राजनांदगांव

ट्रेलर के पीछे जा घुसी कंटेनर, चालक की मौत
18-Apr-2021 12:52 PM
ट्रेलर के पीछे जा घुसी कंटेनर, चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 अप्रैल। सामने जा रही ट्रेलर को पीछे से कंटेनर वाहन ने तेज रफ्तार से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे कंटेनर का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कंटेनर के चालक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को भाजपा कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे में एक कंटेनर  के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते सामने जा रहे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कंटेनर ट्रेलर के पिछले हिस्से में बुरी तरह जा घुसा। क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कंटेनर को ट्रेलर से अलग किया गया। इस घटना में कंटेनर के ड्राईवर साईड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई।
 
बताया गया कि मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट