंदर सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने वादा किया था। सरकार के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत मंत्री द्वारा किये गये वादे को पूरा न करना ना केवल राज्य बल्कि 5वीं अनुसूची क्षेत्र के निवासियों के साथ किया गया धोखा है। जिसका बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा घोर निन्दा करता है।
राज्य सरकार व उनके बस्तर के जनप्रतिनिधियों को घोषणा पत्र के वादों को याद दिलाने हेतु 5वीं अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत संविधान के दिए गये अधिकारों का प्रयोग करते हुए बस्तर के ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता फैलाते हुए ग्राम सभा बुलाओ अधिकार पाओ अभियान आगामी दिनों में प्रारंभ किया जायेगा। वहीं मुक्ति मोर्चा के द्वारा दोनों ही ब्लॉक के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया व किसानों की समस्याएं सुनी गई।
किसानों ने बताया कि बारदाना की कमी व डंप धान उठाओ में लापरवाही व प्रतिदिन धान खरीदी की लिमिट तय किये जाने से किसानों को धान बेचने में बेहत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिला संयोजक भरत कश्यप ने सम्पूर्ण समस्याओं पर बस्तर के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व जिला प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
कार्यक्रम में मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों के रूप में सुनिता दास, नरेंद्र मिश्रा, रोशन सचदेव, शैलेन्द्र वर्मा, सुरेंद्र तिवारी, महेंद्र मौर्य, महेंद्र सोनी, शंकर कश्यप, आदि कार्यकर्ता व किसान, सचिव, रोजगार सहायक संघ के सदस्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के सभी चिन्हांकित 57 केन्द्रों में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया। इस अभियान के दौरान लाभार्थियों को डमी टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान का यह पूर्वाभ्यास कार्यक्रम जिले में सफलतापूर्वक किया गया।
यह प्रक्रिया वैक्सीन देने की प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास था। जिसमें वैक्सीन देने के प्रत्येक चरणों को निभाया गया। टीकाकरण सत्र स्थल पर कर्मियों को ड्रेस कोड में रहने का निर्देश दिया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए निर्धारित व्यवस्था के साथ परीक्षण करना, योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके संधारण के लिए को-विन पोर्टल के उपयोग व उसके परिचालन का आंकलन करना है।
सुबह 8 बजे से हुआ मॉक ड्रिल
जिले में सुबह 8 बजे से ही मॉक ड्रिल का कार्य शुरू कर दिया गया। टीकाकरण के दौरान कक्ष में एक बार में एक ही व्यक्ति की एंट्री दी जा रही थी। मॉक ड्रिल में प्रत्येक केंद्र पर पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को चुना गया था। उन्हें एक मैसेज भेजा गया कि जिसमें उनके टीके के स्थान, वैक्सीन की कंपनी, दिन तथा एएनएम की जानकारी थी। तय समय पर पहुंचने पर तीन कमरों वाले वैक्सीनेशन सेंटर के पहले कमरे में उनके हाथ धोने की व्यवस्था थी। दूसरे में उनके पहचान पत्र का मिलान को-विन पोर्टल से किया गया। वहीं तीसरे कमरे में उन्हें टीके का पूर्वाभ्यास किया गया। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी गई। मॉक ड्रिल के दौरान टीकाकरण कक्ष को चुनाव बूथ के तर्ज पर बनाया गया है। इसमें एक कक्ष लाभार्थियों के टीका लेने के लिए प्रतिक्षालय, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात निगरानी के लिए बनाया गया है।
कोविड प्रोटोकॉल का किया गया पूरी तरह पालन
टीकाकरण के लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमों के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी मॉक ड्रिल के दौरान पूरी तरह पालन किया गया। यहां टीकाकरण के लिए आने वाले सभी लाभार्थियों को पहले साबुन से हाथ धोने के बाद ही भीतर प्रवेश दिया गया। यहां लाभार्थी के हाथों को सेनेटाईजर से सेनेटाईज करने के बाद पहचान पत्र की जांच की गई। टीकाकरण स्थल में प्रवेश के लिए मास्क लगाया जाना आवश्यक किया गया है। टीकाकरण से पहले प्रतीक्षा के लिए और टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित दूरी में बैठक की व्यवस्था करने के साथ ही टीकाकरण कक्ष में एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति दी गई।
विधानसभा स्तरीय धरना, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। धान खरीदी में गंभीर अनियमितता व कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में आज भाजपा ने हल्ला बोलते हुए प्रांतीय आह्वान पर विधानसभा स्तरीय विराट धरना प्रदर्शन किया। जगदलपुर विस, आड़ावाल, चित्रकोट समेत तोकापाल व बस्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान सम्मिलित हुए। भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार को झूठी सरकार करार दिया और अन्नदाता किसानों के साथ अन्याय बंद करने कहा। किसानों को उनका हक दिलाने भाजपा हर कदम में अन्नदाताओं के साथ है।
