बलौदा बाजार

टीकाकरण अभियान को युवाओं का मिला साथ, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर रहे हैं शेयर
04-May-2021 5:44 PM
टीकाकरण अभियान को युवाओं का मिला साथ, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर रहे हैं शेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 मई।
जिले में चल रहे 18 से 44 वर्ष के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारी हितग्राहियों के टीकाकरण अभियान को अब युवा समूह एवं युवाओं का भी सहयोग प्रशासन को मिलने लगा है। 
जिले के भाटापारा नगर में अंत्योदय राशन कार्ड धारी हितग्राही टीकाकरण करने के बाद स्वयं अपना वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं।

वीडियो के माध्यम से सभी को टीकाकरण के फायदे एवं अधिक से अधिक पात्रधारी को टीका लगवाने के लिए युवाओं द्वारा अपील की जा रही है। ऐसे ही सदर बाजार भाटापारा नगर के निवासी आशुतोष अवस्थी ने अपना टीकाकरण कराने के बाद वीडियो बनाकर एक अपील संदेश सोशल मीडिया में शेयर किए हैं। 

वीडियो में आशुतोष ने सरकार के द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण अभियान की सराहाना करते हुए टीका को सुरक्षित बताया साथ ही उन्होंने कहा कि आज मैं अपना टीका लगवाया हूँ कल घर के सभी सदस्यों को टीका लगवाऊंगा। 

इसके साथ ही मैं अपना कर्तव्य समझकर आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करूँगा। ऐसे ही नगर के अन्य युवा रूपेन्द्र वैष्णव, कु.राजनंदनी शर्मा,नवीन कुमार, राजेन्द्र,गजेंद्र, कु काजल सहित अन्य युवाओं ने भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में साझाकर  टीकाकरण को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।

कलेक्टर ने दी बधाई 
इस तरह टीकाकरण अभियान को सहयोग प्रदान करने वाले भाटापारा के युवाओं को कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी के सकारात्मक सहयोग से हम निश्चित ही मिलकर कोरोना को हराएंगे। आप सभी सुरक्षित रहकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए अवश्य प्रेरित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news