गरियाबंद

राजिम मेला में संडे रहा फ न डे
08-Mar-2021 6:14 PM
राजिम मेला में संडे रहा फ न डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 मार्च।
राजिम माघी पुन्नी मेला रविवार अपने पूरे रंगत में दिखा। जिधर नजर दौड़ाए उधर भीड़ ही भीड़ दिखी। बेहिसाब भीड़ को देखकर हर कोई कह उठा, ये है राजिम माघी पुन्नी मेला। उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी से प्रारंभ पुन्नी मेला आज रविवार को सुबह 10 बजे से लोगो का आना शुरू हो गया और देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गई। लम्बा चौड़ा वर्गाकार क्षेत्रफल में फैले मेला मे मेलार्थी परिवार सहित तो कोई दोस्तो व सहेलियों के साथ मेला देखने आये हुए थे। दोपहर बाद राजिम पुल में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित होती रही। मौजूद टै्रफिक के जवानों के सुझबुझ ने आवागमन को दूरूस्थ करते रहें। 

मेला मैदान से लेकर महोत्सव मंच, कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, राजीवलोचन मंदिर परिसर, भूतेश्वरनाथ मंदिर, मामा-भांचा मंदिर, बाबा गरीबनाथ मंदिर, कमलक्षेत्र के आराध्य देवी मॉ महामाया मंदिर, पवन दीवान आश्रम, लोमश ऋषि आश्रम, नेहरू घाट, मीना बाजार, मौत का कुॅआ, आकाश झुला, डिस्को झुला, टोरा-टोरा झुला, पानी जहाज के अलावा मनियारी सामानों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ दिन भर बनी रही। इस बार के पुन्नी मेला में ऐसा भीड़ पहली बार देखने को मिला। तकरीबन सात किमी. क्षेत्रफल में फैले इस मेले में ओर से छोर तक सिर्फ मेलार्थी ही रंग-बिंरगे वेशभूषा में दिख रहे थे। वीआईपी मार्ग के अलावा मामा-भांचा मंदिर से लेकर कुलेश्वर नाथ महादेव तक पांव रखने की जगह नहीं थी। वही मीना बाजार में जमकर खरीददारी हुई। वास्तव में संडे फन डे रहा। 

अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ में आये हुए थे और घुम-घुमकर मेले का लुफ्त उठा रहे थे। कुछ परिवार अपने साथ में दाल-चॉवल रोटी ले आए थे वह एक स्थान पर बैठ कर खाने का आनंद उठा रहे थे। पुलिस विभाग के द्वारा पाकिट मारों से बचने तथा बच्चों के जेब में मोबाइल न. रखने की एनांउमेंट में बार-बार किया जा रहा था। राजीवलोचन मंदिर के पास किसी व्यक्ति के पर्स गुमने की जानकारी दी जा रही थी बता दे कि उनके आधारकार्ड मौजूद थे ऐसे ही कई मामले आज देखने को मिली। शाम को गंगा आरती घाट में आरती के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और दिव्य आरती का दिग्दर्शन किया। पश्चात् महोत्सव मंच पर लोकसंस्कृति की सतरंगी छटा देखने पूरा दर्शकदीर्घा खचाखच भरा हुआ था। लोग जैसे ही संगम में पहुंचे लक्ष्मण झूला को आश्चर्य से देख रहे थे। बता दे कि अभी यह झूला पूर्ण नहीं हुआ है निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। रंगरोगन कर इन्हें आकर्षक लुक दिया गया है जो देखते ही बन रही है। कौतुहल वश इनको घंटो निहारते रहते है। संगम में स्नान कुंड बनाया गया है जिसमें दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु डुबकी लगाना नहीं भूलते है। सुबह के अलावा दोपहर तक प्रतिदिन पुण्य स्नान कृत्य किया जा रहा है। आज दोपहर विदेशी सैलानी भी मेले में पहुंचे और साधु-संतों से मिलकर अभिभूत हो गए। उन्होंने बताया कि राजिम मेला वेरी ब्युटीफुल है। इसी तरह न की छत्तीसगढ़ बल्कि दीगर प्रदेशों के भी लोगों ने भी मेले में भ्रमण किया। ज्ञातव्य हो कि शनिवार को राज्यपाल अनुसूइया उइके ने संत-समागम का शुभांरभ किया है तब से भीड़ देखते ही बन रही है। यह मेला 11 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news