दन्तेवाड़ा

नगर में सघन जांच, जगह-जगह बनाए गए चेकिंग प्वाइंट
16-May-2021 9:01 PM
 नगर में सघन जांच, जगह-जगह बनाए गए चेकिंग प्वाइंट

   बसों से आ रहे यात्रियों की भी चेकिंग-कोरोना जांच    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 16 मई। कोरोना संक्रमण के रफ्तार पकडऩे के साथ-साथ पुलिस की लॉकडाउन व मास्क को लेकर भी सख्ती बढ़ती जा रही है। नगर में जगह-जगह चेकिंग प्वांइट बनाकर बेवजह या बिना मास्क पहने निकले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।

एसडीओपी देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी अमित पाटले के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के बचेली नगर में कई जगहों पर चेकिंग प्वांइट बनाये गये हैं, जिसमें बचेली प्रवेश द्वार,  मेन रोड सीडब्ल्यूएस जाने वाली गेट के सामने,  एनएमडीसी प्रवेश द्वार, पुराना मार्केट व नगर के अंदर बनाये गये व बेरिकेटिंग लगाई गई है।

इसके अलावा अब रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व अन्य शहरों से बसों में आ रहे यात्रियों की चेकिंग भी की जा रही है। बस, ई-पास, अन्य राज्य एवं अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से उनका नाम, पता, मोबाईल नंबर एवं पहचान पत्र दर्ज किया जा रहा है। बाहर से आ रहे यात्रियों ने अपनी कोरोना टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखा रहे हंै।  चेकिंग प्वांइट पर मेडिकल टीम मौजूद है, जो कोरोना टेस्ट कर रही है, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिवार सहित होम आईसोलेट किया जा रहा है।

किरंदुल नगर में भी थाना प्रभारी डीके बरूआ व सभी पुलिस जवान लॉकडाउन का पालन कराने में लगे हंै। किरंदुल में चार नंबर पापाचन पेट्रोल पंप, बस स्टेंड, लोडिंग प्लांट प्रवेश द्वार पर चेकिंग प्वांइट बनाकर लोगों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा घर पर रहते हुए स्वयं, अपने परिवार व दूसरो की सुरक्षा सुनिश्चित करने में शासन-प्रशासन का सहयोग करने की समझाइश दी गई। लोगों को आपात जरूरत के बगैर घर से बाहर न निकलने की समझाइश बार-बार दी जा रही है।

कुछ रियायतों के साथ फिर बढ़ा लॉकडाउन

दंतेवाड़ा जिले में कुछ छूट के साथ एक बार फिर लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ गया है। जिसमें कुछ दुकानों को निर्धारित समय तक खोलने की छूट मिली है। इसके तहत किराना दुकान, डेली नीड्स, आटा चक्की, अंडा, मटन, मछली, दूध डेयरी, वाहन मरम्मत, ऑटो पाटर्स, स्टेशनरी, लॉन्ड्री सर्विसेस, आप्टीकल शॉप, निर्माण सामग्री विक्रय करने की दुकानें, कृषि से संबंधित दुकाने, पेंट शॉप आदि दुकानो को सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news