रायपुर

नर्रा स्कूल के बच्चों ने घर बैठे बनाया ऑनलाइन परीक्षा में नकल रोकने वाला सॉफ्टवेयर
17-Apr-2021 5:13 PM
नर्रा स्कूल के बच्चों ने घर बैठे बनाया ऑनलाइन परीक्षा में नकल रोकने वाला सॉफ्टवेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 17 अप्रैल। कोरोना के वजह से स्कूलों में ताले लगे हैं और नर्रा एटीएल के छात्र घर में बैठकर ऑनलाइन मोड से टिंकर फ्रॉम होम की तर्ज पर नई तकनीकी सीख रहे हैं।

शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एटीएल नर्रा की छात्रा हिमांशी देवांगन और यमुना यादव ने ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार के नकल गतिविधियों को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन एग्जाम के दौरान अगर कोई छात्र सवालों को हल करने के लिए मोबाइल या बुक अथवा किसी अन्य व्यक्ति की मदद लेते हुए नकल करने की कोशिश करते हैं तो इस सॉफ्टवेयर की मदद से उन्हें पकड़ा का सकता है। इस से ऑनलाइन एग्जाम भी सही तरीके से करने मदद मिलेगी। छात्राओं के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस  तकनीक का उपयोग करते हुए इंटेल की वैज्ञानिकों की मदद से इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया है। छात्रा हिमांशी और यमुना ने बताया कि ग्रामीण स्कूल में पढ़ते हुए भी ऐसी सुविधाएं और मंच उपलब्ध कराने में विद्यालय के व्याख्याता सुबोध कुमार तिवारी ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news