बस्तर
संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन
22-Mar-2021 9:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 22 मार्च । संकुल विश्रामपुरी में शनिवार को किया गया। संकुल 11 प्राथमिक एवं 3 माध्यमिक शाला के शिक्षकों द्वारा टी एल एम सामग्री का प्रदर्शन किया गया, जिसमे हिंदी,गणित,अंग्रेजी, विज्ञान विषय शामिल थे। मेले में संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम धुर्वे, संकुल प्रभारी बलधर भारती, लक्ष्मी कश्यप, मुन्ना कुंजाम , करण ध्रुव, डोमन नेताम, कुलेंद राठौर,कमला दीवान,खेमराज कौशिक,निर्मल भद्रे, पेसानंद भोयर उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