आज धरना प्रदर्शन स्थल में भाजपा कार्यकर्ता बैलगाडी़,ट्रेक्टर आदि में सवार होकर पहुंचे। आड़ावाल धरना कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री किरणदेव ने कहा कि कांग्रेस की झूठी सरकार अब प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय करने में आमदा है। वायदा निभाना तो एक तरफ, सरकार किसानों का धान नहीं खरीद पा रही है। बारदाना तक किसानों को स्वयं खरीदना पड़ रहा है। अन्नदाता किसानों के साथ भाजपा कंधे से कंधा मिलाकर खडी़ है।
भाजपा जिलाअध्यक्ष रुपसिंह मंडावी ने कहा कि किसानों के हक को छिनने वाली कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने का समय आ गया है।किसानों का धान तक यह नाकाम सरकार खरीद नहीं पा रही है। हमारे किसान हताश-परेशान है। मेहनतकश किसान भाई आत्महत्या जैसे कदम उठाने विवश हो रहे है। जनता से किया वायदा तोडऩे वाली कांग्रेस सरकार का चेहरा उजागर हो गया है।
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है,बारदाना भी यह सरकार किसानों को नहीं दे पा रही है। पहले 1 नवंबर से धान खरीदी आरंभ होती थी,भाजपा शासन में कभी भी छग के किसानों को परेशान नहीं होना पडा़,मगर पिछले दो साल में प्रदेश के किसान दुखी व हताश हो चुके है। धान खरीदी का समय एक महीना और बढाय़ा जाये ताकि प्रत्येक किसान के धान का एक एक दाना खरीदा जा सके।
धरना कार्यक्रम को योगेन्द्र पांडे, रामाश्रय सिंह, रजनीश पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, सुब्रतो विश्वास, राजेन्द्र बाजपेयी, दीप्ति पांडे, राजेश शर्मा, बी जयराम, महेश कश्यप, धरमू मंडावी, शिवलाल सेठिया आदि ने भी संबोधित किया।
चार घंटे धरना प्रदर्शन के उपरांत भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा ने किया। धरना में प्रमुख रूप से श्रीनिवास राव मद्दी,अश्विन सरडे, संजय पांडे,आर्येन्द्र आर्य,मनोहर तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव,दयावती देवांगन,भारती श्रीवास्तव, रोशन सिसोदिया,त्रिवेणी रंधारी,अभय दीक्षित, राजपाल कसेर,धनसिंह,निर्मल पाणिग्रही, दिगंबर राव,मनीष पारेख,संतोष त्रिपाठी,राकेश तिवारी,राधेश्याम पन्द्रे,विक्रम सिंह यादव,प्रकाश झा, सुधीर शर्मा,पी विनय आदि मौजूद थे।
6 पंचायतों को मेला एवं खेलकूद स्पर्धा के लिए एक-एक लाख
जगदलपुर, 13 जनवरी। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा के नगरनार क्षेत्र में 9 पंचायतों को विधायक निधि से सामाजिक कार्यों एवं सुख दुख के कार्यों में उपयोग हेतु पानी टैंकर प्रदाय किया।
ग्राम पंचायत धनपूंजी, चोकावाडा, कस्तूरी, उपनपाल, माड़पाल, खूंटपदर, खम्हारगांव, नकटी सेमरा, तुरेनार में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पेयजल टैंकर प्रदाय किये गये।
इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले सामाजिक कार्यों एवं सुख दुख के कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों की बहुप्रतीक्षित मांग को आज पूरा किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत धनपूंजी,चोकावाडा, कस्तूरी उपनपाल,माड़पाल एवं खूंटपदर में मेला मंडई के आयोजन हेतु एक लाख रुपए एवं इन ग्राम पंचायतों में खेल प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु एक लाख की राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमारी भूपेश बघेल की सरकार हर क्षेत्र के विकास हेतु कृत संकल्पित है और इसी कड़ी में आज हम आपके ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर प्रदाय करने एवं मेला मंडई आयोजन और खेल प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु राशि प्रदान करने आए हैं।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान, हेमू उपाध्याय, जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, हेमेश्वरी नाग, ज्योति नायडू, ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, नगरनार सरपंच लैखन बघेल, धनपूंजी सरपंच नीलांबर बघेल, उप सरपंच विजय बिसाई, चोकावाडा सरपंच बैधनाथ नाग, उप सरपंच डमरू धर बघेल, कस्तूरी सरपंच राजेंद्र बघेल, उपसरपंच देवी सिंह राणा, उपनपाल सरपंच कामिनी नागेश, वासूदेव गोयल, मदना नाग, कैलाश नेताम, रायवाली नाग, दशरथ नाग, लैखन गोयल, पुरषोत्तम कश्यप, नकटी सेमरा सरपंच दुशासन नाग, उप सरपंच गोमती भारती सहित तुरेनार के सरपंच उप सरपंच एवं ग्रामीणों सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।