रायपुर

रायपुर जिले के सभी 417 ग्राम पंचायतों में क्वॉरंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की गई
16-Apr-2021 5:39 PM
रायपुर जिले के सभी 417 ग्राम पंचायतों में क्वॉरंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अप्रैल। रायपुर जिले के चार विकासखंडों के सभी 417 ग्राम पंचायतों में क्वॉरंटाइन सेंटरों की व्यवस्था कर ली गई है। इन कोरेनटाइन सेंटरों में बाहर से आने वाले श्रमिकों तथा नागरिकों के रुकने, ठहरने और आश्रय आदि की व्यवस्था है। यहां उनके लिए पेयजल, सूखा राशन, भवन में बिजली, सुरक्षा, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है।

 कलेक्टर रायपुर डॉ. एस भारतीदासन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने गत दिवस वर्चुअल बैठक लेकर सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे।

अभनपुर जनपद के अंतर्गत 99 ग्राम पंचायतों, तिल्दा जनपद के अंतर्गत 101 ग्राम पंचायतों, आरंग के अंतर्गत 144 और धरसीवा के अंतर्गत  79 कोरेनटाइन सेंटर बनाएं गए हैं। इसी तरह जिले की नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी कोरेनटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news