रायपुर

सरकार की उपलब्धियां बताने जिले के बाजारों में फोटो प्रदर्शनी-सूचना शिविर
04-Mar-2021 7:24 PM
  सरकार की उपलब्धियां बताने जिले के  बाजारों में फोटो प्रदर्शनी-सूचना शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा कूरा नगर पंचायत से आज प्रारम्भ किया गया।

कलेक्टर एस. भारतीदासन के निर्देश पर जिले के ग्राम पंचायतों में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार का चयन किया गया है। राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

छायाचित्र प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित कार्य, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, सुदूर क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट,नई तहसीलों का गठन, वनोपजों से मिल रहा अच्छा दाम, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। इसी तरह आडियो-वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जा रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news