बस्तर

असम चुनाव, संसदीय सचिव रेखचंद कर रहे प्रचार
22-Mar-2021 9:23 PM
असम चुनाव, संसदीय सचिव रेखचंद कर रहे प्रचार

जगदलपुर, 22 मार्च। असम के चेंगा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 47 के भेला मण्डल 4  के बूथ क्रमांक 1,2,7,8 के बूथ कमेटी की बैठक लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी सकूर अली अहमद के पक्ष में प्रचार कर बहुमत से विजयी बनाने की अपील की गई। साथ ही कांग्रेस कायकताओं को असम चुनाव में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र के 5 गारन्टी कार्यक्रम को घर-घर पहुंचाने का निवेदन किया। पोलिंग एजेंटो को मतदान संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में रेखचन्द जैन(विधायक जगदलपुर), हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकडे, जलन्धर नाग मुख्तार हुसैन, बशीर अली, अलटूट अली, अमज़द अली, हारून अली, सहित बूथ के पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट