राजनांदगांव

आंशिक छूट से बढ़ा संक्रमण का खतरा, बैंकों-दुकानों में उमड़ रही भीड़
08-May-2021 7:07 PM
  आंशिक छूट से बढ़ा संक्रमण का खतरा, बैंकों-दुकानों में उमड़ रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ चौकी, 8 मई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में महीनेभर में नगर के 8 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि ग्रामीण इलाकों में भी दो दर्जन से अधिक मौतों की खबर है। वहीं लॉकडाउन में आंशिक छूट प्रदान करने से संक्रमण बढऩे का खतरा है। बैंकों के अलावा छूट दिए गए अन्य निजी दुकानों में भीड़ देखी जा रही है।

गुरुवार को नगर के 32 वर्षीय युवा विकास जैन की भिलाई के एक निजी अस्पताल में कोविड से मौत हो गई। विकास जैन 22 अप्रैल को नगर में एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाया गया था। विकास का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार दुर्ग में किया गया। युवा व्यवसायी की असामयिक मौत की सूचना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में बीते माहभर में 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई,  जबकि ग्रामीण इलाकों में भी इस दौर में दो दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु की सूचनाएं है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार माहभर में नगर में संक्रमितों का आंकड़ा 175 प्लस है तो ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या आठ सौ से अधिक पहुंच गई है।

जिला प्रशासन ने 5 मई को आंशिक छूट प्रदान करते ही लॉकडाउन को जारी रखा है, पर राहत प्रदान करने दी गई आंशिक ढील ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पांच मई से बैंकों को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है, लेकिन बैंक खुलने के बाद भीड़ उमडऩे लगी है। लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने एवं अपने को संक्रमण से बचाने में भी सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। बीते दो दिनों से नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा देना बैंक में भीड़ देखी गई। बैंकों के अलावा छूट दिए गए अन्य निजी दुकानों में भीड़ देखी जा रही है।

बीएमओ डॉ. आरआर धुवे ने बताया कि शीर्ष कार्यालय से निर्देश के बाद वैक्सीनेशन का काम बीते दो दिन से रूका हआ है। ब्लॉक में संक्रमितों का आंकड़ा 800 व नगर में यह संख्या 175 तक पहुंच गई है। महामारी की रोकथाम के लिए नागरिकों को प्रोटोकाल का पालन एवं वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news