बस्तर

16 टीकाकरण केंद्रों में हजार लोगों ने लगाया टीका
03-May-2021 6:36 PM
16 टीकाकरण केंद्रों में हजार लोगों ने लगाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 मई । रविवार
को बस्तर जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 1026 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगाया। 
इनमें बकावंड विकासखंड में माध्यमिक शाला राजनगर टीकाकरण केंद्र में 143 और पंचायत भवन कोलावल टीकाकरण केंद्र में 100, जगदलपुर विकासखंड में सामुदायिक भवन नगरनार टीकाकरण केंद्र में 109 और हायर सेकेन्ड्री स्कुल कुरन्दी टीकाकरण केंद्र में 98, बास्तानार विकासखण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कापानार टीकाकरण केंद्र में 3 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़े किलेपाल में 15, बस्तर विकासखंड में प्राथमिक  शासकीय कन्या माध्यमिक शाला बड़े आमाबाल में टीकाकरण केंद्र में 111 और अटल समरसता भवन मधोता टीकाकरण केंद्र में 59 , तोकापाल विकासखंड में उप स्वास्थ्य केन्द्र छापरभानपुरी में 43 और शासकीय मिडिल स्कुल ऐर्राकोट टीकाकरण केंद्र में 21 लोहण्डीगुड़ा विकासखंड में शासकीय अंग्रेजी माध्यम मिडिल स्कूल बड़ेे धाराउर टीकाकरण केंद्र 60 में और प्राथमिक शाला मटनार टीकाकरण केंद्र में 78, दरभा विकासखंड में माध्यमिक शाला कावारास छिन्दवाड़ा टीकाकरण केंद्र में 16 और माध्यमिक शाला मावलीपदर टीकाकरण केंद्र में 67 तथा जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर टीकाकरण केंद्र में 48 और सूर्या कॉलेज टीकाकरण केंद्र में 55 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news