दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी द्वारा वाटर स्प्रिंकलर का उद्घाटन
17-Apr-2021 8:25 PM
  एनएमडीसी द्वारा वाटर  स्प्रिंकलर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 अप्रैल। पर्यावरण सुरक्षा के लिए एनएमडीसी द्वारा बीईएमएल वाटर स्प्रिंकलर का उद्घाटन कल किया गया।  

बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स में भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वावधान में आयोजित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 12 से 18 अपै्रल तक मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं पर्यावरण संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

इसी कड़ी में 16 अप्रैल को निक्षेप क्र. 10/11 ए में बीईएमएल वॉटर स्प्रिंकलर का उद्घाटन अधिशासी निदेशक ए.के. प्रजापति के हाथों किया गया। उद्व्घाटन के दौरान एस.एस.एन मूर्ति, महाप्रबंधक (खनन) निक्षेप क्र. 10/11, बी.बी.बी सत्यनारायण, उप-महाप्रबंधक (यंात्रिकी) और एसकेएमएस यूनियन से बलवंत  कौशल (अध्यक्ष),  शंकर राव (सचिव) एवं इटंक से देवाशीष पाल (अध्यक्ष), आशीष यादव (सचिव) श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

खनन संबंधी धूल उत्सर्जन को कम करने के लिए इस वॉटर स्प्रिंकलर की अहम भूमिका रहेगी। यह वॉॅटर स्प्रिंकलर अत्याधुनिक तकनीकी पर काम करता है और इसकी कीमत लगभग 1.57 करोड़ है। यह वॉटर स्प्रिंकलर धूल के कणों को कम करने में कारगर है और इसकी क्षमता 28,000 लीटर है, जिस कारण से यह अधिकतम क्षेत्रों में पानी का छिडक़ाव कर सकता है। अन्य उपकरणों के मुकाबले इस वॉटर स्प्रिंकलर की ईंधन खपत भी काफी कम है एवं यह लंबी अवधि तक प्रयोग में लाया जा सकता है। इसके उपयोग से धूल उत्र्सजन संबंधी प्रदूषण काफी मात्रा में कम हो जाता है। दोनों यूनियन के प्रतिनिधियों ने उपरोक्त वॉटर स्प्रिंकलर के उद्घाटन एवं उसके  कार्य की क्षमता पर हर्ष व्यक्त किया हैै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news